बरेली में एक 26 साल की महिला के साथ गैंगरेप हुआ। आरोप है कि युवक ने खुद की पहचान छिपाकर महिला को अपने प्रेमजाल में फंसाया। मांग में सिंदूर भरकर झूठी शादी रचाई। महिला ने बताया, आरोपी ने अपने गांव में ले जाकर धर्म परिवर्तन कराया। गोमांस खिलाया। इसके बाद कई लड़कों से रेप कराया। पीड़ित कोलकाता की रहने वाली है। महिला किसी तरह आरोपी के चंगुल से छूटकर बुधवार को थाने पहुंची। पुलिस ने केस दर्ज किया है। आरोपी फरार है। उसकी तलाश की जा रही है। हिंदू संगठनों ने आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर हंगामा किया। उनका आरोप है कि आरोपी के कनेक्शन बलरामपुर के धर्मांतरण के मास्टरमाइंड जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा से हो सकते हैं। इसकी तह तक जाकर जांच की जानी चाहिए। अब विस्तार से पढ़िए मांग भरकर बोला- आज से तुम मेरी पत्नी कोलकाता में हुगली जिले में साहेब बगान की रहने वाली महिला ने बताया, उसका दो वर्ष पहले अपने पति से तलाक हो चुका है। उसकी एक 5 साल की बेटी है। परिवार में कोई भी नहीं है। एक साल पहले वह काम की तलाश में उत्तराखंड के रुद्रपुर आई थी। यहां कुछ समय एक कंपनी में जॉब की। इसी बीच इंस्टाग्राम पर उसकी बातचीत एक युवक से होने लगी। युवक ने अपना नाम राजवीर बताया। उसने कहा कि वह उससे बहुत मोहब्बत करता है। महिला ने उस पर भरोसा किया। जिसके बाद आरोपी ने शादी का झांसा देकर उससे संबंध बनाए। जब उसने शादी की बात की तो उसने मांग भर दी और कहा, “आज से तुम मेरी पत्नी हो गईं।” गांव जाने पर मुस्लिम होने का पता चला
महिला ने बताया, 9 महीने पहले नवंबर 2024 में आरोपी राजवीर मुझे अपने गांव ले गया। उसका गांव बरेली के बहेड़ी थाना क्षेत्र के मंडनपुर शुमाली में है। तब पता चला कि जिसे वह हिंदू समझ रही थी, वह मुसलमान है। उसका नाम बख्तावर है। इसके बाद जब उसने वहां से भागने की कोशिश की तो उसे बंधक बना लिया गया। उसका मोबाइल भी छीन लिया गया। महिला ने कहा, इसके बाद तो उन लोगों ने मेरी जिंदगी नर्क से भी बदतर बना दी। मुझे नशे की गोलियां दी जाने लगीं। हमसे घर का पूरा काम कराया जाने लगा। हर रोज लड़कों को बुलाकर कराने लगा रेप
महिला ने बताया, मुझे उसके घर पहुंचे एक माह भी नहीं बीता था कि बख्तावर अपने घर पर अन्य मुस्लिम लड़कों को बुलाने लगा। फिर वह लड़के मेरा जबरन मेरा रेप करते थे। उसने इसे धंधा बना लिया था। बख्तावर देह व्यापार कराने लगा। रोज नए-नए लड़के आते थे और मेरे साथ जबरन रेप करते थे। कभी- कभी तो एक साथ कई मुस्लिम लड़के मुझे अपनी हवस का शिकार बनाते थे। मैं जब उनसे रहम की भीख मांगती थी तो वे लोग भी मुझे पीटते थे। जबरन कराया गर्भपात, युवती बोली जान का खतरा
महिला ने आरोप लगाया, जब वह प्रेग्नेंट हो गई तो बख्तावर और उसके परिवार वालों ने बहेड़ी के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में ले जाकर जबरन अबॉर्शन करवा दिया। विरोध करने पर बहुत पीटा। पेट पर लातें मारी गईं। बख्तावर ने धमकी दी, “अगर तू प्रेग्नेंट रहेगी तो मेरे धंधे का क्या होगा? लोग तेरे साथ संबंध नहीं बना पाएंगे।” पीड़िता ने बताया कि बख्तावर का पूरा परिवार दबंग किस्म का है। बख्तावर के भाई ने धमकी दी है कि “मैं तुझे जान से मार दूंगा।” युवती का कहना है कि आरोपियों से उसकी जान को भी खतरा है। मुझे जबरन गोमांस खिलाया गया महिला ने पुलिस को बताया कि उसे कई बार जबरन गोमांस खिलाया गया। जब-जब वह मना करती थी तो बख्तावर, उसका भाई और मां समेत पूरा परिवार पीटता था। मैंने उनसे कहा, मैं हिंदू हूं, हमारे घर में गाय की पूजा होती है। गाय को हम माता मानते हैं, इसलिए हम गोमांस नहीं खा सकते।” जिस पर पूरा परिवार उसके मुंह में जबरन गोमांस मुंह पकड़कर ठूंस देता था। इसके साथ ही हमसे पूरे घर का काम करवाया जाता था। पांच दिन पहले घर से हुई फरार
पीड़ित ने बताया, 18 जुलाई को उसके घर में कोई नहीं था। तभी वह मौका पाकर घर से फरार हो गई। इसके बाद मैं सीधे भागकर रुद्रपुर पहुंची। वहां मैंने अपनी दोस्त काजल से पूरी बताई। इसके बाद उसने अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रदेश प्रचारक राजकमल सिंह से मुलाकात कराई। इसके बाद हम लोग उसी दिन वापस बरेली में बहेड़ी थाने पहुंचे। यहां पर हम लोगों ने पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने उस दिन जांच करने की बात कही थी। आज बुधवार को हम लोग फिर से थाने पहुंचे तब मुकदमा दर्ज किया गया है। छांगुर बाबा गैंग से हो सकते हैं आरोपी के संबंध अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रदेश प्रचारक राजकमल सिंह ने आरोपी के संबंध छांगुर बाबा से जुड़े बताए हैं। उनका कहना है कि आरोपियों को पुलिस जल्द से जल्द गिरफ्तार करे, ताकि और भी खुलासे हो सके। उन्होंने कहा कि हो सकता है आरोपी ने हिंदू बनकर और भी लड़कियों को फंसाकर उनका जबरन धर्मांतरण कराया हो। पीड़िता की तहरीर पर एफआईआर दर्ज, आरोपी फरार
सीओ बहेड़ी अरुण कुमार ने बताया, पीड़िता की तहरीर पर बहेड़ी थाने में आरोपी बख्तावर, उसके भाई ताजवर और उनकी मां के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। इसमें जबरन धर्मांतरण, गोमांस खिलाने, लव जिहाद, रेप, मारपीट की धाराएं लगाई गई हैं। आरोपी के घर में भी दबिश दी गई है। लेकिन आरोपी का पूरा परिवार घर पर ताला डालकर फरार हो गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। —————– ये खबर भी पढ़िए LIVE-गोरखपुर में 600 ट्रेनी महिला सिपाही रोते-चिल्लाते बाहर आईं:एक बोली- ट्रेनिंग सेंटर के बाथरूम में कैमरे लगे, ADG-SSP पहुंचे; PTI सस्पेंड गोरखपुर में ट्रेनी महिला सिपाहियों ने बुधवार सुबह 8 बजे हंगामा कर दिया। 600 महिला सिपाही रोती- चिल्लाती ट्रेनिंग सेंटर से बाहर आ गईं। महिला सिपाहियों ने ट्रेनिंग सेंटर की व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े किए। एक सिपाही ने कहा- ट्रेनिंग सेंटर के बाथरूम में कैमरे लगे हैं। हमारे वीडियो बन गए। क्या उनको वापस किया जाएगा? अब क्या होगा? कल कुछ अफसर आए थे, वह खरी-खोरी सुनाकर चले गए। पूरी खबर पढ़िए
महिला ने बताया, 9 महीने पहले नवंबर 2024 में आरोपी राजवीर मुझे अपने गांव ले गया। उसका गांव बरेली के बहेड़ी थाना क्षेत्र के मंडनपुर शुमाली में है। तब पता चला कि जिसे वह हिंदू समझ रही थी, वह मुसलमान है। उसका नाम बख्तावर है। इसके बाद जब उसने वहां से भागने की कोशिश की तो उसे बंधक बना लिया गया। उसका मोबाइल भी छीन लिया गया। महिला ने कहा, इसके बाद तो उन लोगों ने मेरी जिंदगी नर्क से भी बदतर बना दी। मुझे नशे की गोलियां दी जाने लगीं। हमसे घर का पूरा काम कराया जाने लगा। हर रोज लड़कों को बुलाकर कराने लगा रेप
महिला ने बताया, मुझे उसके घर पहुंचे एक माह भी नहीं बीता था कि बख्तावर अपने घर पर अन्य मुस्लिम लड़कों को बुलाने लगा। फिर वह लड़के मेरा जबरन मेरा रेप करते थे। उसने इसे धंधा बना लिया था। बख्तावर देह व्यापार कराने लगा। रोज नए-नए लड़के आते थे और मेरे साथ जबरन रेप करते थे। कभी- कभी तो एक साथ कई मुस्लिम लड़के मुझे अपनी हवस का शिकार बनाते थे। मैं जब उनसे रहम की भीख मांगती थी तो वे लोग भी मुझे पीटते थे। जबरन कराया गर्भपात, युवती बोली जान का खतरा
महिला ने आरोप लगाया, जब वह प्रेग्नेंट हो गई तो बख्तावर और उसके परिवार वालों ने बहेड़ी के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में ले जाकर जबरन अबॉर्शन करवा दिया। विरोध करने पर बहुत पीटा। पेट पर लातें मारी गईं। बख्तावर ने धमकी दी, “अगर तू प्रेग्नेंट रहेगी तो मेरे धंधे का क्या होगा? लोग तेरे साथ संबंध नहीं बना पाएंगे।” पीड़िता ने बताया कि बख्तावर का पूरा परिवार दबंग किस्म का है। बख्तावर के भाई ने धमकी दी है कि “मैं तुझे जान से मार दूंगा।” युवती का कहना है कि आरोपियों से उसकी जान को भी खतरा है। मुझे जबरन गोमांस खिलाया गया महिला ने पुलिस को बताया कि उसे कई बार जबरन गोमांस खिलाया गया। जब-जब वह मना करती थी तो बख्तावर, उसका भाई और मां समेत पूरा परिवार पीटता था। मैंने उनसे कहा, मैं हिंदू हूं, हमारे घर में गाय की पूजा होती है। गाय को हम माता मानते हैं, इसलिए हम गोमांस नहीं खा सकते।” जिस पर पूरा परिवार उसके मुंह में जबरन गोमांस मुंह पकड़कर ठूंस देता था। इसके साथ ही हमसे पूरे घर का काम करवाया जाता था। पांच दिन पहले घर से हुई फरार
पीड़ित ने बताया, 18 जुलाई को उसके घर में कोई नहीं था। तभी वह मौका पाकर घर से फरार हो गई। इसके बाद मैं सीधे भागकर रुद्रपुर पहुंची। वहां मैंने अपनी दोस्त काजल से पूरी बताई। इसके बाद उसने अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रदेश प्रचारक राजकमल सिंह से मुलाकात कराई। इसके बाद हम लोग उसी दिन वापस बरेली में बहेड़ी थाने पहुंचे। यहां पर हम लोगों ने पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने उस दिन जांच करने की बात कही थी। आज बुधवार को हम लोग फिर से थाने पहुंचे तब मुकदमा दर्ज किया गया है। छांगुर बाबा गैंग से हो सकते हैं आरोपी के संबंध अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रदेश प्रचारक राजकमल सिंह ने आरोपी के संबंध छांगुर बाबा से जुड़े बताए हैं। उनका कहना है कि आरोपियों को पुलिस जल्द से जल्द गिरफ्तार करे, ताकि और भी खुलासे हो सके। उन्होंने कहा कि हो सकता है आरोपी ने हिंदू बनकर और भी लड़कियों को फंसाकर उनका जबरन धर्मांतरण कराया हो। पीड़िता की तहरीर पर एफआईआर दर्ज, आरोपी फरार
सीओ बहेड़ी अरुण कुमार ने बताया, पीड़िता की तहरीर पर बहेड़ी थाने में आरोपी बख्तावर, उसके भाई ताजवर और उनकी मां के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। इसमें जबरन धर्मांतरण, गोमांस खिलाने, लव जिहाद, रेप, मारपीट की धाराएं लगाई गई हैं। आरोपी के घर में भी दबिश दी गई है। लेकिन आरोपी का पूरा परिवार घर पर ताला डालकर फरार हो गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। —————– ये खबर भी पढ़िए LIVE-गोरखपुर में 600 ट्रेनी महिला सिपाही रोते-चिल्लाते बाहर आईं:एक बोली- ट्रेनिंग सेंटर के बाथरूम में कैमरे लगे, ADG-SSP पहुंचे; PTI सस्पेंड गोरखपुर में ट्रेनी महिला सिपाहियों ने बुधवार सुबह 8 बजे हंगामा कर दिया। 600 महिला सिपाही रोती- चिल्लाती ट्रेनिंग सेंटर से बाहर आ गईं। महिला सिपाहियों ने ट्रेनिंग सेंटर की व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े किए। एक सिपाही ने कहा- ट्रेनिंग सेंटर के बाथरूम में कैमरे लगे हैं। हमारे वीडियो बन गए। क्या उनको वापस किया जाएगा? अब क्या होगा? कल कुछ अफसर आए थे, वह खरी-खोरी सुनाकर चले गए। पूरी खबर पढ़िए