बरेली में मिशन-2027 लिखने पर सिपाही सस्पेंड:मोहम्मद साहिब ने खुद को जननायक बताया, SSP का एक्शन

बरेली में फेसबुक पर अपनी तस्वीरों पर ‘मिशन 2027’ लिखने वाले सिपाही मोहम्मद साहिब को निलंबित कर दिया गया है। SSP अनुराग आर्य ने उनके खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सिपाही की पोस्ट से यूपी पुलिस की गरिमा को ठेस पहुंची है। SSP ने बताया कि यह सोशल मीडिया पॉलिसी-2023 का उल्लंघन है, इसलिए सिपाही को सस्पेंड किया गया है। यह भी जांच होगी कि उसकी पोस्ट का उद्देश्य क्या था और क्या वे किसी राजनीतिक मंशा से की गई थीं।
खुद को दार्शनिक और समाज सुधारक बताता था
सिपाही मोहम्मद आकिब फेसबुक पर ‘Sir Aqib Pasha’ नाम से सक्रिय था। पुलिस के मुताबिक, वह वहां लगातार अपनी तस्वीरें पोस्ट कर रहा था, जिनमें उसने खुद को लेखक, दार्शनिक और समाज सुधारक बताया था। कई पोस्ट पर उसने ‘मिशन 2027’ लिखा था। उसके अकाउंट से महिलाओं पर कटाक्ष करती एक आपत्तिजनक पोस्ट भी साझा की गई थी। पोस्ट वायरल होने पर SSP ने संज्ञान लिया और मंगलवार को उसके खिलाफ कार्रवाई की। SSP बोले- अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं
SSP अनुराग आर्य ने कहा, ‘पुलिस कर्मियों को किसी भी राजनीतिक या प्रचारात्मक गतिविधि से दूर रहना चाहिए। अनुशासनहीनता और सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक व्यवहार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यूपी पुलिस की सोशल मीडिया पॉलिसी-2023 के तहत कोई भी पुलिसकर्मी बिना अनुमति ऐसी पोस्ट नहीं कर सकता, जिससे पुलिस की साख या निष्पक्षता पर सवाल उठें। इसी आधार पर सिपाही के खिलाफ कार्रवाई की गई है।’ …………………… ये खबर भी पढ़ें… प्रेमी-प्रेमिका ट्रेन के सामने कूदे, एक साथ चिताएं जली; युवती 100 मीटर घसीटती गई, पूरी बॉडी न्यूड; प्रेमी इंजन से टकराकर 20 फीट दूर गिरा गोरखपुर में प्रेमी-प्रेमिका जीवन भर एक साथ रहना चाहते थे। जबकि दोनों के परिवार के लोग हर हाल में दोनों को अलग करता चाहते थे। दोनों ने परिवार से मिन्नत करते हुए कहा था कि हमलोग अलग होकर जिंदा नहीं रह पाएंगे। लेकिन परिवार फिल्मी डायलॉग समझकर उनकी बातों को इग्नोर कर दिया था। पढ़िए पूरी खबर