बरेली में विदेशी युवती को जमीन पर गिराकर पीटा:खंभे से बांधकर भी मारा, हाथ जोड़कर बोली-मैं चोर नहीं हूं, पुलिस को बुलाओ

बरेली में एक विदेशी युवती को चोर समझकर भीड़ ने पकड़ लिया। उसे बाल पकड़कर जमीन पर घसीटा। फिर बेरहमी से पीटा। उसे खंभे में बांधकर भी मारा। युवती लोगों से गुहार लगाती रही, लेकिन उसपर किसी को तरस नहीं आया। वह कहती रही- मैं चोर नहीं हूं। कोई पुलिस को बुलाओ। यहां मैं अपने फ्रेंड से मिलने आई हूं। तभी किसी ने पुलिस को फोन करके घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती को भीड़ से बचाया। फिर अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने 4 लोगों को हिरासत में लिया है। लड़की नेपाल की रहने वाली है, नोएडा में रहकर पढ़ाई करती है। मामला किला थाना क्षेत्र के स्वाले नगर का है। जिले में ड्रोन चोर की दहशत बरकरार है। इस वजह से लगातार ऐसे मामले सामने आ रहे हैं। पहले देखिए 3 तस्वीरें… अब पढ़िए पूरा मामला… मामला किला थाना क्षेत्र के स्वाले नगर का है। युवती शुक्रवार को अपने दो दोस्त से मिलने बरेली के किला थाना क्षेत्र स्थित बारादरी मोहल्ले आई थी। रात में घर की छत पर खड़ी थी। इसी दौरान सड़क पर टहल रहे कुछ लोग चोर-चोर करके शोर मचाने लगे। युवती भीड़ के शोर से डरकर छत से कूद गई। कूदने की वजह से उसका एक पैर टूट गया। इसके बाद भी भीड़ ने उसे बेरहमी से पीटा। इस पूरी घटना का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। युवती कहती रही, पुलिस को बुला दो
मोहल्ले के युवक अरुण सैनी ने बताया कि युवती लोगों से बार-बार रहम की भीख मांगती रही। वह कह रही थी कि मैं चोर नहीं हूं। लेकिन मोहल्ले वाले उसे लगातार पीटते रहे। बाल पकड़कर उसे जमीन पर घसीटा। युवती कहती रही कि पुलिस को बुला दो, लेकिन मुझे मत मारो। स्थानीय लोग इतने गुस्से में थे कि युवती के हाथ-पैर तोड़ने की बातें कह रहे थे। युवती डरी-सहमी हाथ जोड़कर रोती-चिल्लाती रही। जब पुलिस आई, तब उसकी जान बची। पहले हो चुकी पीट-पीटकर हत्या
शहर में पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद ड्रोन चोर की दहशत थम नहीं रही है। शक के चलते लगातार ऐसे मामले सामने आ रहे हैं। भोजीपुरा में एक युवक को चोर समझकर ग्रामीणों ने पीट-पीटकर मार डाला था। उस मामले में पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जबकि अन्य की तलाश जारी है। रातभर जाग रहे लोग, डर में जी रहे मोहल्ले वाले
ड्रोन चोर का खौफ इस कदर है कि स्वाले नगर में लोग रातभर जागकर गश्त कर रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में चोरी की घटनाएं बढ़ी हैं। इसलिए सभी रात में जागकर घरों की रखवाली कर रहे हैं। इसी दौरान बीती रात एक अनजान युवती मोहल्ले में दिखी तो लोगों ने उसे पीट दिया। SSP अनुराग आर्य की अपील- ड्रोन चोर सिर्फ अफवाह, न घबराएं
एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया- पुलिस वीडियो के आधार पर मारपीट करने वालों की तलाश कर रही है। ड्रोन चोर सिर्फ अफवाह है। डरने की कोई जरूरत नहीं है। अगर कोई झूठी जानकारी फैलाएगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। पुलिस रात की गश्त बढ़ा रही है। गांव और मोहल्लों में जाकर लोगों को समझाया जा रहा है और सोशल मीडिया के जरिए भी लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है। अब पुलिस ने ड्रोन चोर की झूठी अफवाह फैलाने वालों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। हाफिजगंज थाने में एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जिसने झूठी अफवाह फैलाई थी। इसके अलावा सोशल मीडिया पर जगह-जगह से फर्जी सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहे हैं, जिनमें कुछ लोगों को चोर बताकर प्रचारित किया जा रहा है। …………………… ये खबर भी पढ़िए- मोदी जिस दालमंडी प्रोजेक्ट को लॉन्च कर रहे, उसे जानिए:बाबा विश्वनाथ पहुंचने का तीसरा रूट डेवलप हो रहा, काशी की मॉडल रोड होगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी में दालमंडी प्रोजेक्ट की आधारशिला रखेंगे। यह उन 52 प्रोजेक्ट में से एक है, जिनका पीएम लोकार्पण-शिलान्यास कर रहे हैं। दालमंडी प्रोजेक्ट में काशी विश्वनाथ के गेट नंबर 4 तक पहुंचने वाली एक सड़क को चौड़ा किया जाएगा। पढ़ें पूरी खबर