मुरादाबाद में ऑनर किलिंग की घटना सामने आई है। एक टीचर और उसके प्रेमी की 3 भाइयों ने मिलकर हत्या कर दी। दोनों की लाश गांव के मंदिर के पीछे खेत में दफना दीं। पुलिस ने बुधवार रात मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में दोनों शव बाहर निकलवाए। इसके बाद उन्हें पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। मामला अलग-अलग समुदाय का है। पुलिस ने प्रेमी के पिता की शिकायत पर टीचर के भाइयों के खिलाफ FIR दर्ज की है। दो भाइयों को हिरासत में लिया गया है। घटना मुरादाबाद के पाकबड़ा थाना क्षेत्र की है। अब पढ़िए पूरा मामला उमरी सब्जीपुर गांव में काजल रहती थी। काजल पढ़ाई कर रही थी, साथ ही एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ाती भी थी। उसका गांव के ही अरमान के साथ पिछले दो साल से अफेयर चल रहा था। 18 जनवरी (रविवार) की रात अरमान अपनी प्रेमिका काजल से मिलने उसके घर पहुंच गया। वहां काजल के घरवालों ने दोनों को एक साथ देख लिया। गुस्से में आकर घरवालों ने अरमान और काजल को पकड़ लिया। फिर दोनों की बेरहमी से हत्या कर दी। इसके बाद सबूत मिटाने के उद्देश्य से दोनों के शवों को गांव से दूर गागन नदी के किनारे नीम करोली बाबा मंदिर के पास ले गए। फिर वहां गड्ढा खोद कर जमीन में दफन कर दिए। पुलिस ने घरवालों की बातों को अनसुना किया
उधर, अरमान के घरवाले पिछले तीन दिनों से उसकी तलाश में थाने के चक्कर काट रहे थे। घरवालों का आरोप है कि उन्होंने पुलिस को अनहोनी की आशंका जताते हुए शिकायत भी की। लेकिन, पुलिस ने उनकी बातों को अनसुना कर दिया। पुलिस की इसी टालमटोल की वजह से तीन दिनों तक आरोपियों को सबूत छिपाने का मौका मिला। शक के आधार पर युवती के भाइयों को उठाया
SSP सतपाल अंतिल ने बताया- युवक और युवती आपस में परिचित थे। गहराई से पड़ताल करने के बाद युवती के भाइयों पर हमें शक हुआ। पुलिस ने युवती के दो भाइयों को हिरासत लेकर सख्ती से पूछताछ की, तो उन्होंने जुर्म कबूल कर लिया। बताया कि उन्होंने अपनी बहन और उसके प्रेमी की हत्या कर दी है। दोनों का शव मंदिर के पीछे एक खेत में दबा दिया है। नीम करौली मंदिर के पीछे मिले दोनों शव
बुधवार को एसपी क्राइम, थाना कटघर, थाना मझोला, थाना मुगलपुरा और थाना मुंडा पांडे की पुलिस फोर्स ने पाकबड़ा पुलिस के साथ मिलकर गागन किनारे खुदाई शुरू कराई। घंटों की मशक्कत के बाद अरमान और काजल के शव नीम करौली मंदिर के पास गड्ढे से निकाले गए। इसका पता चलते ही मौके पर दोनों समुदाय के लोगों की भीड़ जमा होने लगी। इसको देखते हुए सीओ सिविल लाइन में मौके अतिरिक्त पुलिस के अलावा पीएसी को बुला ली। फिर दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के भेज दिया। ग्राम प्रधान बबलू सैनी ने बताया- हमें पता नहीं कि दोनों का अफेयर कितने दिनों से चल रहा था?l अभी शाम को पुलिस के जरिए पता चला है कि मृतक लड़के के घरवालों की तरफ से शिकायत भी दी गई थी l छानबीन से पता चला है कि दोनों का मर्डर कर दिया गया l —————— ये खबर भी पढ़ें…. तलाक विवाद के बाद अपर्णा मीटिंग में नहीं पहुंचीं:महिला आयोग की अध्यक्ष बोलीं- मदद मांगेंगी, तो बात करेंगे अपर्णा और प्रतीक यादव के तलाक का मामला उनका निजी है। अपर्णा पढ़ी-लिखी और समझदार महिला हैं। वह अपने निजी मामले को संभाल लेंगी। अगर राज्य महिला आयोग से शिकायत या मदद मांगी जाएगी तो बात की जाएगी। पढ़ें पूरी खबर…
उधर, अरमान के घरवाले पिछले तीन दिनों से उसकी तलाश में थाने के चक्कर काट रहे थे। घरवालों का आरोप है कि उन्होंने पुलिस को अनहोनी की आशंका जताते हुए शिकायत भी की। लेकिन, पुलिस ने उनकी बातों को अनसुना कर दिया। पुलिस की इसी टालमटोल की वजह से तीन दिनों तक आरोपियों को सबूत छिपाने का मौका मिला। शक के आधार पर युवती के भाइयों को उठाया
SSP सतपाल अंतिल ने बताया- युवक और युवती आपस में परिचित थे। गहराई से पड़ताल करने के बाद युवती के भाइयों पर हमें शक हुआ। पुलिस ने युवती के दो भाइयों को हिरासत लेकर सख्ती से पूछताछ की, तो उन्होंने जुर्म कबूल कर लिया। बताया कि उन्होंने अपनी बहन और उसके प्रेमी की हत्या कर दी है। दोनों का शव मंदिर के पीछे एक खेत में दबा दिया है। नीम करौली मंदिर के पीछे मिले दोनों शव
बुधवार को एसपी क्राइम, थाना कटघर, थाना मझोला, थाना मुगलपुरा और थाना मुंडा पांडे की पुलिस फोर्स ने पाकबड़ा पुलिस के साथ मिलकर गागन किनारे खुदाई शुरू कराई। घंटों की मशक्कत के बाद अरमान और काजल के शव नीम करौली मंदिर के पास गड्ढे से निकाले गए। इसका पता चलते ही मौके पर दोनों समुदाय के लोगों की भीड़ जमा होने लगी। इसको देखते हुए सीओ सिविल लाइन में मौके अतिरिक्त पुलिस के अलावा पीएसी को बुला ली। फिर दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के भेज दिया। ग्राम प्रधान बबलू सैनी ने बताया- हमें पता नहीं कि दोनों का अफेयर कितने दिनों से चल रहा था?l अभी शाम को पुलिस के जरिए पता चला है कि मृतक लड़के के घरवालों की तरफ से शिकायत भी दी गई थी l छानबीन से पता चला है कि दोनों का मर्डर कर दिया गया l —————— ये खबर भी पढ़ें…. तलाक विवाद के बाद अपर्णा मीटिंग में नहीं पहुंचीं:महिला आयोग की अध्यक्ष बोलीं- मदद मांगेंगी, तो बात करेंगे अपर्णा और प्रतीक यादव के तलाक का मामला उनका निजी है। अपर्णा पढ़ी-लिखी और समझदार महिला हैं। वह अपने निजी मामले को संभाल लेंगी। अगर राज्य महिला आयोग से शिकायत या मदद मांगी जाएगी तो बात की जाएगी। पढ़ें पूरी खबर…