बहराइच में एक आदमखोर नर भेड़िए की रविवार को मौत हो गई है। भेड़िए की मौत कैसे हुई, इस पर वन विभाग के दो अफसरों ने दो बड़े दावे किए। रेंजर का दावा है कि टीम ने भेड़िए को मुठभेड़ में मार गिराया है। उसे गोली मारी गई है। वहीं, डीएफओ ने कहा, भेड़िया खेत में मृत मिला है। उसके शरीर पर कोई निशान नहीं हैं। वन विभाग ने मृत भेड़िए की कोई फोटो भी सार्वजनिक नहीं की है। फिलहाल, भेड़िए के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने पर मौत के कारणों का सही पता चल सकेगा। सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार को बहराइच में थे। उन्होंने कहा था, कोशिश की जाए कि भेड़िया पकड़ा जाए। यदि वह पकड़ लिया जाता है तो ठीक, वरना वन विभाग की टीम शूटर बुलाकर उसे मारने की कार्रवाई करे। उससे लोगों को मुक्ति मिलनी चाहिए। दरअसल, कैसरगंज तहसील के फखरपुर ब्लॉक में 9 सितंबर से आदमखोर भेड़ियों ने आतंक मचा रखा है। अब तक इन हमलों में 4 मासूमों की जान जा चुकी है, जबकि 10 से ज्यादा बच्चे घायल हैं। अब विस्तार से पढ़िए… वन विभाग के मुताबिक, कैसरगंज इलाके में आदमखोर भेड़िए का आतंक है। इसे पकड़ने के लिए 21 टास्क फोर्स टीमें तैनात हैं। ड्रोन से निगरानी हो रही है। रविवार शाम रोहित पुरवा गांव में ग्रामीण और वन विभाग की टीम भेड़िए की तलाश कर रही थी। इसी दौरान खेत के किनारे एक भेड़िया दिखाई पड़ा। पहले उसे पकड़ने का प्रयास किया गया, लेकिन असफल रहने पर उसे गोली मार दी गई। रेंजर ओंकार यादव ने बताया- वन टीम को रविवार को एक भेड़िए को मार गिराने की सफलता मिली है। मरने वाला भेड़िया नर है। मादा भेड़िए को भी पकड़ने के लिए टीमें लगातार प्रयासरत हैं। हालांकि प्रभागीय वनाधिकारी (DFO) राम सिंह यादव ने रेंजर से अलग बयान दिया। उन्होंने कहा, देर शाम एक नर भेड़िए का शव मिला है, लेकिन उसके शरीर पर चोट या जख्म का कोई निशान नहीं हैं। पोस्टमॉर्टम कराने के बाद ही भेड़िए की मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा। सीएम बोले- मुझे हेलिकॉप्टर से दो वन्य जीव दिखे
सीएम योगी ने शनिवार को कैसरगंज के मंझारा तौकली ग्राम में चार मासूमों के परिजनों व 16 घायलों से मुलाकात की। कच्चे घरों को पक्का करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा, इस साल कैसरगंज क्षेत्र में भेड़िया के हमले में चार मासूमों की मौत अत्यंत दुखद है। हमारी सरकार पीड़ितों के साथ खड़ी हुई है। सीएम से मिलने के बाद मृतक बच्चे अंकेश की मां अनीता अपने बेटे को याद कर रोने लगीं। उन्हें सीएम ने फलों की पोटली दी और सांत्वना देकर ढांढस बंधाया। सीएम ने कहा- मुझे भी हेलिकॉप्टर से आते समय दो वन्य जीव दिखाई पड़े। ये सियार या भेड़िया भी हो सकते हैं। आप लोग बहुत सतर्क रहें। उन्होंने लोगों से कहा- भेड़िया जैसे खतरनाक वन्यजीव नदियों के पास झाड़ियों में रहते हैं, जब नदियों का जलस्तर बढ़ता है तो ये निकलकर आबादी में पहुंच जाते हैं। इनसे बहुत सावधान रहने की जरूरत है। हम सरकार की तरफ से मृतकों के परिवार वालों को 5 लाख की मदद देने आए हैं। 2024 में भेड़िए के हमले में 9 बच्चों की जान गई थी
बता दें कि 2024 में महसी तहसील के मक्का पुरवा, नकवा, कुलैला, हिंद सिंह, सिसैया चूड़ामणि गांव में भेड़ियों ने 9 बच्चों को मार डाला था। 25 से ज्यादा घायल हो गए थे। वन विभाग ने महीनों अभियान चलाकर भेड़ियों को पकड़ा था। ———————– ये खबर भी पढ़ें… योगी बोले- बिना मांगे जहन्नुम का टिकट करा देंगे:लातों के भूत बातों से नहीं मानते; दुस्साहस करोगे तो बरेली जैसा पिटोगे बरेली में जुमे पर ‘आई लव मोहम्मद’ को लेकर हुए बवाल पर सीएम योगी ने कहा- अराजकता कतई स्वीकार नहीं है। बिना मांगे जहन्नुम का टिकट कटवा देंगे। लातों के भूत बातों से नहीं मानते। इनको लगता है कि सरकार अब भी झुककर काम करेगी, लेकिन अब दुस्साहस करोगे तो वैसे ही पिटोगे, जैसे बरेली में पीटे गए। पढ़ें पूरी खबर…
सीएम योगी ने शनिवार को कैसरगंज के मंझारा तौकली ग्राम में चार मासूमों के परिजनों व 16 घायलों से मुलाकात की। कच्चे घरों को पक्का करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा, इस साल कैसरगंज क्षेत्र में भेड़िया के हमले में चार मासूमों की मौत अत्यंत दुखद है। हमारी सरकार पीड़ितों के साथ खड़ी हुई है। सीएम से मिलने के बाद मृतक बच्चे अंकेश की मां अनीता अपने बेटे को याद कर रोने लगीं। उन्हें सीएम ने फलों की पोटली दी और सांत्वना देकर ढांढस बंधाया। सीएम ने कहा- मुझे भी हेलिकॉप्टर से आते समय दो वन्य जीव दिखाई पड़े। ये सियार या भेड़िया भी हो सकते हैं। आप लोग बहुत सतर्क रहें। उन्होंने लोगों से कहा- भेड़िया जैसे खतरनाक वन्यजीव नदियों के पास झाड़ियों में रहते हैं, जब नदियों का जलस्तर बढ़ता है तो ये निकलकर आबादी में पहुंच जाते हैं। इनसे बहुत सावधान रहने की जरूरत है। हम सरकार की तरफ से मृतकों के परिवार वालों को 5 लाख की मदद देने आए हैं। 2024 में भेड़िए के हमले में 9 बच्चों की जान गई थी
बता दें कि 2024 में महसी तहसील के मक्का पुरवा, नकवा, कुलैला, हिंद सिंह, सिसैया चूड़ामणि गांव में भेड़ियों ने 9 बच्चों को मार डाला था। 25 से ज्यादा घायल हो गए थे। वन विभाग ने महीनों अभियान चलाकर भेड़ियों को पकड़ा था। ———————– ये खबर भी पढ़ें… योगी बोले- बिना मांगे जहन्नुम का टिकट करा देंगे:लातों के भूत बातों से नहीं मानते; दुस्साहस करोगे तो बरेली जैसा पिटोगे बरेली में जुमे पर ‘आई लव मोहम्मद’ को लेकर हुए बवाल पर सीएम योगी ने कहा- अराजकता कतई स्वीकार नहीं है। बिना मांगे जहन्नुम का टिकट कटवा देंगे। लातों के भूत बातों से नहीं मानते। इनको लगता है कि सरकार अब भी झुककर काम करेगी, लेकिन अब दुस्साहस करोगे तो वैसे ही पिटोगे, जैसे बरेली में पीटे गए। पढ़ें पूरी खबर…