बहराइच में शूटर ने आदमखोर भेड़िए को गोली मारी:DFO बोले- एनकाउंटर किया; मारने के बाद भेड़िए के साथ फोटो भी खिंचवाई

यूपी के बहराइच में आदमखोर भेड़िए को वन विभाग के शूटर ने एनकाउंटर में मार गिराया। पेट में गोली लगने के बाद भेड़िया करीब 10 कदम चला, फिर लड़खड़ाकर गिर पड़ा। दरअसल, भेड़िए ने बुधवार रात महिला और दो बच्चों पर हमला किया था। इसके बाद ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी। डीएफओ गाजीपुर अजीत सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे और भेड़िए की तलाश शुरू की। टीम ने भेड़िए को घेरकर पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन उसे पकड़ नहीं पाई। इसके बाद सुबह चार बजे शूटर ने उसे गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। मामला कैसरगंज तहसील के भिरगू पुरवा गांव का है। वन संरक्षक डॉ. सम्मारन ने बताया कि यह दूसरा भेड़िया है जिसका एनकाउंटर हुआ है। इससे पहले 28 सितंबर को एक भेड़िया मारा गया था। वन विभाग के मुताबिक, कुल चार भेड़िए हमले कर रहे थे, जिनमें से दो को मार गिराया गया है। तीसरा गोली लगने से घायल है, जबकि चौथा अब तक नजर नहीं आया है। इस साल भेड़ियों के झुंड ने छह लोगों की जान ले ली है, जबकि 30 लोग हमलों में घायल हुए हैं। भेड़ियों को मारने के लिए अयोध्या और उन्नाव से शूटर बुलाए गए हैं। थर्मल ड्रोन से भेड़िए पर नजर रखी जा रही है। 8 घंटे 20 लोगों की टीम तलाशती रही, नहीं पकड़ पाई तो मारी गोली
देवीपाटन प्रभाग के वन संरक्षक डॉ. सम्मारन ने बताया, ‘पांच टीमों में कुल 20 लोग भेड़िए की तलाश कर रहे थे। ट्रेंकुलाइजर और जाल वाली टीमें भी शामिल थीं। पहले ट्रेंकुलाइजर से भेड़िए को पकड़ने की कोशिश की गई। मगर 8 घंटे तक पकड़ में नहीं आया। इसके बाद शूटर ने उसे गोली मार दी। भेड़िए का शव बहराइच के वन विभाग कार्यालय में रखा गया था। पोस्टमॉर्टम के बाद उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा।’ DFO ने भेड़िए के साथ फोटो खिंचवाई, ग्रामीणों ने लगाए जिंदाबाद के नारे भेड़िए के मारे जाने के बाद ग्रामीणों ने DFO गाजीपुर अजीत प्रताप सिंह जिंदाबाद के नारे लगाए। DFO ने भेड़िए के साथ फोटो भी खिंचवाई। वे पहले बहराइच के महसी इलाके में तैनात थे, जहां 2024 में भेड़ियों के झुंड ने 9 लोगों की जान ली थी। उस दौरान उन्होंने छह भेड़ियों को पकड़ा था। इस बार भी उन्हें गाजीपुर से विशेष रूप से बुलाया गया है। 3 दिन पहले एक भेड़िए का हॉफ एनकाउंटर किया था
3 दिन पहले कैसरगंज तहसील क्षेत्र में वन विभाग की टीम ने एक भेड़िए का हाफ एनकाउंटर किया था। उसके पैर में गोली लगी थी। इसके बाद वह लंगड़ाते हुए खेतों की तरफ भाग गया था। इसकी तस्वीर भी सामने आई थी। सीएम ने कहा था- भेड़िया पकड़ में न आए तो गोली मार दो 27 सितंबर को सीएम योगी ने बहराइच में भेड़िए से प्रभावित क्षेत्रों को दौरा किया था। भेड़ियों के हमलों में मारे गए और घायल मासूमों के परिवारों से मुलाकात की थी। सीएम ने कहा था- अगर भेड़िया पकड़ में न आए तो उन्हें शूट कर दिया जाए। सितंबर महीने में भेड़िए के हमले में 4 बच्चों समेत 6 लोगों की जान चली गई। जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल हैं। इन्हीं हमलों को देखते हुए ऑपरेशन चलाया गया था। इसमें दो भेड़ियों का एनकाउंटर किया जा चुका है। 2024 में भेड़िए के हमले में 9 बच्चे मरे थे 2024 में महसी तहसील के मक्का पुरवा, नकवा, कुलैला, हिंद सिंह, सिसैया चूड़ामणि गांव में भेड़ियों ने 9 बच्चों को मार डाला था। 25 से ज्यादा घायल हो गए थे। वन विभाग ने महीनों अभियान चलाकर भेड़ियों को पकड़ा था। —————– भेड़िए से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- यूपी में जो भेड़िए जान ले रहे, खुद खतरे में:क्या बदला लेने के लिए हमला करते हैं, बाढ़ भी एक बड़ी वजह यूपी के बहराइच में भेड़ियों के आतंक से 50 से ज्यादा गांव के लोग खौफ में जी रहे। भेड़िए पहले बच्चों को ही उठा ले जा रहे थे, अब बड़ों को भी मार डाल रहे। इसी बीच एक चौंकाने वाली रिपोर्ट आई है। अंतरराष्ट्रीय प्रकृति संरक्षण संघ (IUCN) ने भेड़िए की प्रजातियों में शामिल ‘कैनिस ल्यूपस पैलिप्स’ प्रजाति को संकटग्रस्त श्रेणी में रखा है। भेड़िए की यही प्रजाति बहराइच जिले में लोगों की जान ले रही है। पढ़ें पूरी खबर