बहराइच में 9वें भेड़िए का एनकाउंटर:वन विभाग के शार्प शूटर्स ने मार गिराया, 13 मौतों का जिम्मेदार था

बहराइच जिले के कैसरगंज वन रेंज में वन विभाग की टीम ने गुरुवार देर शाम एक और भेड़िए को मार गिराया। आबादी की ओर बढ़ने पर शूटर ने उसे गोली मारी, जिससे उसकी मौत हो गई। कैसरगंज इलाके में सितंबर से दिसंबर माह के बीच आदमखोर भेड़ियों के हमले में 11 मासूमों सहित कुल 13 लोगों की जान जा चुकी है। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद वन विभाग की टीम लगातार इलाके में अभियान चला रही है। मुख्यमंत्री ने भेड़ियों के पकड़ में न आने पर उन्हें शूट करने की बात कही थी। गुरुवार को रेंजर ओंकार यादव अपनी टीम के साथ भिरगू पुरवा ग्राम के पास गश्त कर रहे थे, तभी उन्हें एक भेड़िया दिखाई दिया। टीम ने उसे पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन सफल न होने पर उसे गोली मार दी गई। प्रभागीय वनाधिकारी सुंदरेशा ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान भेड़िया आबादी की ओर बढ़ रहा था, जिसके कारण उसे गोली मारी गई। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को उसका पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। विभाग द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान में अब तक कुल 9 भेड़िए मारे जा चुके हैं और यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। खबर अपडेट की जा रही है….