बहू को प्रेमी संग जाता देख रोने लगा ससुर:4 बच्चों की मां की इंस्टाग्राम पर फ्रेंडशिप, एटा SDM से बोली- पति के साथ नहीं रहना

एटा में 4 बच्चों की मां की इंस्टाग्राम पर एक युवक से दोस्ती हो गई। वह प्रेमी संग फरार हो गई। पति की शिकायत पर पुलिस ने महिला को बरामद कर कोर्ट में पेश किया। महिला ने एसडीएम से कहा- मुझे अब किसी हाल में पति के साथ नहीं रहना। महिला के मुंह से इतना सुनते ही उसके चारो बच्चे और ससुर रोने लगे। ससुर ने कहा बहू की मोबाइल पर दोस्ती हो गई। मगर उसने ये नहीं सोचा कि बिना मां के मेरे पोता-पोती कैसे रहेंगे? मेरा तो पूरा परिवार टूट गया। घटना अलीगंज थाना क्षेत्र की है। अब पूरा मामला विस्तार से अलीगंज के झकरई गांव के रहने वाले भूप सिंह की पत्नी मनीषा 25 दिन पहले घर से लापता हो गई थी। पति ने अलीगंज कोतवाली में पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मनीषा (27) की तलाश में जुटी पुलिस ने उसे सोमवार को बरामद कर लिया। पुलिस ने महिला को अलीगंज एसडीएम जगमोहन गुप्ता के न्यायालय में पेश किया। यहां मनीषा ने कहा कि वह अपने पति के पास नहीं जाना चाहती, क्योंकि उसका पति शराब पीता है। जुआ खेलता है और गैर मर्दों को घर बुलाकर गलत हरकतें करता है। इंस्टाग्राम पर बदायूं के युवक से हुई दोस्ती महिला ने बताया कि इंस्टाग्राम के जरिए मेरी पहचान बदायूं के रहने वाले मुकेश यादव से हुई। धीरे-धीरे हमारी बातचीत प्यार में बदल गई। अब मैं मुकेश के साथ ही रहना चाहती है। परिवार की सहमति से 9 साल पहले भूप सिंह से शादी हुई थी। वह शादी से पहले शराब पीता था, मुझे यह बात नहीं पता थी। मुझे लगा कि मेरे कहने पर पति भूप शराब पीना छोड़ देगा। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मैं शराब पीने के लिए मना करती थी। लेकिन पति ने शराब पीना नहीं छोड़ा। मैं अब उसके साथ नहीं रहूंगी। वहीं, मां के इन शब्दों को सुनकर बच्चे रोते-बिलखते रह गए। लेकिन महिला ने मुड़कर पीछे नहीं देखा और अपने प्रेमी के साथ चली गई। महिला ने बच्चों को साथ ले जाने से किया इनकार मजिस्ट्रेट के सामने मनीषा ने अपने चारों बच्चों को भी साथ ले जाने से मना कर दिया। उसने कहा कि वह अब अपने प्रेमी के साथ ही जीवन बिताना चाहती है। बच्चे लगातार रो रहे थे, पर मां ने पीछे मुड़कर एक बार भी नहीं देखा। मनीषा के चार बच्चे हैं। इनमें 3 बेटे हैं विहान (2), सचिन (3), निखिल (7) और बेटी प्राची (5) हैं। पति भूप सिंह ने कहा, मेरी पत्नी की इंस्टाग्राम पर बदायूं के मुकेश से दोस्ती हुई थी। वहीं से यह सब शुरू हुआ। आज वह चार बच्चों को छोड़कर उसी के साथ चली गई। ससुर बोले- बहू हमारा घर उजाड़ गई ससुर हंसराज ने बताया- मनीषा हमारी बहू है, लेकिन अब किसी दूसरे व्यक्ति से मोबाइल पर दोस्ती कर घर को उजाड़ गई। हमारे पोते–पोती बिना मां के रह गए। पूरा परिवार टूट गया। पुलिस ने कहा, महिला ने अपनी मर्जी से प्रेमी संग रहने की बात कही है। इसलिए उसे वयस्क होने के नाते स्वतंत्र छोड़ दिया गया। हालांकि, मामले की जांच सामाजिक और कानूनी दोनों स्तरों पर की जा रही है, ताकि भविष्य में बच्चों की सुरक्षा और देखभाल सुनिश्चित की जा सके। ——————————– ये भी पढ़ें…. बृजभूषण बोले- मुस्लिम बच्चा हमारे लिए लकी था:दो बार हेलिकॉप्टर हवा में घूमा, बेटी राजनीति में आएगी या नहीं बताया उड़ान भरते ही मेरा हेलिकॉप्टर हवा में दो बार घूम गया। यह देख सब नर्वस हो गए, पर मेरा हौसला मजबूत था। हनुमानजी को याद कर रहा था।’ ये बातें यूपी के बाहुबली और भाजपा के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने दैनिक भास्कर से खास बातचीत में कही। पढ़ें पूरी खबर…