बहू ने FIR कराई, 21 घंटे में सास की मौत:काशी में बहू को पता चला तो भागकर थाने पहुंचीं, बोलीं-मैं गुनाहगार नहीं

वाराणसी में बहू की धमकी और दहेज उत्पीड़न का केस कराने के 21 घंटे में नामजद सास की हार्टअटैक से मौत हो गई। FIR की जानकारी के बाद उनका ब्लडप्रेशर बढ़ गया। आनन-फानन परिजन सोमवार रात डॉक्टर के पास ले जा रहे थे, रास्ते में महिला ने दम तोड़ दिया। परिजन शव को लेकर घर आए और पुलिस को सूचना दी। सास नसरीन की मौत होते ही बहू नाजिया भागकर कैंट थाने पहुंच गई। पुलिस से कहा कि मैं इस वक्त ससुराल में नहीं थी। वाराणसी में ही रिश्तेदार के यहां गई थी। ससुराल में रहते समय मुझे प्रताड़ित किया गया, तब मैंने FIR कराई थी। मौत की गुनहगार मैं नहीं। उधर, नसरीन के बड़े बेटे दानिश ने पुलिस को एप्लीकेशन देकर छोटे भाई फैसल की पत्नी नाजिया पर मां को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। नाजिया के खिलाफ गैर इरादत हत्या का केस दर्ज करने की मांग की, हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है। सिलसिलेवार जानिए पूरी घटना रविवार रात 11 बजे FIR, सोमवार रात 8 बजे मौत
कैंट थाना क्षेत्र के सदर बाजार निवासी नाजिया उस्मान ने रविवार की रात 11.14 बजे मुकदमा दर्ज कराया। नाजिया ने एफआईआर में पति मोहम्मद फैसल, सास नसरीन ससुर जीनुस, जेठ दानिश, बुआ नूरजहां और मामा ससुर रफीकुद्दीन को नामजद कराया। इन सभी पर नगदी, जेवर और सोफा मांगने के साथ घरेलू उत्पीड़न का आरोप लगाया। इसके बाद सोमवार सुबह नाजिया को FIR कॉपी मिली। दानिश ने बताया- कुछ देर बाद नामजद छोटे भाई फैसल को भी केस की कॉपी मिली। उसने ये FIR कॉपी घर वालों को पढ़कर सुनाई तो मुकदमे में नामजद होने की जानकारी होते ही मां नसरीन (70) का ब्लड प्रेशर बढ़ गया। वह कुर्सी से गिर गईं। परिवार ने उन्हें तुरंत लिटाया। दवा दी गई, लेकिन उनका ब्लड प्रेशर घटा नहीं। अचानक कांपते हुए बेहोश हो गईं। उनकी हालात बिगड़ने लगी तो आनन-फानन अस्पताल ले जाया गया। यहां सोमवार की रात 8 बजे हार्ट अटैक आ गया, जिससे उनकी मौत हो गई। 2023 में फैसल-नाजिया की शादी हुई, एक बेटी है
सदर बाजार वरुणा जोन की रहने वाली नसरीन ने अपने बेटे फैसल का निकाह अपने भाई रफीकुद्दीन के जरिए कानपुर से तय किया था। फैसल और नाजिया का निकाह 25 नवंबर 2023 को कानपुर में पढ़ा गया था। दानिश ने बताया- निकाह में दहेज की रकम और सामान पर हम ससुराल वालों ने सहमति जताई थी। मोहम्मद फैसल और नाजिया की शादी के बाद 19 सितंबर 2024 को उन्हें एक बेटी हुई, जिसका नाम दादी ने मीजल फातिमा रखा। 13 जुलाई को पति ने पीटा, 14 जुलाई को घर छोड़ दिया
उधर, नाजिया ने FIR दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया- 13 जुलाई 2025 को दूध के लिए हुए विवाद हुआ। मुझे पति फैसल ने पीटा। घर से बाहर कर दिया। इसके बाद 14 जुलाई से पति कहीं चले गए। तब से घर नहीं आए। इसके बाद पति लगातार तलाक की धमकी देने लगे। नाजिया ने यह भी बताया कि 17 अगस्त 2025 को जेठ दानिश ने भी उसके साथ मारपीट की। सास-ससुर ने गाली-गलौज और धमकी दी। हमें 10 माह की बेटी के साथ बाहर निकाल दिया गया। बेटी के जन्म के बाद ससुराल में बढ़ा उत्पीड़न
नाजिया ने पुलिस को बताया- शादी के कुछ ही समय बाद से पति फैसल, सास नसरीन, ससुर जीनुस, जेठ दानिश, बुआ नूरजहां और मामा ससुर रफीकुद्दीन ने उत्पीड़न शुरू कर दिया। 10 माह पहले बेटी के जन्म के बाद लगातार 50 हजार कैश, सोफा, बुफे और जेवर की मांग की जाने लगी। आरोप है कि दहेज की मांग पूरी न करने पर उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया गया। ACP कैंट नितिन तनेजा ने बताया- बहू नाजिया की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया था, अब सास की मौत के बाद दूसरे बेटे ने शिकायती पत्र दिया है। मामले में पुलिस जांच कर रही है। —————————– ये खबर भी पढ़िए- निक्की जान की भीख मांगती रही, पति ने जलाया: बहन का दावा; नोएडा में पिता बोले- दामाद मर्सिडीज लेना चाहता था ग्रेटर नोएडा के कासना में 21 अगस्त की शाम निक्की भाटी को उसका पति विपिन बालों से खींचते हुए पीट रहा था। वो चीख रही थी- मुझे छोड़ दो… जाने दो। लेकिन, विपिन के सिर पर गुस्सा सवार था। वो कभी दीवार पर हाथ मारता, कभी पत्नी को थप्पड़..। अचानक विपिन को थिनर की शीशी दिखी। उसने मेज से वो शीशी उठाई। कहने लगा- तू ऐसे नहीं मानेगी। फिर थिनर को तेजी से निक्की पर छिड़क दिया। फिर आग लगा दी। हॉस्पिटल में निक्की ने दम तोड़ दिया। पढ़ें पूरी खबर…