बांके बिहारी के खजाने का रहस्य, VIDEO:54 साल बाद खोला गया, अंदर ज्वैलरी के खाली डिब्बे और 2 सांप मिले

मथुरा के बांके बिहारी मंदिर का खजाना 54 साल बाद खोला गया। 160 साल पुराने इस खजाने को लेकर बहुत उम्मीद थी। पहले दरवाजे को जब काटा गया, तो एक लोहे, एक लकड़ी का बॉक्स और 3 कलश मिले। जब बॉक्स खोले गए, तो उसके अंदर ज्वेलरी बॉक्स मिले। लोगों में खुशी हुई। लेकिन, जब ज्वेलरी बॉक्स खोले गए, तो वो खाली थे। VIDEO में देखिए बांके बिहारी के खजाने की पूरी रिपोर्ट…