बारातियों की कार खाई में गिरी, 5 की मौत:हरदोई में शादी से लौट रहे थे, शीशा तोड़कर निकाला, 6 गंभीर

हरदोई में भीषण सड़क हादसा हो गया है। यहां 11 बारातियों से भरी बेकाबू कार खाई में गिर गई। हादसे में बच्चे समेत 5 लोगों की मौत हो गई। 6 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। कार सवार शादी से लौट रहे थे। हादसे के बाद चीख-पुकार सुनकर राहगीर और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। कार के अंदर फंसे लोगों को शीशा तोड़कर निकाला। राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस की मदद से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) शाहाबाद भेजा। वहां इलाज के दौरान 5 लोगों ने दम तोड़ दिया। डॉक्टरों ने बताया- 6 लोगों की हालत भी काफी गंभीर है। उन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया है। मृतकों की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। 4 तस्वीरें देखिए- खबर अपडेट की जा रही है…