बारिश से ताश के पत्तों की तरह दीवार ढही, VIDEO:सहारनपुर SP ऑफिस में घुसा पानी; लखनऊ-अयोध्या समेत 15 शहरों में बारिश

यूपी में मानसून जमकर बरस रहा है। लखनऊ, बुलंदशहर समेत 15 शहरों में रुक-रुक बारिश हो रही है। बिजनौर में लगातार बारिश से बारातघर की दीवार ताश के पत्तों की तरह ढह गई। घटना वहां लगे CCTV में कैद हो गई। गनीमत रही कि हादसे के वक्त दीवार के पास कोई मौजूद नहीं था, जिससे बड़ा हादसा टल गया। हाथरस-बुलंदशहर में इतनी बारिश हुई है कि सड़कों पर तालाब बन गई हैं। सहारनपुर SP ऑफिस में बारिश का पानी घुस गया है। यहां बूढ़ी यमुना में अचानक जलस्तर 10 फीट बढ़ गया। नदी किनारे मौरंग लाद रहा ट्रक डूब गया। ड्राइवर और क्लीनर ने ट्रक के ऊपर चढ़कर जान बचाई। गलियों में पानी घुस गया है। उन्नाव में तिरपाल तानकर अंतिम संस्कार किया गया। मौसम विभाग ने आज 35 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।इसके अलावा 40 जिलों में बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। पिछले 48 घंटों में बाढ़ और बिजली गिरने से 11 लोगों की मौत हो गई है। बाढ़-बारिश की तस्वीरें देखिए- 24 घंटे में 8.3 मिमी बारिश
रविवार की बात करें तो मथुरा, लखनऊ, वाराणसी समेत 66 शहरों में रुक-रुक कर बारिश हुई। पिछले 24 घंटे में 8.3 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जो कि सामान्य से 7.2 से 15 प्रतिशत अधिक है। 1 जून से अब तक प्रदेश में 88 मिमी बारिश हो चुकी है, जो कि सामान्य 89.2 मिमी से सिर्फ 1 प्रतिशत कम है। मौसम के अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए…