लखनऊ के BKT इलाके में बिना मान्यता वाले 20 निजी स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गई हैं। इन स्कूलों ने मान्यता से जुड़े दस्तावेज और यू डायस कोड समेत अन्य जरूरी सूचनाएं उपलब्ध नहीं कराई थी।अब बीकेटी बीईओ ने इन स्कूलों को नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब मांगा हैं। जारी हुए थे निर्देश एडी बेसिक श्याम किशोर तिवारी ने कुछ दिन पहले गैर मान्यता वाले स्कूलों के खिलाफ चलाने के निर्देश जारी किये थे। इसके बाद बीकेटी बीईओ प्रीति शुक्ला ने बताया कि इलाके में अभियान के तहत निजी संचालित स्कूलों का औचक निरीक्षण कर किसी से मान्यता ली है, यू डायस कोड समेत कई जानकारियां मांगी है, लेकिन इन स्कूलों के प्रबंधन ने गोलमोल जवाब दिया है। बीईओ ने इन स्कूलों को नोटिस जारी कर तीन दिन में मान्यता समेत सभी दस्तावेज मांगे हैं। उन्होंने बताया कि साक्ष्य उपलब्ध कराए जाने पर इन स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति की जाएगी।