बृजभूषण की पोती को मोदी तो पोते को योगी पसंद:गोंडा में करण भूषण बोले- रिक्वेस्ट के बाद पीएम के पैर छू पाया

कैसरगंज से भाजपा सांसद और बृजभूषण शरण सिंह के बेटे करण भूषण सिंह ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। उनके साथ में उनका बेटा अमर्थ भूषण सिंह और बेटी कामाक्षी सिंह भी थे। इसके बाद से करण काफी खुश हैं। शनिवार को जब वह अपने पैतृक निवास गोंडा पहुंचे, तो उन्होंने पीएम मोदी से मुलाकात को लेकर अपने अनुभव शेयर किए। कहा- मैंने पीएम से रिक्वेस्ट कर उनके पैर छुए। मेरे बेटे और बेटी का नाम पीएम को पहले से ही पता था। मेरी बेटी यह जानकर हैरान रह गई। मुझे भी यह जानकर अच्छा लगा। बेटी से मजाक में पीएम ने कहा कि तुम तो कहती थी, भाई तुम्हें मारता है। पीएम ने मेरे बच्चों से कहा कि अपने बाबा को मेरा नमस्ते बोलना। पढ़िए करण भूषण की 5 बड़ी बातें… 1- रिक्वेस्ट के बाद छुए पीएम मोदी के पैर
सांसद करण भूषण ने कहा- अपने बच्चों के साथ पीएम मोदी से मिलने के लिए काफी मुश्किल से समय मिला। पीएम से मिलकर ऐसा लगा, मानो परिवार के किसी बड़े से मिल रहा हूं। जब मैं बच्चा था, तब मेरे पिता सांसद थे। उस समय मुझे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से मिलने का सौभाग्य मिला था। खबर में पोल है, आगे बढ़ने से पहले हिस्सा लें आज मैं सांसद हूं और मेरे बच्चे प्रधानमंत्री मोदी से मिले। यह हमारे लिए ऐतिहासिक क्षण था। मैंने उनसे पैर छूने की अनुमति मांगी, जबकि सामान्य तौर पर पैर छूने की इजाजत नहीं होती। मेरे निवेदन को उन्होंने स्वीकार किया। मैंने उनके पैर छुए, तो उन्होंने मुझे गले लगा लिया। 2- पीएम ने मेरी बेटी का नाम लिया, तो वह हैरान रह गई
जब मैं बच्चों के साथ पीएम मोदी से मिला, तो उन्होंने तुरंत बेटे का नाम लेकर कहा कि अमर्थ कैसे हो? बेटी कामाक्षी से मजाक में कहा कि तुम तो फोन करके बताती हो, तुम्हारा भाई तुम्हें मारता है। उन्होंने कहा कि मोदीजी इतने बड़े नेता हैं। देश और विदेश के मामलों में व्यस्त रहते हैं। फिर भी उन्हें इतनी छोटी-छोटी बातें याद रहती हैं। मेरी बेटी बार-बार मुझे देखकर पूछ रही थी कि पापा, इन्हें मेरा नाम कैसे पता? 3- बेटे को घर की सदस्य की तरह अपने पास खींचा
करण भूषण सिंह ने बताया- जाते समय पीएम मोदी ने मेरे बच्चों से कहा कि अपने बाबा (बृजभूषण शरण सिंह) को मेरा नमस्ते कहना। जब अमर्थ उनके पास गया, तो उन्होंने उसे अपने पास खींच लिया। जैसे कोई घर का सदस्य खींचता है। फिर उसके सिर पर प्यार से टपली मारते हुए कहा कि तुम अपनी बहन को क्यों मारते हो? इससे मेरे बच्चों को बहुत अपनापन महसूस हुआ। 4- मेरी बेटी को पीएम मोदी, बेटे को सीएम योगी पसंद
सांसद ने हंसते हुए कहा- मेरे बच्चे इस मुलाकात से बहुत खुश हुए। यह ऐतिहासिक पल था। हमारी बेटी को पीएम मोदी बहुत पसंद आए, जबकि बेटे को सीएम योगी पसंद हैं। पीएम ने मुझसे भी पूछा कि क्षेत्र में जाते हो या नहीं। मैंने बताया कि मुझे ऐसा मॉनिटर मिला है, जिसकी वजह से मैं रोज सुबह 10 बजे क्षेत्र में निकलता हूं और शाम 6 बजे लौटता हूं। उन्होंने मुझे आगे के लिए मार्गदर्शन भी दिया। 5- कैसरगंज में कुछ अच्छा होगा, अभी नहीं कह सकता
कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र के विकास को लेकर करण ने कहा- मैं लगातार प्रयास कर रहा हूं। कुछ अच्छी योजनाएं सामने आएंगी, लेकिन अभी खुलकर नहीं बता सकता। हमारी लोकसभा पूरी तरह ग्रामीण है। इसका फायदा भी मिलता है। जब भी किसी मंत्री या अमित शाह जी से मिलता हूं, तो मार्गदर्शन मिलता है। मेरा प्रयास है कि अधिक से अधिक विकास कार्य यहां लाए जाएं। वहीं, बिहार में पीएम नरेंद्र मोदी की मां को लेकर की गई अभद्र टिप्पणी पर भी करण भूषण ने बात की। कहा- यह बेहद निंदनीय और गलत है। हमारे प्रधानमंत्री देश के सबसे बड़े नेता हैं। वह दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेताओं में गिने जाते हैं। विदेशों में भी उनकी चर्चा और तारीफ होती है। हाल ही में कमेटी टूर पर गया था, वहां भी पीएम मोदी की प्रशंसा सुनाई दी। ऐसे में उनकी मां पर टिप्पणी करना बेहद शर्मनाक है। ———————- यह खबर भी पढ़ें… PM मोदी ने बाहुबली बृजभूषण सिंह का हाल पूछा, भाजपा सांसद करण भूषण के बेटे से कहा- अपने बाबा को मेरा प्रणाम कहना भाजपा सांसद करण भूषण सिंह ने मंगलवार को दिल्ली में पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। करण भूषण के साथ उनकी बेटी कामाक्षी सिंह और बेटा अमर्थ भूषण सिंह भी साथ रहे। कामाक्षी और अमर्थ ने पीएम मोदी को हनुमान जी का एक छोटा गदा भेंट किया। उस वक्त पीएम मोदी हंसते हुए नजर आए। पीएम ने अमर्थ से गदा के बारे में जानकारी ली। अमर्थ ने कहा- ये हनुमान जी का गदा है। इसे हनुमान जी सबसे ज्यादा उपयोग करते हैं। पढ़ें पूरी खबर