इतने गहरे घाव कहां से आए होंगे, कभी उसने भी दोस्त बनाए होंगे…। ये शायरी बाहुबली और भाजपा के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण ने रविवार को पहलवान विनेश फोगाट के गृह जिले चरखी में कही। हरियाणा में उन्होंने कहा, मैं अपने इलाके का बहुत शरीफ आदमी हूं। इस पर मंच पर बैठे लोग और पब्लिक ठहाके मारकर हंसने लगी। VIDEO में देखिए बृजभूषण का शायराना अंदाज और पहलवानों से विवाद की पूरी कहानी…