बृजभूषण सिंह का हेलिकॉप्टर 100 फीट ऊपर हवा में डगमगाया:पायलट ने खेत में कराई इमरजेंसी लैंडिंग; बोले- हम सब सेफ

भाजपा के पूर्व सांसद और बाहुबली नेता बृजभूषण शरण सिंह के हेलिकॉप्टर की बिहार में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। बृजभूषण सिंह गुरुवार को NDA गठबंधन के JDU उम्मीदवार राणा चरण साह के सपोर्ट में जनसभा करने भोजपुर गए थे। जानकारी के मुताबिक, जैसे ही बृजभूषण शरण सिंह के हेलिकॉप्टर ने उड़ान भरी। बारिश के बीच तेज हवा की वजह से संतुलन बिगड़ने लगा। हेलिकॉप्टर हवा में डगमगाने लगा। पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए हेलिकॉप्टर की खेत में ही इमरजेंसी लैंडिंग कराई। घटना छोटकी सासाराम और सरफाफर गांव के बीच की है। पूर्व सांसद छोटकी सासाराम गांव में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। सभा खत्म होने के बाद वे रोहतास के दिनारा विधानसभा क्षेत्र में अगली जनसभा के लिए हेलिकॉप्टर से रवाना हुए। इसी दौरान अचानक मौसम खराब हो गया और तेज हवा के साथ मूसलाधार बारिश शुरू हो गई। दृश्यता बेहद कम हो जाने पर पायलट ने खेत में हेलिकॉप्टर उतार दिया। जिस खेत में हेलिकॉप्टर उतरा, उसके मालिक ने मुआवजा मांगा। कहने लगा कि फसल चौपट हो गई। इस पर बृजभूषण सिंह ने कहा कि फसल का मुआवजा दिया जाएगा। हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग की 4 तस्वीरें देखिए… उड़ान भरने के 2 मिनट बाद 100 फीट की ऊंचाई पर डगमगाया हेलिकॉप्टर बृजभूषण सिंह पटना से संदेश विधानसभा के छोटकी सासाराम के वीर कुंवर सिंह मैदान में जेडीयू प्रत्याशी राधा चरण साह के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने के लिए लैंड क्रूजर से आए थे। कुछ ही देरी के बाद रोहतास के दिनारा जाने के लिए उनका हेलिकॉप्टर जनसभा के हेलीपैड पर आया। उसी दौरान मौसम खराब होने के कारण 30 मिनट तक हेलिकॉप्टर हेलीपैड पर ही फंसा रहा। इसके बाद फिर बृज भूषण चरण सिंह हेलिकॉप्टर पर सवार होकर दिनारा जाने के लिए रवाना हुए। थोड़ी दूरी पर उड़ान भरने के बाद मौसम खराब होने के कारण हेलिकॉप्टर का बैलेंस बिगड़ना शुरू कर दिया। इसके बाद पायलेट ने बीच खेत में इमरजेंसी लैंडिंग कराया। स्थानीय लोगों के अनुसार, हेलिकॉप्टर के उतरते ही दर्जनों ग्रामीण मौके पर दौड़ पड़े। इस दौरान लोगों में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन जल्द ही स्थिति संभाल ली गई। बृजभूषण शरण सिंह पूरी तरह सुरक्षित हैं। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए। सावधानी बरतते हुए आसपास के इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। बाद में पूर्व सांसद को गाड़ी से सुरक्षित स्थान तक भेजा गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बारिश इतनी तेज थी कि हेलिकॉप्टर कुछ देर तक खेत में ही खड़ा रहा। बाद में मौसम सामान्य होने पर टेक्निकल टीम ने हेलिकॉप्टर की जांच की। स्थानीय प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि मौसम अचानक बिगड़ गया था। पायलट ने समय रहते समझदारी दिखाई, जिसकी वजह से बड़ा हादसा टल गया। सभी लोग सुरक्षित हैं। फिलहाल हेलिकॉप्टर की जांच के लिए टीम मौके पर पहुंच चुकी है। प्रशासन ने घटना स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग के बाद बृजभूषण शरण सिंह का बयान खेत में लैंडिंग के बाद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, नमस्कार। मैं आज मेरा बिहार प्रदेश के अंदर दिनारा विधानसभा और संदेश विधानसभा दो में चुनावी सभा का कार्यक्रम था। संदेश विधानसभा का कार्यक्रम करते ही मैं दिनारा के लिए हेलिकॉप्टर से निकला था। अचानक मौसम खराब होने के कारण हेलिकॉप्टर की सुरक्षित लैंडिंग एक खेत में करानी पड़ी। किसी प्रकार की घटना नहीं घटी है। पायलट ने बड़ी सूझबूझ से लैंडिंग एक खेत में कराई। किसी प्रकार की कोई घटना नहीं घटी। मैं इस समय गाड़ी पर बैठकर पटना जा रहा हूं। किसी तरह की अफवाह में आने की जरूरत नहीं है। मैं खुद वीडियो पोस्ट कर रहा हूं। किसी प्रकार की कोई हानि नहीं हुई है। हम लोग सुरक्षित हैं, हेलिकॉप्टर भी सुरक्षित है। पुलिस मौके पर पहुंच गई है। हेलिकॉप्टर की सुरक्षा का प्रबंध कर दिया है। यहां के प्रशासन का और यहां की जनता का बहुत बड़ा सहयोग रहा है। धन्यवाद बहुत बहुत। बृजभूषण बोले- पाकिस्तान के अंदर राहुल गांधी लोकप्रिय नेता हैं
इससे पहले बृजभूषण शरण सिंह ने गुरुवार को भोजपुर में जनसभा को संबोधित किया। पूर्व सांसद ने एनडीए प्रत्याशी और जदयू नेता एमएलसी राधा चरण साह के समर्थन में जनता से वोट अपील की। जनसभा के दौरान बारिश के बीच सैकड़ों की संख्या में समर्थक जनसभा में शामिल हुए। जनसभा के दौरान बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि पाकिस्तान के अंदर राहुल गांधी लोकप्रिय नेता हैं। जब भारत में मोदी के खिलाफ बोलते हैं, अपने सेना पर सवाल उठाते है, तो इनके भाषण पाकिस्तान में ज्यादा पसंद किए जाते हैं। पूर्व सांसद ने कहा कि संयोग ऐसा है कि तेजस्वी यादव राहुल गांधी के नाव पर बैठे हैं, जिस नाव के ड्राइवर राहुल गांधी हैं, ऐसे में इस नाव का डूबना तय है। उन्होंने कहा कि बिहार में भारतीय जनता पार्टी और नीतीश कुमार की जदयू के गठबंधन की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी। बृजभूषण सिंह ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि ये वही राहुल गांधी हैं, जिन्होंने मनमोहन सिंह के कैबिनेट के नोट को फाड़ दिया था। राहुल गांधी कितनी संविधान की इज्जत करते हैं, ये सबको पता है। मंच पर पूर्व विधायक, बिस्कोमान अध्यक्ष समेत अन्य नेता मौजूद थे जनसभा के दौरान मंच पर पूर्व विधायक सुनील पांडेय, बिस्कोमान अध्यक्ष विशाल सिंह समेत NDA के नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद थे। वहीं, मीडिया से बात करते ‘भूराबाल साफ करो’ के सवाल पर बृजभूषण ने कहा कि विपक्ष जिस भूराबाल को साफ करने की बात कह रहे हैं, ये सभी जाति के लोग बिहार छोड़कर कहा जाएंगे। राधा चरण साह ने कहा कि भोजपुर वीरों की धरती रही है। यहां के लोग विकास और स्थिरता के पक्षधर हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और रोजगार के क्षेत्र में जो काम हुआ है, उसी विश्वास पर जनता इस बार भी एनडीए को समर्थन देगी। बता दें कि बृजभूषण शरण सिंह की जनसभा उदवंतनगर प्रखंड के छोटकी सासाराम स्थित वीर कुंवर सिंह पड़ाव मैदान में थी। ————— यह खबर भी पढ़िए:- यूपी में इंसानी खोपड़ी उबालकर सूप बनाता:कहता- लाला का खून पीने से बुद्धि, मुसलमान का खून पीने से ताकत आती है ‘सनक: यूपी के सीरियल किलर’ में आज ऐसे सीरियल किलर की कहानी, जिसका मानना था कि अगर मैंने कायस्थ यानी लाला का खून पी लिया, तो मुझमें बुद्धि आ जाएगी। मुस्लिम का खून पी लिया, तो ताकत आ जाएगी। अपनी सनक के कारण उसने कई लोगों के सिर काटे और उनका खून पीया। पढ़ें पूरी खबर…