मेरठ में मां और बेटी ने अपने प्रेमियों के साथ मिलकर पिता की हत्या कर दी। मां, बेटी दोनों ने पहले अपने-अपने प्रेमियों को पिता की हत्या के लिए उकसाया। हत्या का पूरा प्लान बनाया। इसके बाद दोनों युवकों ने मिलकर पिता की गोली मारकर हत्या कर दी। मेरठ में 14 दिन पहले जानी थाना क्षेत्र में किसान सुभाष की गोली लगी लाश मिली थी। पुलिस की 4 टीमें उसी दिन से सुभाष हत्याकांड के अज्ञात आरोपियों को तलाश में लगी थी। रविवार को पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा कर दिया। इसमें मृतक सुभाष की पत्नी कविता, बेटी सोनम, दोनों के प्रेमी और एक दोस्त शामिल है। अब जानिए पूरा मामला…
जानी खुर्द के भूपगढ़ी गांव में किसान सुभाष अपनी पत्नी पत्नी कविता और 4 बच्चे के साथ रहता था। बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है। दूसरे नंबर की बेटी सोनम बीए फाइनल की छात्रा है। तीसरे नंबर पर बेटा आयुष है, जो 11वीं में पढ़ता है। सबसे छोटा बेटा वंश है, जो 10वीं में पढ़ता है। 23 जून को खेत में किसान सुभाष की गोली लगी लाश मिली थी। उसकी कमर में पीछे से गोली मारी गई थी। सुभाष घर से साइकिल पर खेतों में पानी देने गया था। माइनर से पानी चलाने के बाद लौटते समय टीकरी गांव के पास उन्हें पीछे से गोली मारी गई। गंभीर रूप से घायल सुभाष किसी तरह खड़े रहे और उसी वक्त वहां से गुजर रहे सिवाल खास के युवक को अपनी हालत बताकर मदद की गुहार लगाई की भाई मेरी जान बचा लो, मुझे गोली मार दी है। युवक ने तुरंत 112 और गांव में परिचितों को फोन कर सूचना दी। पुलिस ने घायल को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, लेकिन अगले दिन तड़के करीब साढ़े चार बजे इलाज के दौरान सुभाष ने दम तोड़ दिया। मृतक सुभाष के बेटे आयुष ने पिता की हत्या की तहरीर देकर अज्ञात में मुकदमा कराया था। इसके बाद से पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी। पुलिस पूछताछ में सामने आई सच्चाई
सुभाष को गोली किसने मारी इसकी कोई जानकारी परिवार को नही थी। मां कविता, बेटी सोनम भी पूरी सच्चाई को दबाए 13 दिनों से अनजान बनी थी। कुछ न पता होने का नाटक करती रहीं। लेकिन पुलिस लगातार हतयाकांड के खुलासे के लिए आरोपियों की तलाश में लगी थी। गांव में लगातार पूछताछ करने पर पता चला कि सुभाष की पत्नी कविता का गांव में ही रहने वाले आदमी गुलजार से संबंध है। वहीं बेटी सोनम का ब्रहमपुरी निवासी युवक विपिन से दोस्ती है। इस तरह पुलिस ने चारों से पूछताछ की तो पूरा सच सामने आ गया। खेत पर जाते वक्त हुई कविता, गुलजार की दोस्ती
पुलिस पूछताछ में पता चला कि मां कविता का गुलजार नामक आदमी से अफेयर चल रहा है। गुलजार और सुभाष का खेत आसपास है। खेत पास होने के कारण अक्सर कविता खेत पर जाती तो गुलजार से मिलती। वहीं से दोनों की दोस्ती और नजदीकी बढ़ती चली गई। कविता-गुलजार में बातें होने लगी दोनों अक्सर मिलने जुलने लगे। सुभाष को पत्नी पर शक हो गया था। इसलिए वो कविता से पूछताछ करता था। बड़ी बेटी को देखकर छोटी भी बिगड़ी
वहीं सुभाष की बड़ी बेटी ने परिवार के खिलाफ जाकर लव मैरिज कर ली है। बड़ी बेटी ने दलित युवक से अंतरजातीय विवाह कर लिया। जबकि सुभाष इसके सख्त खिलाफ था। फिर भी बड़ी बेटी नहीं मानी शादी कर ली। बड़ी बहन को देखकर छोटी बहन सोनम भी इसी राह पर चल पड़ी। सोनम बीए फाइनल की छात्रा है। मरेठ के कनोहर लाल पीजी कॉलेज शारदा रोड में पढ़ती है। बेटी को सोशल मीडिया पर हुई मोहब्बत
सोनम के कॉलेज के पास ही एक दूध की दुकान है। जहां ब्रहमपुरी निवासी युवक विपिन काम करता है। आते-जाते दोनों अक्सर एक दूसरे को देखते थे। लेकिन दोनों की दोस्ती सोशल मीडिया प्लेटफार्म टेलिग्राम के जरिए हुई। टेलिग्राम पर सोनम-विपिन में बातचीत हुई और नजदीकी बढ़ती चली गई। दोनों ने शादी करने का प्लान बना लिया। मां को ब्लैकमेल करती थी सोनम
मां की प्रेम कहानी पता चलने पर सोनम मां को ब्लैकमेल करने लगी कि अगर मां ने उसकी शादी विपिन से नहीं कराई तो वो अपनी मां की लवस्टोरी सब को बता देगी। मां, बेटी दोनों को एक दूसरे की प्रेमकहानी का पता चल चुका था। दोनों की प्रेम कहानी में सुभाष रोड़ा बन चुका था। क्योंकि वो पत्नी कविता और बेटी सोनम दोनों को डांटता। दोनों पर नजर रखता था। मां बेटी इसी बात से परेशान हो गई दोनों ने सोचा कि प्यार को पाना है, तो सुभाष को रास्ते से हटाना पड़ेगा। इसके बाद दोनों ने मिलकर सुभाष की हत्या करने का मन बनाया और प्रेमियों संग मिलकर इसका प्लान बनाया। ये थी हत्या की पूरी प्लानिंग
पुलिस पूछताछ मे सामने आया कि सोनम, कविता दोनों ने अपने-अपने प्रेमियों से सुभाष को रास्ते से हटाने की बात बताई। चारों लोग मिले और सुभाष की हत्या करने को राजी हो गए। इसके लिए सोनम के प्रेमी विपिन ने अपने दोस्त अजगर उर्फ शुभम को तैयार किया। 5 दिन तक ये पांचों लोग सुभाष की हत्या का मौका तलाशते रहे। अजगर ने मारी गोली, विपिन लाया तमंचा
जब 23 जून को सुभाष शाम को खेत में पानी लगाने गया तो मां, बेटी ने अपने-अपने प्रेमियों को वॉट्सऐप कॉल के जरिए बताया कि सुभाष निकल गया है। आज सही मौका है, इसका काम खत्म कर दो। इसके बाद विपिन तमंचा, कारतूस लेकर बाइक से आया। यहां रास्ते में उसने अजगर को तमंचा, कारतूस दिए और खुद बाइक चलाने लगा। बाइक लेकर विपिन नहर पटरी के पास पहुंचा। जहां सुभाष को देखकर अजगर ने उसे पीछे से गोली मार दी। गोली सुभाष के कमर पर लगी। इसके बाद दोनों बाइक से फरार हो गए। दोनों को अपने प्रेमियों से शादी करनी थी
पुलिस पूछताछ में पता चला कि इन पांचों ने नहीं सोचा था कि पुलिस इस मामले में इतनी तह तक जाकर जांच करेगी। ये सोचकर बैठे थे कि मामला शांत हो जाएगा। इसके बाद मां कविता प्रेमी गुलजार और बेटी सोनम आराम से प्रेमी विपिन से शादी कर लेगी। सब खुशी से रहेंगे। इस पूरे प्लान की जानकारी दोनों बेटों आयुष और वंश को जरा भी नहीं थी। लेकिन पुलिस पूरे मामले की अंदर तक जांच में जुटी तो सारा सच सामने आया। सुभाष की लाश पर रोती रही मां, बेटी
सुभाष की हत्या के बाद ये पांचों लोग आराम से नॉर्मल जिंदगी जी रहे थे। सोनम, कविता घर में मातम मना रही थीं। कविता विधवा होने का गम दिखाती रही। बेटी सोनम भी पिता के मरने पर दुख का ढोंग करती रही। पुलिस ने इस बीच इनसे जब भी कुछ पूछा तो इन लोगों ने कुछ नहीं बताया। इस बीच गुलजार भी शोक प्रकट करने सुभाष के घर आता उसकी पत्नी, बच्चों से बात करता रहा। बेटी, पत्नी ने प्रेमियों संग मिलकर की हत्या
एसपी देहात डॉ. राकेश कुमार मिश्रा ने बताया- किसान सुभाष की हत्या मामले में आरोपियों की तलाश में पुलिस की चार टीमें लगी थीं। जो उसी दिन से लगातार पूछताछ कर रही थी। परिवार और परिचितों के फोन कॉल्स की जांच भी की जा रही थी। पूछताछ और कॉल डिटेल की जांच के जरिए पुलिस ने 5 आरोपियों को अरेस्ट किया है। इसमें मृतक किसान सुभाष की पत्नी कविता, बेटी सोनम, कविता का प्रेमी गुलजार, सोनम का प्रेमी विपिन और विपिन का एक दोस्त अजगर उर्फ शुभम शामिल हैं। इन सभी ने मिलकर सुभाष की हत्या की है। इनको अरेस्ट कर लिया गया है। —————- ये खबर भी पढ़ें… पुलिसकर्मियों ने की महिला SHO से बदसलूकी:बुलंदशहर में गाड़ी से कुचलने की कोशिश, कहा- थाना प्रभारी हो, जाओ कप्तान को बता दो बुलंदशहर में 2 कॉन्स्टेबल ने महिला SHO से बदसलूकी की। उन पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। एसएचओ सिविल ड्रेस में खुद को डॉक्टर को दिखाने आई थीं। तभी कॉन्स्टेबल ने उनकी गाड़ी के आगे पुलिस की गाड़ी लगा दी। पढें पूरी खबर…
जानी खुर्द के भूपगढ़ी गांव में किसान सुभाष अपनी पत्नी पत्नी कविता और 4 बच्चे के साथ रहता था। बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है। दूसरे नंबर की बेटी सोनम बीए फाइनल की छात्रा है। तीसरे नंबर पर बेटा आयुष है, जो 11वीं में पढ़ता है। सबसे छोटा बेटा वंश है, जो 10वीं में पढ़ता है। 23 जून को खेत में किसान सुभाष की गोली लगी लाश मिली थी। उसकी कमर में पीछे से गोली मारी गई थी। सुभाष घर से साइकिल पर खेतों में पानी देने गया था। माइनर से पानी चलाने के बाद लौटते समय टीकरी गांव के पास उन्हें पीछे से गोली मारी गई। गंभीर रूप से घायल सुभाष किसी तरह खड़े रहे और उसी वक्त वहां से गुजर रहे सिवाल खास के युवक को अपनी हालत बताकर मदद की गुहार लगाई की भाई मेरी जान बचा लो, मुझे गोली मार दी है। युवक ने तुरंत 112 और गांव में परिचितों को फोन कर सूचना दी। पुलिस ने घायल को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, लेकिन अगले दिन तड़के करीब साढ़े चार बजे इलाज के दौरान सुभाष ने दम तोड़ दिया। मृतक सुभाष के बेटे आयुष ने पिता की हत्या की तहरीर देकर अज्ञात में मुकदमा कराया था। इसके बाद से पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी। पुलिस पूछताछ में सामने आई सच्चाई
सुभाष को गोली किसने मारी इसकी कोई जानकारी परिवार को नही थी। मां कविता, बेटी सोनम भी पूरी सच्चाई को दबाए 13 दिनों से अनजान बनी थी। कुछ न पता होने का नाटक करती रहीं। लेकिन पुलिस लगातार हतयाकांड के खुलासे के लिए आरोपियों की तलाश में लगी थी। गांव में लगातार पूछताछ करने पर पता चला कि सुभाष की पत्नी कविता का गांव में ही रहने वाले आदमी गुलजार से संबंध है। वहीं बेटी सोनम का ब्रहमपुरी निवासी युवक विपिन से दोस्ती है। इस तरह पुलिस ने चारों से पूछताछ की तो पूरा सच सामने आ गया। खेत पर जाते वक्त हुई कविता, गुलजार की दोस्ती
पुलिस पूछताछ में पता चला कि मां कविता का गुलजार नामक आदमी से अफेयर चल रहा है। गुलजार और सुभाष का खेत आसपास है। खेत पास होने के कारण अक्सर कविता खेत पर जाती तो गुलजार से मिलती। वहीं से दोनों की दोस्ती और नजदीकी बढ़ती चली गई। कविता-गुलजार में बातें होने लगी दोनों अक्सर मिलने जुलने लगे। सुभाष को पत्नी पर शक हो गया था। इसलिए वो कविता से पूछताछ करता था। बड़ी बेटी को देखकर छोटी भी बिगड़ी
वहीं सुभाष की बड़ी बेटी ने परिवार के खिलाफ जाकर लव मैरिज कर ली है। बड़ी बेटी ने दलित युवक से अंतरजातीय विवाह कर लिया। जबकि सुभाष इसके सख्त खिलाफ था। फिर भी बड़ी बेटी नहीं मानी शादी कर ली। बड़ी बहन को देखकर छोटी बहन सोनम भी इसी राह पर चल पड़ी। सोनम बीए फाइनल की छात्रा है। मरेठ के कनोहर लाल पीजी कॉलेज शारदा रोड में पढ़ती है। बेटी को सोशल मीडिया पर हुई मोहब्बत
सोनम के कॉलेज के पास ही एक दूध की दुकान है। जहां ब्रहमपुरी निवासी युवक विपिन काम करता है। आते-जाते दोनों अक्सर एक दूसरे को देखते थे। लेकिन दोनों की दोस्ती सोशल मीडिया प्लेटफार्म टेलिग्राम के जरिए हुई। टेलिग्राम पर सोनम-विपिन में बातचीत हुई और नजदीकी बढ़ती चली गई। दोनों ने शादी करने का प्लान बना लिया। मां को ब्लैकमेल करती थी सोनम
मां की प्रेम कहानी पता चलने पर सोनम मां को ब्लैकमेल करने लगी कि अगर मां ने उसकी शादी विपिन से नहीं कराई तो वो अपनी मां की लवस्टोरी सब को बता देगी। मां, बेटी दोनों को एक दूसरे की प्रेमकहानी का पता चल चुका था। दोनों की प्रेम कहानी में सुभाष रोड़ा बन चुका था। क्योंकि वो पत्नी कविता और बेटी सोनम दोनों को डांटता। दोनों पर नजर रखता था। मां बेटी इसी बात से परेशान हो गई दोनों ने सोचा कि प्यार को पाना है, तो सुभाष को रास्ते से हटाना पड़ेगा। इसके बाद दोनों ने मिलकर सुभाष की हत्या करने का मन बनाया और प्रेमियों संग मिलकर इसका प्लान बनाया। ये थी हत्या की पूरी प्लानिंग
पुलिस पूछताछ मे सामने आया कि सोनम, कविता दोनों ने अपने-अपने प्रेमियों से सुभाष को रास्ते से हटाने की बात बताई। चारों लोग मिले और सुभाष की हत्या करने को राजी हो गए। इसके लिए सोनम के प्रेमी विपिन ने अपने दोस्त अजगर उर्फ शुभम को तैयार किया। 5 दिन तक ये पांचों लोग सुभाष की हत्या का मौका तलाशते रहे। अजगर ने मारी गोली, विपिन लाया तमंचा
जब 23 जून को सुभाष शाम को खेत में पानी लगाने गया तो मां, बेटी ने अपने-अपने प्रेमियों को वॉट्सऐप कॉल के जरिए बताया कि सुभाष निकल गया है। आज सही मौका है, इसका काम खत्म कर दो। इसके बाद विपिन तमंचा, कारतूस लेकर बाइक से आया। यहां रास्ते में उसने अजगर को तमंचा, कारतूस दिए और खुद बाइक चलाने लगा। बाइक लेकर विपिन नहर पटरी के पास पहुंचा। जहां सुभाष को देखकर अजगर ने उसे पीछे से गोली मार दी। गोली सुभाष के कमर पर लगी। इसके बाद दोनों बाइक से फरार हो गए। दोनों को अपने प्रेमियों से शादी करनी थी
पुलिस पूछताछ में पता चला कि इन पांचों ने नहीं सोचा था कि पुलिस इस मामले में इतनी तह तक जाकर जांच करेगी। ये सोचकर बैठे थे कि मामला शांत हो जाएगा। इसके बाद मां कविता प्रेमी गुलजार और बेटी सोनम आराम से प्रेमी विपिन से शादी कर लेगी। सब खुशी से रहेंगे। इस पूरे प्लान की जानकारी दोनों बेटों आयुष और वंश को जरा भी नहीं थी। लेकिन पुलिस पूरे मामले की अंदर तक जांच में जुटी तो सारा सच सामने आया। सुभाष की लाश पर रोती रही मां, बेटी
सुभाष की हत्या के बाद ये पांचों लोग आराम से नॉर्मल जिंदगी जी रहे थे। सोनम, कविता घर में मातम मना रही थीं। कविता विधवा होने का गम दिखाती रही। बेटी सोनम भी पिता के मरने पर दुख का ढोंग करती रही। पुलिस ने इस बीच इनसे जब भी कुछ पूछा तो इन लोगों ने कुछ नहीं बताया। इस बीच गुलजार भी शोक प्रकट करने सुभाष के घर आता उसकी पत्नी, बच्चों से बात करता रहा। बेटी, पत्नी ने प्रेमियों संग मिलकर की हत्या
एसपी देहात डॉ. राकेश कुमार मिश्रा ने बताया- किसान सुभाष की हत्या मामले में आरोपियों की तलाश में पुलिस की चार टीमें लगी थीं। जो उसी दिन से लगातार पूछताछ कर रही थी। परिवार और परिचितों के फोन कॉल्स की जांच भी की जा रही थी। पूछताछ और कॉल डिटेल की जांच के जरिए पुलिस ने 5 आरोपियों को अरेस्ट किया है। इसमें मृतक किसान सुभाष की पत्नी कविता, बेटी सोनम, कविता का प्रेमी गुलजार, सोनम का प्रेमी विपिन और विपिन का एक दोस्त अजगर उर्फ शुभम शामिल हैं। इन सभी ने मिलकर सुभाष की हत्या की है। इनको अरेस्ट कर लिया गया है। —————- ये खबर भी पढ़ें… पुलिसकर्मियों ने की महिला SHO से बदसलूकी:बुलंदशहर में गाड़ी से कुचलने की कोशिश, कहा- थाना प्रभारी हो, जाओ कप्तान को बता दो बुलंदशहर में 2 कॉन्स्टेबल ने महिला SHO से बदसलूकी की। उन पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। एसएचओ सिविल ड्रेस में खुद को डॉक्टर को दिखाने आई थीं। तभी कॉन्स्टेबल ने उनकी गाड़ी के आगे पुलिस की गाड़ी लगा दी। पढें पूरी खबर…