बेटे की लाश रेलवे-ट्रैक पर मिली, टुकड़ों में मिला सिर:इंस्टाग्राम ID से डिलीट हुई पोस्ट, पिता बोले- मेरे लाडले बेटे को मार दिया

मंगलवार की दोपहर स्कूल से घर आकर बेटे ने खाना खाया और चप्पल लेने चला गया। फिर लौटकर नहीं आया….हम उसे खोज रहे थे 28 से 30 घंटे बाद पता चला कि जगतपुर के पास बनारस रेल रूट पर शव मिला, पोस्टमार्टम हाउस में आकर देखा तो उनका ही बेटा था। पुलिस वाले कह रहे है कि उसने आत्महत्या कर ली, लेकिन मुझे नहीं लगता…उसके सिर की खोपड़ी कई टुकड़े हुए, हाथ पैर दांत टूटा है, जहां लाश मिले उसके पास खून से सना बड़ा पत्थर, लोहे का एंगल व चप्पल मिली है…. ये कहना है 16 साल के बेटे आदेश कुमार के पिता राजीव प्रसाद का। जिनके बेटे की लाश गंगानगर के बनारस रेलवे ट्रैक पर मिली थी। पिता ने रोते हुए बताया- मेरा बेटा 11वीं में पढ़ता था। वो डॉक्टर बनना चाहता था। हमारे घर में सबसे लाडला था। वो भी चला गया। पिता को संभाल रहे बड़े बेटे विपिन कुमार ने बताया- मेरा छोटा भाई पढ़ने में होशियार था। उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। ये नहीं पता था कि ऐसा कुछ होगा। वो एकदम से ऐसे चला जाएगा। भाई को खोजते हुए जब उसकी सोशल मीडिया अकाउंट देखा तो उसके गायब होने के 12 घंटे बाद उसकी इंस्टाग्राम ID से किसी ने छेड़छाड़ की। फोटो-वीडियो और ID का यूजर नेम तक बदल दिया। हो न हो छोटे भाई की मौत के पीछे कोई गहरा रहस्य है। मृतक आदेश कुमार के परिवार से मिलने उनके घर पहुंची दैनिक भास्कर की टीम ने परिवार और घटना से जुड़े लोगों से बातचीत की। अब आइए आपको सिलसिलेवार तरीके से पूरी घटना के बारे में बताते हैं… जगह: प्रयागराज बनारस रेलवे रूट का जगतपुर इलाका समय: करीब 8 बजे सुबह, दिन बुधवार प्रयागराज से करीब 22 किलोमीटर दूर सराय इनायत थाना के सहसों सवेरा गांव है। यहां रहने वाले राजीव प्रसाद का सबसे छोटा बेटा आदेश कुमार (16) मंगलवार की दोपहर 2 बजे से लापता था। काफी खोजबीन के बाद जब बेटे के बारे में कुछ पता नहीं चला तो राजीव प्रसाद ने थाना पुलिस में किशोर बेटे के किडनैपिंग की तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। बावजूद इसके बेटे का 28 घंटे तक कोई पता नहीं चला था। राजीव प्रसाद ने बताया- बुधवार को मेरे बड़े बेटे ने सोशल मीडिया पर कुछ देखा, तब हमें सूचना मिली कि ट्रेन हादसे में आर्दश की मौत हो गई है। जब हम घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा कि आर्दश के शरीर पर गहरी चोटें थी। दांत टूटे और सिर ईंट से कुचला हुआ था। लाश के पास में खून से सना पत्थर भी पड़ा था। किसी ने बहुत बेरहमी से मेरे बेटे को मारा है। ट्रैक पर सिर के कई टुकड़े मिले परिवार के लोग पुलिस की बताई जगह पर गए थे। वहां मौजूद लोगों ने परिवार को बताया कि जहां उनके बेटे की लाश मिली है। वहां से कुछ दूर पर बेटे की चप्पल, खून लगा लोहे का एंगल, एक खून से सना पत्थर मिला है। बेटे का शरीर जहां पड़ा था, वह भी रेल ट्रैक से दूर पड़ा था। उसकी खोपड़ी के टुकड़े करीब 25 मीटर दूर बिखरे हुए मिले हैं। बेटे की लाश की हालत को बताते हुए राजीव प्रसाद भावुक हो गए। उनकी आंख से आंसू बह निकले। तभी सोशल मीडिया खंगाल रहे राजीव के बड़े बेटे विपिन कुमार ने परिवार को बताया- आदेश के जैसे कपड़े पहने एक शख्स की लाश रेलवे ट्रैक पर उतराव पुलिस को मिली है। जिसकी पहचान की कोशिश जारी है। परिवार ने लाश देखकर पुलिस से संपर्क किया। तो गुरुवार को पुलिस ने लाश की पहचान पोस्टमार्टम हाउस में कराई। पिता राजीव प्रसाद बेटे की लाश देख बदहवास हो गए। उन्हें यकीन नहीं हो रहा था कि उनके बेटे की मौत हो चुकी है। विपिन ने बताया- जिस दिन आदेश गायब हुआ, उस दिन मंगलवार को वह घर से कॉलेज गया था। लेकिन जब हमने कॉलेज में पता किया। तो टीचर ने बताया कि वो क्लास अटेंड करने नहीं पहुंचा था। वह अपने दोस्तों के साथ सहसों के एक रेस्तरां में पार्टी कर रहा था। विपिन ने एक सीसीटीवी वीडियो शेयर किया है। जो 15 सितंबर का बताया जा रहा है। जिसमें मृतक आदेश कुमार अपने दोस्तों के साथ किसी अन्य रेस्तरां में केक काटकर पार्टी करता दिखाई पड़ रहा है। वीडियो में वह दोस्तों के साथ मौज मस्ती करता दिखाई पड़ रहा है। ये रहा वीडियो… विपिन ने बताया- मेरा भाई जब नहीं मिल रहा तब उसकी इंस्टाग्राम आईडी से छेड़छाड़ हुई। रात में जब हमने उसे खोजा और मैसेज किए तो कोई जवाब नहीं मिला। सुबह पता चला कि उसकी प्रोफाइल से नाम, फोटो और पोस्ट सब हटा दिए गए। सभी कॉन्टैक्ट्स को ब्लॉक कर दिया गया। ये काम बहुत शातिर तरीके से किया गया है, ताकि कोई पकड़ न पाए। मेरा भाई क्लास 11 में साइंस साइड से पढ़ रहा था और डॉक्टर बनने का सपना देखता था। वह मेहनती था, पढ़ाई करता और खाली समय में क्रिकेट-कबड्डी खेलता था। लेकिन उसका सपना टूट गया।” मां बोली- बेटा को आखिरी बार देखा था, फिर चला गया मृतक की मां चानो रति देवी ने कहा- उसके पति राजीव प्रसाद गुजरात में रहकर ठेकेदारी करते हैं। उनके 5 बच्चे विकास, विशाल, विवेक, विपिन और आदेश है। विकास Bed-LLB की पढ़ाई पूरी कर शहर में कोचिंग पढ़ता है। उससे छोटा वन डे एग्जाम की तैयारी कर रहा है, जबकि उससे छोटा यूपीएसआई और उससे छोटा विपिन नीट की तैयारी कर रहा है। आदेश मेरा सबसे छोटा बेटा था। वह घर में रहकर मेरी देखभाल करता और घर से 3 किलोमीटर दूर स्थित सहसो के विकास इंटर कॉलेज में 11वीं की पढ़ाई कर रहा था। मंगलवार की दोपहर आदेश स्कूल से घर आया। हाथ-मुंह धोकर उसने हमेशा की तरह खाना मांगा। खाना खाकर वो अपने कमरे में चला गया। कुछ देर बाद कमरे से आकर बोला- मां मैं चप्पल लेने बाजार जा रहा हूं। बस तभी आखिरी बार सामने से उसकी आवाज सुनी थी और उसे सामने से देखा था। उसके बाद तो बेटे को लाश देखी। खून से सनी, किसी ने बहुत बुरी तरह मेरे बेटे को मारा है। न जाने किस गुनाह की सजा बेटे ने दी है। हमसे दुश्मनी थी किसी को तो हमसे बदला लेते। बेटे को क्यों मारा। किडनैपिंग का मामला दर्ज बुधवार की सुबह आदेश का शव जगतपुर हनुमानगंज के बीच रेलवे लाइन से उतराव पुलिस ने बरामद किया। पुलिस ने शव की पहचान के लिए सोशल मीडिया में फोटोज डालकर लोगों ने मदद की गुहार लगाई। थाना पुलिस ने शव को अज्ञात लाश की पहचान होने तक स्वरूपरानी अस्पताल के मोर्चरी हाउस में रखवाया। इसके पहले पीड़ित भाई विकास कुमार ने आदेश के किडनैपिंग की आशंका जताते हुए सराय इनायत थाने में मुकदमा दर्ज कराया। सराय इनायत थाना प्रभारी संजय गुप्ता का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ट्रेन की टक्कर से मौत की पुष्टि हुई है। माना जा रहा है कि उसने आत्महत्या कर ली। इसमें जमीन का विवाद सामने आया है। विवाद के बाद ऐसी घटना हुई इसे लेकर जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मारकर फेंके जाने की पुष्टि नहीं है। जांच की जा रही है। ………………………. ये खबर भी पढ़िए- 17 छात्राओं से यौन शोषण का आरोपी चैतन्यानंद स्वामी अरेस्ट: उम्र-62, आगरा के होटल में छिपा था, मैसेज भेजता था- बेबी लव यू दिल्ली में शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट की 17 छात्राओं से यौन शोषण का आरोपी स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती आगरा में छिपा था। दिल्ली पुलिस ने रविवार तड़के 3 बजे दबिश देकर चैतन्यानंद को अरेस्ट किया और उसे दिल्ली लेकर गई। वसंत कुंज पुलिस स्टेशन में उससे पूछताछ चल रही है। चैतन्यानंद सरस्वती उर्फ पार्थसारथी स्वामी 5 अगस्त को FIR दर्ज होने के बाद से फरार चल रहा था। पढ़ें पूरी खबर…