वाराणसी में बहन को जमीन देने से नाराज बेटे ने पिता और बहन की हत्या कर दी। युवक पत्नी के साथ मिलकर पिता को लोहे की रॉड से पीट-पीटकर मार डाला, फिर सिर और मुंह ईंट काफी देर तक कूंचता रहा। चीख सुनकर बहन छुड़ाने पहुंच गई। युवक ने बहन के सिर पर सिलबट्टा मारकर हत्या कर दी। पिता और बहन के शव को ठिकाने लगाने की कोशिश करने लगे। चीख -पुकार सुनकर पड़ोसियों को शक हुआ। उन्होंने पुलिस को फोन कर दिया। पुलिस पहुंची तो घर में बाप-बेटी की लाश पड़ी हुई थी। पूरे घर में खून बिखरा था। थोड़ी देर बाद एडिशनल पुलिस कमिश्नर राजेश सिंह, एडीसीपी नीतू कादयान टीम के साथ पहुंचे। घटना मंगलवार दोपहर कैंट थाना क्षेत्र के प्रतापनगर कॉलोनी की है। हत्या से जुड़ी 3 तस्वीरें जानिए पूरा घटनाक्रम प्रतापनगर कॉलोनी निवासी रामदीन भारद्वाज (75) जलकल विभाग के चालक पद से रिटायर थे। उनकी बेटी शिवकुमारी की शादी जलालाबाद हरदासपुर के रहने वाले युवक से हुई थी। उन्होंने हाल ही में तीन बिस्वा जमीन बेटी के नाम कर दी थी। इस बात का बेटे राजेश भारद्वाज उर्फ राजू ने विरोध किया था। राजेश और उसकी पत्नी पूरी संपत्ति को अपने नाम करने का दबाव बना रहे थे। इसको लेकर अक्सर विवाद होता था। इस पर रामदीन भारद्वाज कहते थे, मेरी जीते जी तुमको पूरी प्रॉपर्टी नहीं मिलेगी।
बहन शिवकुमारी भी घर आई हुई थी। मंगलवार सुबह इसी बात को लेकर कहासुनी हुई। इसके बाद राजेश और उसकी पत्नी ने ईंट और लोहे की रॉड से हमला कर अपने पिता और बहन को मार डाला। ———————- ये खबर भी पढ़ें… झांसी में कुत्ते को स्कूटी से बांधकर घसीटा, VIDEO; रस्सी से दोनों पैर बांधकर 1Km तक घसीट ले गया, मौत हुई; तलाश में जुटी पुलिस झांसी से हैरान कर देने वाला एक मामला सामने आया है। यहां कुत्ते को स्कूटी से बांधकर करीब एक किलोमीटर तक घसीटा गया। इससे कुत्ते की मौत हो गई। इस बेरहम शख्स की करतूत की पूरी तस्वीर वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पढ़िए पूरी खबर
बहन शिवकुमारी भी घर आई हुई थी। मंगलवार सुबह इसी बात को लेकर कहासुनी हुई। इसके बाद राजेश और उसकी पत्नी ने ईंट और लोहे की रॉड से हमला कर अपने पिता और बहन को मार डाला। ———————- ये खबर भी पढ़ें… झांसी में कुत्ते को स्कूटी से बांधकर घसीटा, VIDEO; रस्सी से दोनों पैर बांधकर 1Km तक घसीट ले गया, मौत हुई; तलाश में जुटी पुलिस झांसी से हैरान कर देने वाला एक मामला सामने आया है। यहां कुत्ते को स्कूटी से बांधकर करीब एक किलोमीटर तक घसीटा गया। इससे कुत्ते की मौत हो गई। इस बेरहम शख्स की करतूत की पूरी तस्वीर वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पढ़िए पूरी खबर