बेहोश होने तक दोस्त के साथ मिलकर रेप करता रहा:पीड़िता बोली-जिसे भाई माना, उसी ने हैवानियत की, लखनऊ में हाथ-पैर बांधकर झाड़ियों में फेंका

उसने मेरे अकेलेपन का फायदा उठाया। सहारा देने का वादा करके करीब आया। धोखा देकर रेप किया। जीवनभर साथ देने की बात कहकर मंदिर में शादी की। फिर रोज इज्जत लूटने लगा। मेरे ही पैसों से एक मोबाइल दुकान खोली, जिसके बल पर दूसरी लड़की से शादी तय कर ली। मैंने विरोध किया, तो बहुत मारा और हैवानियत की। पुलिस से शिकायत की, तो पुलिस ने जेल भेज दिया। इतनी जल्दी छूट गया और दोबारा घर के बाहर से मुझे अगवा कर लिया। दोस्त के साथ तब तक रेप किया जब तक बेहोश नहीं हो गई। जब होश आया तो चारों तरफ भीड़ थी। ये कहना है लखनऊ की रेप पीड़िता का, जो शुक्रवार सुबह बदहवास हालत में दुबग्गा थाना क्षेत्र में मिली। उसका हाथ-पैर और मुंह बंधा था। सड़क किनारे झाड़ियों में पड़ी थी। दैनिक भास्कर ने पूरा मामला समझने के लिए पीड़िता से बातचीत की। उसने बताया कि छोटी उम्र में मां-बाप की मौत हो गई। रिश्तेदारों ने जमीन हड़पने के लिए अधमरा कर सड़क किनारे फेंक दिया था। जान बच गई तो उम्रदराज आदमी से शादी करा दी। पति ने इतना ज्यादा प्रताड़ित किया कि बेटी और बेटे के साथ घर छोड़ना पड़ा। इसके बाद जिसने मददगार बनकर साथ निभाने का वादा किया, उसने ही सबकुछ बर्बाद कर दिया। पढ़िए पूरी रिपोर्ट… पीड़िता बोली- भाई मानती थी, उसने रेप किया
उन्नाव के मोहान रोड की रहने वाली पीड़िता की शादी 2010 में मलीहाबाद के रहने वाले युवक से हुई थी। उसकी एक 8 साल की बेटी और 6 साल का बेटा है। महिला ने कहा- पति की प्रताड़ना से तंग आकर मैं 2020 में पति से अगल होकर दुबग्गा में रहने लगी। इस दौरान मेरी मुलाकात काकोरी थाना क्षेत्र के मौरा गांव के अंशू मौर्य उर्फ अभय से हुई। जो वाराणसी में एक मिठाई की दुकान पर काम करता था। वह मेरी मदद करने के बहाने मेरे करीब आया। उसको भाई मानती थी, लेकिन उसने एक दिन मौका पाकर रेप किया। इसके बाद मुझे शादी करने की बात कहकर अपनी बातों में फंसाया। मंदिर में मांग भरकर साथ रहने लगा। कोई काम न होने से दिन भर घर पर ही रहता था। मेरे पैसों से अय्याशी करता था। कुछ भी काम करने को कहती तो पैसे मांगता था। साथ बना रहे इसलिए दुकान खुलवा दी
पीड़िता ने बताया कि पहली शादी टूट गई थी। दूसरी भी शादी न टूट जाए, इस डर से अंशू को एक मोबाइल की दुकान खुलवा दी। बाद में उसने अपनी बहन की शादी में मदद के नाम पर 5.60 लाख रुपए ले लिए।
इसी बीच उसने अपनी दूसरी लड़की से शादी तय कर ली। विरोध पर समझौते की बात कहकर 16 मार्च को अपने घर बुलाया। जहां परिजनों के साथ मिलकर मारपीट की। उसकी हरकतों से तंग आकर दुबग्गा थाने में रेप, मारपीट, धमकी और पैसे लेने का मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने अंशू को पकड़कर जेल भेज दिया। अब जानिए गुरुवार को क्या हुआ था… जेल से छूटकर आते ही उठा ले गया
पीड़िता का कहना है कि अंशू जेल से छूटते ही उसको केस वापसी के लिए धमकाना शुरू कर दिया। इनकार करने पर जान से मारने की धमकी देने लगा। गुरुवार को घर के बाहर काली कार से कुछ लोगों के साथ आया और अगवा कर ले गया। मुंह को दुपट्टे से बांध दिया, जिससे किसी को देख न संकू। उसके बाद एक सुनसान जगह पर ले जाकर रातभर रेप किया। उसके साथ कोई और भी था। मारपीट और रेप से दिमाग सुन्न हो गया था। बस इतना समझ आया कि उसके साथ कोई और भी था। वह भी रेप कर रहा था। शुक्रवार सुबह जब होश आया तो खाली मैदान में पड़ी थी। हाथ-पैर और मुंह बांधा था। गांव वाले आसपास खड़े थे। जिन्होंने पुलिस को सूचना देकर हमको बचाया। इसके बाद पुलिस ने मेडिकल कराने के बाद शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया। वीडियो वायरल होने के बाद जागी पुलिस
पीड़िता का हाथ-पैर बंधे झाड़ियों में पड़े होने का एक वीडियो वायरल हुआ। जिसमें वह असहाय पड़ी हुई दिख रही है और लोग वीडियो बनाते दिख रहे थे। पीड़िता का कहना है कि पुलिस पहले और बाद में भी इस घटना को फर्जी बताती रही, क्योंकि हम लिव-इन में रह रहे थे। पुलिस की ही लापरवाही थी कि दूसरी बार मेरे साथ यह घटना हुई। पुलिय अगर सही पैरवी और न्याय करती तो यह नहीं होता। बचपन में रिश्तेदारों ने मरा समझ कर फेंका था
पीड़िता का कहना है कि बचपन में मां-बाप के न होने पर रिश्तेदारों ने ढ़ाई बीघा जमीन के लिए अधमरा कर सड़क किनारे फेंक दिया था। किसी ने अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से मामा ने अपने साथ उन्नाव ले जाकर पाला। जिसका केस कुछ साल पहले ही जीती थी। उसी जमीन के पैसों के चक्कर में पहले परिवार ने मारा और अब अंशु ने मारने की कोशिश की। इंस्पेक्टर अभिनव वर्मा ने बताया कि आरोपित अंशू के खिलाफ रेप और उसके दो रिश्तेदारों के खिलाफ मारपीट समेत अन्य धारा में मुकदमा दर्ज कर किया गया है। आरोपी को शुक्रवार रात गिरफ्तार किया गया है। साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। ————— संबंधित खबर भी पढ़िए… लखनऊ में महिला से रेप करने वाला गिरफ्तार:हाथ बांधकर सड़क किनारे फेंक दिया था, जमानत पर छूटकर आया तो फिर से रेप किया लखनऊ के दुबग्गा इलाके में गुरुवार को एक महिला से रेप कर उसका हाथ बांधकर सड़क किनारे फेंक दिया गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने महिला को देखकर पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद उसे मेडिकल के लिए अस्पताल भेजा…पूरी खबर पढ़ें