स्तन कैंसर विश्व में महिलाओं में होने वाला सबसे आम कैंसर है। यह हर आठ में से एक महिला को जीवन के किसी न किसी चरण में प्रभावित करता है। यदि स्तन कैंसर का प्रारंभिक अवस्था में पता चल जाए, तो इसका इलाज संभव है। पीड़ित महिला पूरी तरह स्वस्थ हो सकती हैं। ये संदेश रविवार को SGPGI में आयोजित वॉकाथन में संस्थान के डॉक्टरों ने दिया। संस्थान के क्रिकेट मैदान से शुरू हुआ वॉकथान रायबरेली रोड स्थित गेट नंबर एक तक निकला। ब्रेस्ट कैंसर जागरूकता और स्व-परीक्षण से जुड़े संदेश लिखी टी शर्ट और कैप पहने डॉक्टरों, नर्सों, छात्रों, कर्मचारियों, और परिवारजनों ने हिस्सा लिया। इस मकसद से हुआ आयोजन SGPGI एंडोक्राइन और ब्रेस्ट सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. गौरव अग्रवाल ने कहा कि यह कार्यक्रम स्तन कैंसर जागरूकता माह के तहत आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को स्तन स्व-परीक्षण के प्रति जागरूक करना, शुरुआती लक्षणों को पहचानना और बिना किसी डर या हिचकिचाहट के चिकित्सकीय सलाह लेने के लिए प्रेरित करना। डॉ. अंजलि मिश्रा ने महिलाओं को नियमित स्तन स्व-परीक्षण और जांच के बारे में जानकारी साझा की। कार्यक्रम के आयोजक डॉ. अभिषेक कृष्ण, डॉ. सबारत्नम और डॉ. ज्ञान चंद ने स्तन कैंसर के उपचार और बचाव बताए। स्तन कैंसर विशेषज्ञों के नाम पर रखे टीमों के नाम रविवार शाम को पिंक बॉल क्रिकेट मिनी लीग का आयोजन पीजीआई क्रिकेट मैदान पर किया गया। पीजीआई का पिंक बाय पिंक बॉल आयोजन स्वास्थ्य जागरूकता और आनंद का सुंदर संगम बना। यह संदेश दिया कि एकजुट होकर हम ब्रेस्ट कैंसर के खिलाफ जंग जीत सकते हैं। मैदान को गुलाबी गुब्बारों और रिबन से सजाया गया। लीग में चार टीमें हॉलस्टेड डायरेक्टर्स इलेवन, ऑड्रेट्स डीन इलेवन, क्लफ सीएमएस इलेवन और वेरोनेसी एंडोक्राइन सर्जरी इलेवन ने हिस्सा लिया। इन टीमों के नाम विश्व प्रसिद्ध ब्रेस्ट सर्जरी विशेषज्ञों के नाम पर रखे गए थे। ताकि ब्रेस्ट कैंसर उपचार के इतिहास को सम्मान दिया जा सके। टीमों में अधिकांश खिलाड़ी महिलाएं थी। आयोजन के संरक्षक संस्थान के निदेशक डॉ. आरके धीमान और डॉ. प्रवीणा धीमान एक टीम की कप्तान थी। मैच में उत्साह, हंसी और खेल भावना का अद्भुत संगम देखने को मिला। यह आयोजन केवल खेल का उत्सव नहीं था, बल्कि समुदाय की एकजुटता, महिला स्वास्थ्य के प्रति समर्पण और बेहतर कल की आशा का प्रतीक था।