ब्लॉक संघ अध्यक्ष को आत्मसम्मान के लिए चप्पल से पीटा:वो भागते हुए भी अश्लील कमेंट कर रहा था…मैं क्या करती

‘प्रवीण कई महिलाओं को परेशान कर रहा था। उसे आत्मसम्मान के लिए चप्पल से पीटा। जिला संघ चुनाव से पहले रात में अश्लील मैसेज किए। मुझे गाली दी। तब मुझे गुस्सा आया। मैंने उसे सबक सिखा दिया। मुझे कोई पछतावा नहीं।’ ये कहना है उस महिला शमशीर बानो का, जिसने भगवतपुर ब्लॉक के सभागार में जिला ब्लॉक संघ अध्यक्ष को चप्पलों से पीटा। 29 अगस्त को घटना हुई। मगर वीडियो 1 सितंबर को सामने आया। जिला ब्लॉक संघ अध्यक्ष प्रवीण यादव ने एयरपोर्ट थाने में लिखित शिकायत सौंप दी। भगवतपुर ब्लॉक सभागार में क्या हुआ था? क्यों एक महिला को जिला ब्लॉक संघ के अध्यक्ष को चप्पल से पीटने की जरूरत पड़ी? यह जानने के लिए दैनिक भास्कर ने शमशीर बानो से मुलाकात की। सोरांव ब्लॉक के पड़रइया गांव के पंचायत भवन में उनसे मुलाकात हुई। पढ़िए इंटरव्यू… सवाल- क्या जरूरत पड़ी कि आपने अध्यक्ष पर हाथ उठाया? शमशीर- मैं कोई अकेली महिला नहीं हूं, प्रवीण पहले भी कई महिलाओं के साथ बदतमीजी कर चुका है। मगर किसी ने सामने आने की हिम्मत नहीं जुटाई। इसलिए कोई कार्रवाई भी नहीं हुई। जब उसने मुझ पर सीधे कमेंट किए, तब मजबूरन ये कदम उठाना पड़ा। यह महिलाओं की इज्जत और हक की बात है। सवाल- इस विवाद की शुरुआत कहां से हुई? शमशीर – प्रवीण यादव, जो भगवतपुर ब्लॉक के कुसुआ ग्राम पंचायत का पंचायत सहायक है, उसने मुझे ऑल अध्यक्ष और ब्लॉक अध्यक्षों के ग्रुप में ऐड किया। उसी ग्रुप में मैंने सवाल किया कि जब हम लोग डीएम कार्यालय में क्रॉप सर्वे से जुड़ा ज्ञापन देने जाएंगे तो हमारा नेतृत्व कौन करेगा? उसने खुद को जिला अध्यक्ष बताया, जबकि जिला अध्यक्ष का चयन हम लोगों ने वोटिंग करके धीरज विश्वकर्मा को बनाया था। मैंने इस पर आपत्ति जताई तो उसने मेरे सारे मैसेज ग्रुप से डिलीट कर दिए और मुझे ग्रुप से बाहर निकाल दिया। सवाल- विवाद के बाद ब्लॉक संघ के अध्यक्ष ओर से क्या प्रतिक्रिया आई? शमशीर- मैंने उसे पर्सनली न तो मैसेज किया, न ही कॉल किया। गुरुवार रात 9:30 बजे उसने मुझे मैसेज किया- हेलो…कुछ ज्यादा ही नहीं बोलती हो तुम? मैंने जवाब दिया- एक्सक्यूज मी! आप होते कौन हैं, मुझे ये कहने वाले? तब उसने गंदी बातें लिखीं। कहा- तेरी जैसी पहले ही देख चुका हूं। उसका मतलब था कि वह पहले भी महिला पंचायत सहायकों से बदतमीजी कर चुका है। मैंने गुस्से में जवाब दिया- तमीज से बात करो, वरना भगवतपुर ब्लॉक दूर नहीं है। उसने मुझे और भी गालियां दीं और एक बेहद अभद्र लाइन लिखी- तू आज इसकी तो कल उसकी है। यह मैसेज उसने बाद में डिलीट कर दिया, लेकिन मेरे पास उसका स्क्रीनशॉट और रिप्लाई प्रूफ के रूप में मौजूद है। सवाल- आपने इसके बारे में किसे जानकारी दी? शमशीर- शुक्रवार सुबह मैंने उसके अधिकारियों को फोन करके सारी जानकारी दी। फिर मैंने उसे दूसरे नंबर से कॉल कर ब्लॉक आने को कहा। वह कई बार फोन करके पूछता रहा कि मैडम, कब आ रही हो? मैं आपका वेट कर रहा हूं। जब मैं ब्लॉक पहुंची, तो उसने मुझे देखकर फिर से कमेंट किया। सवाल- फिर ब्लॉक परिसर में क्या हुआ? शमशीर- मैं एडीओ पंचायत से मिलने गई, लेकिन वो नहीं थे। फिर सभागार में कुछ अधिकारी बैठे थे। उनके बीच में प्रवीण भी मौजूद था। मैंने जाकर उसका नाम पूछा। उसने खड़े होकर कहा- हां, मैं ही हूं प्रवीण, बताओ क्या है? और कमेंट पास करने लगा। उसकी बातें सुनकर मुझे गुस्सा आ गया। तभी मैंने गुस्से में उस पर हाथ उठा दिया। वह भागता रहा, लेकिन बोलना बंद नहीं कर रहा था। सवाल- आपके खिलाफ तहरीर दी गई? शमशीर- हां..तहरीर दी गई है। लेकिन मैंने जो किया, वह गलत नहीं था। मेरे पास सबूत है कि उसने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। उसने लगातार गालियां दीं और महिलाओं का अपमान किया। मैंने अपने सेल्फ रिस्पेक्ट और महिला पंचायत सहायकों के सम्मान के लिए जवाब दिया। अब वॉट्सऐप पर हुई चैट को भी पढ़िए… अध्यक्ष बोले- वो चुनाव नहीं लड़ पाई, इसका गुस्सा भास्कर ने संघ के अध्यक्ष प्रवीण यादव से बात की। वह भगवतपुर के रहने वाले हैं। पंचायत सहायक के काम देखते हैं। उन्होंने बताया- संघ का वॉट्सऐप ग्रुप है, इसमें मैसेज आते रहते हैं कि कौन गांव पहुंचा? वहां क्या हुआ है? यह सब चेक होता है। मैंने ही वह वॉट्सऐप ग्रुप बनाया था। उसमें शमशीर बानो को भी जोड़ा था। सब जानते हैं कि शमशीर बानो संघ अध्यक्ष बनना चाहती थीं, लेकिन साथियों के सपोर्ट नहीं मिलने से वह चुनाव नहीं लड़ पाईं। इस बात को लेकर उनके मन में गुस्सा है। वह संघ के ग्रुप में मेरे खिलाफ अपशब्द लिख रही थीं। मैंने फोन करके कहा कि ऐसा न करें। तो उन्होंने मुझे सबक सिखाने की धमकी दी। प्रवीण ने बताया कि शुक्रवार को शमशीर बानो ने मुझे फोन किया। कहा- भगवतपुर ब्लॉक में मीटिंग है, आप पहुंच जाइए। जब मैं वहां पहुंचा, तो कोई मीटिंग नहीं चल रही थी। मैंने एडीओ से बात की। उन्होंने कहा कि आप ही पूछ लीजिए, कब कौन आएगा? तब मैंने शमशीर को फोन किया। शमशीर ने कहा कि आप 10 मिनट रुको…मैं आ रही हूं। थोड़ी देर बाद शमशीर बानो ब्लॉक पहुंची। वह सीधे मीटिंग हॉल में आई। वहां मौजूद लोगों से उसने पूछा कि एडीओ साहब कहां हैं? लोगों ने बताया कि वह बाहर गए हैं। इसके बाद वह अचानक जिला ब्लॉक संघ अध्यक्ष प्रवीण यादव के पास पहुंची। बिना कुछ कहे अपनी चप्पल उतारकर उन्हें मारना शुरू कर दिया। मैं बचने के लिए इधर-उधर भागता रहा, लेकिन वह महिला लगातार मेरे पीछे पड़ी रही। वहां मौजूद लोग देखते रहे। किसी ने मुझे बचाने की कोशिश नहीं की। मुझे अपमानित किया गया। इस घटना से मैं बहुत ज्यादा आहत हूं। इंस्पेक्टर बोले- हम जांच कर रहे थाना प्रभारी विनय सिंह ने कहा- शमशीर बानो सोरांव ब्लॉक की पंचायत सहायक है। वह पंचायत भवन में परिवार रजिस्टर, जन्म-मृत्यु, आवास प्रमाणपत्र से जुड़े काम देखती हैं। थाने तहरीर दी गई है। इसके आधार पर दोनों पक्ष को जांच के लिए बुलाया गया है। पूछताछ में सामने आने वाले तथ्य के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ————————– ये खबर भी पढ़ें- बाराबंकी में LLB छात्रों को पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा:घायल बोले- रामस्वरूप यूनिवर्सिटी में 4 साल से एग्जाम नहीं, धमकी देते हैं बाराबंकी में पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे LLB छात्रों को दौड़ा-दौड़ाकर लाठियों से पीटा। घटना में 12 छात्र बुरी तरह से घायल हो गए। छात्रों का आरोप है कि रामस्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी 4 साल से एग्जाम नहीं करवा रही। 2021 में मान्यता खत्म हो गई थी। इसके बाद भी एडमिशन लिए जा रहे हैं। सोमवार दोपहर करीब 300 छात्र यूनिवर्सिटी के बाहर पहुंचे। पढ़ें पूरी खबर