ब्लॉक संघ अध्यक्ष को महिला ने चप्पल से पीटा, VIDEO:प्रयागराज में मीटिंग के बीच चप्पल लेकर दौड़ी, लोग तमाशा देखते रहे

प्रयागराज में महिला पंचायत सहायक ने जिला ब्लॉक संघ अध्यक्ष को जमकर चप्पलों से पीटा। उनके साथ धक्का-मुक्की की। उन्होंने किसी तरह से भागकर अपनी जान बचाई। जब मामला शांत हुआ, तो महिला ने जिला ब्लॉक संघ अध्यक्ष को देख लेने की धमकी दी। शुक्रवार को हुई इस घटना का वीडियो आज सामने आया है। कहा जा रहा है कि महिला जिला ब्लॉक संघ अध्यक्ष बनना चाहती थी। लेकिन, निर्विरोध चुनाव होने की वजह से वह चुनाव नहीं लड़ पाई थी। इसके चलते वह नाराज थी। पहले 2 तस्वीरें देखिए अब विस्तार से पढ़िए पूरी घटना जिला ब्लॉक संघ अध्यक्ष ने महिला को वॉट्सऐप ग्रुप में जोड़ा था
प्रयागराज में 23 ब्लॉक हैं। इनके संघ के अध्यक्ष प्रवीण यादव हैं। वह भगवतपुर के रहने वाले हैं और पंचायत सहायक के कामों को देखते हैं। शमशीर बानो सोरांव ब्लॉक की पंचायत सहायक है। वह गांव के सचिवालय यानि पंचायत भवन में काम करती हैं। गांव में परिवार रजिस्टर, जन्म-मृत्यु, आवास प्रमाणपत्र से जुड़े काम देखती है। प्रवीण यादव ने बताया कि संघ का ग्रुप वॉट्सऐप है, जिसमें सारी गतिविधियां चलती हैं। कौन गांव पहुंचा, क्या हुआ, यह सब चेक होता है। मैंने ही वह वॉट्सऐप ग्रुप बनाया था। उसमें शमशीर बानो को भी जोड़ा गया। अध्यक्ष न बन पाने से नाराज थी महिला
प्रवीण यादव ने बताया कि शमशीर बानो संघ अध्यक्ष बनना चाहती थी। लेकिन, साथियों का सपोर्ट न मिलने से चुनाव नहीं लड़ पाई। इस बात को लेकर उनके मन में गुस्सा है। मैंने जब उन्हें ग्रुप में जोड़ा, तो वह ग्रुप में मेरे खिलाफ लगातार अपशब्दों का प्रयोग करने लगी। मैंने फोन करके मना किया, तो मुझे सबक सिखाने की धमकी दी। जब मैंने विरोध किया तो शमशीर बानो ने फोन पर भी गाली-गलौज शुरू कर दी। प्रवीण ने कहा कि मैंने भी उसी लहजे में जवाब दिया। इसके बाद शमशीर ने मुझे सबक सिखाने की धमकी दी। महिला ने फोन करके मीटिंग में बुलाया था
प्रवीण ने बताया कि शुक्रवार को शमशीर बानो ने मुझे दूसरे नंबर से फोन किया। कहा कि भगवतपुर ब्लॉक में मीटिंग है, आप पहुंच जाइए। जब मैं वहां पहुंचा, तो कोई मीटिंग नहीं चल रही थी। मैंने एडीओ से बात की। इस पर एडीओ ने कहा कि फोन पर बात करो, कौन कब तक आएगा? इस पर मैंने शमशीर को फोन किया। शमशीर ने कहा कि आप 10 मिनट रुको, मैं आ रही हूं। महिला ने चप्पल लेकर मारपीट की
थोड़ी देर बाद शमशीर बानो ब्लॉक पहुंची। वह सीधे मीटिंग हॉल में आई। वहां मौजूद लोगों से उसने पूछा कि एडीओ साहब कहां हैं? लोगों ने बताया कि वह बाहर गए हैं। इसके बाद वह अचानक जिला ब्लॉक संघ अध्यक्ष प्रवीण यादव के पास पहुंची। बिना कुछ कहे अपनी चप्पल उतारकर उन्हें मारना शुरू कर दिया। जिला ब्लॉक संघ अध्यक्ष बोले- मुझे न्याय दिलाया जाए
प्रवीण यादव ने बताया कि मैं बचने के लिए इधर-उधर भागता रहा, लेकिन वह महिला लगातार मेरे पीछे पड़ी रही। वहां मौजूद लोग देखते रहे। किसी ने मुझे बचाने की कोशिश नहीं की। मुझे अपमानित किया गया। इस घटना से मैं बहुत ज्यादा आहत हूं। आज एयरपोर्ट थाने जाकर आरोपी महिला के खिलाफ केस दर्ज कराऊंगा। मैं प्रशासन से मांग करता हूं कि मुझे न्याय दिलाया जाए। वहीं, मामले की सूचना तत्काल खंड विकास अधिकारी को दी गई। उन्होंने दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की बात कही है। ————————— ये खबर भी पढ़िए- काशी में सारा अली खान ने की गंगा आरती: बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए, कहा- जब मन अशांत होता है, तो आ जाती हूं बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान शनिवार शाम वाराणसी पहुंचीं। दशाश्वमेध घाट पर पूजना-अर्चना की। मां गंगा का पूजन कर आशीर्वाद लिया। फिर गंगा आरती में शामिल हुईं। इसके बाद अभिनेत्री काशी विश्वनाथ धाम पहुंचीं। यहां भी पूजा की और लोगों के साथ सेल्फी ली। पढ़ें पूरी खबर…