वाराणसी में अवैध संबंधों में एक युवक की हत्या कर दी गई। महिला के देवर ने अपने दोस्त के साथ मिलकर युवक को चाकू से गोद डाला। इसके बाद शव गंगा में फेंक दिया। पुलिस ने इस ब्लाइंड मर्डर का करीब एक साल बाद मंगलवार को खुलासा किया। पुलिस ने आरोपी देवर और उसके दोस्त को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने कबूला कि उसने युवक को अपनी भाभी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। शव को ठिकाने लगाने के बाद दोनों एक साल तक पुलिस की आंख में धूल झोंकते रहे। लेकिन CDR में फंस गए। घटना वाराणसी के दशाश्वमेध थाना के शीतला घाट की है। अब विस्तार से पढ़िए… हैंडीक्रॉफ्ट की दुकान पर काम करता था विशाल
चोलापुर के कटारी गांव का विशाल कुमार शीतलाघाट स्थित एक हैंडीक्राफ्ट की दुकान पर काम करता था। उसका एक महिला से अवैध संबंध था। महिला के देवर वीरू को इसका पता चल गया। उसने अपनी भाभी को विशाल के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। इसके बाद वीरू ने अपने मोटर मैकेनिक दोस्त दिलीप के साथ मिलकर विशाल की हत्या का प्लान बनाया। वीरू, विशाल को पहले से जानता था। इसलिए 3 अगस्त 2024 को उसने विशाल को फोन करके पहले पांडेयपुर बुलाया। फिर वहां से तीनों तीनों आशापुर गए। वहां शराब पी और फिर रामचंदीपुर में गंगा के पास चाकू से गोदकर विशाल की जान ले ली। शव गंगा में फेंककर फरार हो गए। किसी को शक न हो, इसलिए नार्मल व्यवहार करते रहे। अब जानिए पुलिस हत्यारों के पास कैसे पहुंची
एडीसीपी काशी सरवणन टी ने बताया- 3 अगस्त, 2024 को विशाल कुमार की मिसिंग रिपोर्ट दशाश्वमेध थाने में दर्ज हुई थी। इस पर पुलिस उसकी तलाश कर रही थी, पर उसका कोई सुराग नहीं मिला। लेकिन पुलिस ने जांच बंद नहीं की। 5 जुलाई, 2025 को दर्ज हुआ मुकदमा
घटना के करीब 11 महीने बाद 5 जुलाई, 2025 को कोर्ट ने इस केस में FIR दर्ज करने के आदेश दिए। दशाश्वमेध पुलिस ने BNS की धारा 142 और 61(2) के तहत मुकदमा दर्ज किया। छोटे लाल और अंकिता कुमारी को नामजद किया गया। एसीपी दशाश्वमेध डॉ अतुल अंजान की टीम ने मोबाइल सर्विलांस पर लिए। तब पता चला कि विशाल लापता होने के दो महीने पहले से अंकिता से बातचीत कर रहा था। आखिरी फोन काल से पकड़े गए शातिर
एडीसीपी ने बताया- इसी सीडीआर में विशाल के मोबाइल पर उसके रिश्ते के भाई वीरू का आखरी बार फोन आया था। इसपर हमने और पीछे जाकर सीडीआर खंगाला तो इसमें एक नंबर पर काफी देर तक बात की गई थी और रोजाना कई बार बात हो रही थी। इसपर जब जांच की गयी तो वह महिला वीरू की भाभी निकली। इसपर वीरू से पूछताछ शुरू की गयी, जिसपर वह टूट गया और उसने सच्चाई कबूल ली। अब पढ़िए आरोपी का कबूलनामा दोस्त के साथ रची हत्या की साजिश, गंगा में फेंका शव
एडीसीपी सरवणन टी ने बताया- वीरू ने भाभी को विशाल को देखा था। तभी से वह विशाल को मारने की प्लानिंग कर रहा था। तीन अगस्त, 2024 को विशाल को फोन करके पहले पांडेयपुर बुलाया। फिर अपने दोस्त दिलीप की पल्सर से तीनों आशापुर गए। वहां शराब पी और फिर रामचंदीपुर में गंगा के पास चाकुओं से गोदकर विशाल की जान ले ली। और शव गंगा में फेंककर फरार हो गए। डीएनए से होगी शिनाख्त
एडीसीपी ने बताया- एक साल पहले हत्या के बाद शव मिलने की उम्मीद खत्म हो गई थी। ऐसे में हमने गाजीपुर से लेकर बलिया तक गंगा किनारे के थानों पर सूचना भेजी, जिसपर गाजीपुर के गंगा किनारे के एक थाने पर 5 अगस्त, 2024 को एक लाश उतराई हुई मिली थी। बॉडी पर कपड़े वही थे, जो विशाल ने अंतिम दिन पहने थे। ऐसे में अब डीएनए कराया जाएगा, ताकि शिनाख्त हो सके। फिलहाल दोनों को जेल भेजा जा रहा है। ——————- ये खबर भी पढ़ें… BSC छात्रा का वार्ड ब्वॉय ने बनाया न्यूड वीडियो:घरवालों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा, बैड टच भी किया; लड़की लखनऊ रेफर गोरखपुर के राजघाट इलाके के एक हॉस्पिटल में भर्ती बीएससी की छात्रा का वार्ड ब्वॉय ने न्यूड वीडियो बनाया। वार्ड ब्वॉय की करतूत लड़की के घर वालों ने देख ली। इसके बाद घरवालों ने हॉस्पिटल में जमकर हंगामा किया। सूचना पर राजघाट थाने की पुलिस पहुंची। पढे़ं पूरी खबर…
चोलापुर के कटारी गांव का विशाल कुमार शीतलाघाट स्थित एक हैंडीक्राफ्ट की दुकान पर काम करता था। उसका एक महिला से अवैध संबंध था। महिला के देवर वीरू को इसका पता चल गया। उसने अपनी भाभी को विशाल के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। इसके बाद वीरू ने अपने मोटर मैकेनिक दोस्त दिलीप के साथ मिलकर विशाल की हत्या का प्लान बनाया। वीरू, विशाल को पहले से जानता था। इसलिए 3 अगस्त 2024 को उसने विशाल को फोन करके पहले पांडेयपुर बुलाया। फिर वहां से तीनों तीनों आशापुर गए। वहां शराब पी और फिर रामचंदीपुर में गंगा के पास चाकू से गोदकर विशाल की जान ले ली। शव गंगा में फेंककर फरार हो गए। किसी को शक न हो, इसलिए नार्मल व्यवहार करते रहे। अब जानिए पुलिस हत्यारों के पास कैसे पहुंची
एडीसीपी काशी सरवणन टी ने बताया- 3 अगस्त, 2024 को विशाल कुमार की मिसिंग रिपोर्ट दशाश्वमेध थाने में दर्ज हुई थी। इस पर पुलिस उसकी तलाश कर रही थी, पर उसका कोई सुराग नहीं मिला। लेकिन पुलिस ने जांच बंद नहीं की। 5 जुलाई, 2025 को दर्ज हुआ मुकदमा
घटना के करीब 11 महीने बाद 5 जुलाई, 2025 को कोर्ट ने इस केस में FIR दर्ज करने के आदेश दिए। दशाश्वमेध पुलिस ने BNS की धारा 142 और 61(2) के तहत मुकदमा दर्ज किया। छोटे लाल और अंकिता कुमारी को नामजद किया गया। एसीपी दशाश्वमेध डॉ अतुल अंजान की टीम ने मोबाइल सर्विलांस पर लिए। तब पता चला कि विशाल लापता होने के दो महीने पहले से अंकिता से बातचीत कर रहा था। आखिरी फोन काल से पकड़े गए शातिर
एडीसीपी ने बताया- इसी सीडीआर में विशाल के मोबाइल पर उसके रिश्ते के भाई वीरू का आखरी बार फोन आया था। इसपर हमने और पीछे जाकर सीडीआर खंगाला तो इसमें एक नंबर पर काफी देर तक बात की गई थी और रोजाना कई बार बात हो रही थी। इसपर जब जांच की गयी तो वह महिला वीरू की भाभी निकली। इसपर वीरू से पूछताछ शुरू की गयी, जिसपर वह टूट गया और उसने सच्चाई कबूल ली। अब पढ़िए आरोपी का कबूलनामा दोस्त के साथ रची हत्या की साजिश, गंगा में फेंका शव
एडीसीपी सरवणन टी ने बताया- वीरू ने भाभी को विशाल को देखा था। तभी से वह विशाल को मारने की प्लानिंग कर रहा था। तीन अगस्त, 2024 को विशाल को फोन करके पहले पांडेयपुर बुलाया। फिर अपने दोस्त दिलीप की पल्सर से तीनों आशापुर गए। वहां शराब पी और फिर रामचंदीपुर में गंगा के पास चाकुओं से गोदकर विशाल की जान ले ली। और शव गंगा में फेंककर फरार हो गए। डीएनए से होगी शिनाख्त
एडीसीपी ने बताया- एक साल पहले हत्या के बाद शव मिलने की उम्मीद खत्म हो गई थी। ऐसे में हमने गाजीपुर से लेकर बलिया तक गंगा किनारे के थानों पर सूचना भेजी, जिसपर गाजीपुर के गंगा किनारे के एक थाने पर 5 अगस्त, 2024 को एक लाश उतराई हुई मिली थी। बॉडी पर कपड़े वही थे, जो विशाल ने अंतिम दिन पहने थे। ऐसे में अब डीएनए कराया जाएगा, ताकि शिनाख्त हो सके। फिलहाल दोनों को जेल भेजा जा रहा है। ——————- ये खबर भी पढ़ें… BSC छात्रा का वार्ड ब्वॉय ने बनाया न्यूड वीडियो:घरवालों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा, बैड टच भी किया; लड़की लखनऊ रेफर गोरखपुर के राजघाट इलाके के एक हॉस्पिटल में भर्ती बीएससी की छात्रा का वार्ड ब्वॉय ने न्यूड वीडियो बनाया। वार्ड ब्वॉय की करतूत लड़की के घर वालों ने देख ली। इसके बाद घरवालों ने हॉस्पिटल में जमकर हंगामा किया। सूचना पर राजघाट थाने की पुलिस पहुंची। पढे़ं पूरी खबर…