भारत की जीत के लिए यूपी में हवन-पूजन:छात्राओं ने चेहरे पर तिरंगे बनवाए; क्रिकेटर दीप्ति की मां बोलीं- हर हाल में जीतना है

महिला वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले को लेकर यूपी में क्रिकेट प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह है। अयोध्या में दक्षिण अफ्रीका पर भारत की जीत के लिए संतों ने हवन-पूजन किया। वाराणसी में छात्राओं ने हाथों में तिरंगा लेकर ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए। चेहरों पर तिरंगे की रंगीन पेंटिंग बनवाई और देशभक्ति गीत भी गाए। विश्व कप टीम में आगरा की बेटी दीप्ति शर्मा भी शामिल हैं। उनके पिता ने कॉलोनी के लोगों के साथ सुंदरकांड का पाठ किया। मां सुशीला शर्मा ने पूजा भी की। कहा- हमें आज हर हाल में जीतना है… चक दे इंडिया। बेटी बेहतरीन प्रदर्शन करेगी। मैंने उसे अंदर से मजबूत किया है। जब उसके हाथ में बल्ला या गेंद होगी, तो हर कोई उसका खेल देखेगा। अमरोहा में युवा चित्रकार जुहैब खान ने टीम की खिलाड़ियों की कोयले से पेंटिंग बनाई, जिस पर लिखा- भारतीय महिला टीम विजयी भव:। प्रयागराज में बलुआघाट पर महिलाएं और पुरुष हाथों में तिरंगा लेकर पहुंचे। मां यमुना से टीम की जीत की प्रार्थना की और एक साथ डुबकी भी लगाई।
क्रिकेट प्रेमियों के उत्साह की तस्वीरें… महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप से जुड़े अपडेट्स के लिए लाइव ब्लॉग से गुजर जाइए