बकरीद से पहले गाजियाबाद में मंगलवार आधी रात को हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की। भोजपुर में गांव अमराला के पास मीट से भरे ट्रक को पुलिस के सामने फूंक दिया। हिंदू युवा वाहिनी के नीरज त्यागी और बजरंग दल के मधुर नेहरा सहित अन्य लोगों ने आरोप लगाया कि ट्रक में गोवंश का मीट है। ट्रक के ड्राइवर और क्लीनर को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। बवाल कर रही 30 से 40 लोगों की भीड़ जब नहीं मानें तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर सभी को खदेड़ा। ट्रक हापुड़ से आ रहा था। पुलिस देखती रह गई, भीड़ ने ट्रक में लगाई आग
रात करीब 9 बजे शुरू हुआ बवाल 12 बजे तक चलता रहा। शुरुआत में पुलिस करीब एक घंटे से अधिक समय तक भीड़ को समझाती रही, लेकिन बात नहीं बनी। प्रदर्शन कर रही भीड़ आरोपियों की गिरफ्तारी और एनकाउंटर की मांग पर अड़ी रही। पहले भीड़ ने ट्रक में तोड़फोड़ की और आग लगाने की कोशिश की। पुलिस ने तब किसी तरह ट्रक में आग लगने से बचा लिया। पुलिस ने मौके से ट्रक हटाने की कोशिश की, तभी भीड़ ने ट्रक को घेर लिया। ट्रक में आग लगा दी। ट्रक धू-धूकर जलने लगा। पुलिस ने जेसीबी से मिट्टी डलवा कर आग बुझाने की कोशिश की। थोड़ी देर में फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची, मगर तब तक ट्रक का काफी हिस्सा जल चुका था। भोजपुर-पिलखुवा मार्ग पर 3 घंटे लगी वाहनों की लाइन
बवाल कर रही भीड़ ने करीब 3 घंटे तक हंगामा किया। भीड़ भोजपुर-पिलखुवा मार्ग पर जाम लगाकर धरना देकर बैठ गई। पुलिस ने कई बार जाम खुलवाने की कोशिश की, मगर भीड़ ने एक न सुनी। जाम के कारण भोजपुर-पिलखुवा मार्ग पर वाहनों की लंब लाइन लग गई। इससे वाहन चालकों और स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। बता दें कि भोजपुर क्षेत्र में आए दिन गोकशी की घटनाएं सामने आ रही हैं। पुलिस कई गोकशों का एनकाउंटर भी कर चुकी है। इसी शक में हिंदू संगठन से जुड़े लोगों में गुस्सा दिख रहा। भीड़ नहीं मानी तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर भगाया
रात करीब 9 बजे शुरू हुआ बवाल 12 बजे तक चलता रहा। हिंदू संगठन के लोगों की भीड़ भी बढ़कर करीब 40 पहुंच गई। भोजपुर थाना प्रभारी अमित कुमार ने पुलिस अफसरों को घटना की जानकारी दी। स्थिति को देखते हुए ACP मोदीनगर ज्ञानप्रकाश राय के साथ मोदीनगर और निवाड़ी थाने की पुलिस भी पहुंची। सूचना पर हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं और आसपास के गांवों के लोग भी जुट गए। आग के बाद पुलिस और प्रदर्शन कर रहे लोगों में जमकर झड़प हुई। पुलिस ने फिर लाठीचार्ज कर सभी को खदेड़ा। लोग बोले- CM के आदेशों की धज्जियां उठाई जा रहीं
बवाल कर रहे हिंदू युवा वाहिनी के नीरज त्यागी और बजरंग दल के मधुर नेहरा ने कहा- अभी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि ईद पर किसी भी प्रतिबंधित पशु की कुर्बानी नहीं होनी चाहिए। मुख्यमंत्री के आदेश की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। कुछ लोग इस आदेश की अवहेलना कर माहौल खराब करने का प्रयास कर रहे हैं। हम लोग ऐसा नहीं होने देंगे। ट्रक में गोवंश भरा था। ट्रक ड्राइवर और क्लीनर का पुलिस एनकाउंटर करे। ACP बोले- मांस का सैंपल जांच के लिए भेजा
ACP मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया- अमराला के ग्रामीणों और कुछ संगठनों के लाेगाें ने ट्रक में प्रतिबंधित पशु का मांस होने का आरोप लगाकर हंगामा किया। ट्रक में आग भी लगाई गई। जेसीबी से मिट्टी डालकर और फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। पशु चिकित्सक ने मांस का नमूना जांच के लिए भेजा है। अभी किसी भी पक्ष ने घटना की तहरीर नहीं दी है। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। ——————- 11 दिन पहले अलीगढ़ में ऐसा बवाल हुआ था, पढ़िए अलीगढ़ में जिसे गोमांस बताकर अरबाज-कदील-अकील को पीटा, वो भैंस का निकला अलीगढ़ में 24 मई को हिंदू संगठनों ने एक मैक्स गाड़ी को पकड़ा। गाड़ी में मांस लदा था। उसे गाय का अवशेष बताते हुए लोगों ने हंगामा कर दिया। गुस्साई भीड़ ने गाड़ी में तोड़फोड़ करने के बाद उसे पलट दी। फिर उसमें आग लगा दी गई। दिल्ली-कानपुर हाईवे पर 2 घंटे तक जाम लगा दिया। भीड़ ने मांस लेकर जा रहे चारों लोग अरबाज, कदील, अकील और ड्राइवर मुन्ना की बुरी तरह पिटाई की। सभी खून से लथपथ हो गए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस चारों को बचाया। उन्हें हॉस्पिटल पहुंचाया गया। हालांकि, मीट के सैंपल की जांच रिपोर्ट आई तो वो भैंस का मीट निकला। अब अलीगढ़ के मुस्लिमों को मॉब लिंचिंग का डर सता रहा है। पढ़ें पूरी खबर…
रात करीब 9 बजे शुरू हुआ बवाल 12 बजे तक चलता रहा। शुरुआत में पुलिस करीब एक घंटे से अधिक समय तक भीड़ को समझाती रही, लेकिन बात नहीं बनी। प्रदर्शन कर रही भीड़ आरोपियों की गिरफ्तारी और एनकाउंटर की मांग पर अड़ी रही। पहले भीड़ ने ट्रक में तोड़फोड़ की और आग लगाने की कोशिश की। पुलिस ने तब किसी तरह ट्रक में आग लगने से बचा लिया। पुलिस ने मौके से ट्रक हटाने की कोशिश की, तभी भीड़ ने ट्रक को घेर लिया। ट्रक में आग लगा दी। ट्रक धू-धूकर जलने लगा। पुलिस ने जेसीबी से मिट्टी डलवा कर आग बुझाने की कोशिश की। थोड़ी देर में फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची, मगर तब तक ट्रक का काफी हिस्सा जल चुका था। भोजपुर-पिलखुवा मार्ग पर 3 घंटे लगी वाहनों की लाइन
बवाल कर रही भीड़ ने करीब 3 घंटे तक हंगामा किया। भीड़ भोजपुर-पिलखुवा मार्ग पर जाम लगाकर धरना देकर बैठ गई। पुलिस ने कई बार जाम खुलवाने की कोशिश की, मगर भीड़ ने एक न सुनी। जाम के कारण भोजपुर-पिलखुवा मार्ग पर वाहनों की लंब लाइन लग गई। इससे वाहन चालकों और स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। बता दें कि भोजपुर क्षेत्र में आए दिन गोकशी की घटनाएं सामने आ रही हैं। पुलिस कई गोकशों का एनकाउंटर भी कर चुकी है। इसी शक में हिंदू संगठन से जुड़े लोगों में गुस्सा दिख रहा। भीड़ नहीं मानी तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर भगाया
रात करीब 9 बजे शुरू हुआ बवाल 12 बजे तक चलता रहा। हिंदू संगठन के लोगों की भीड़ भी बढ़कर करीब 40 पहुंच गई। भोजपुर थाना प्रभारी अमित कुमार ने पुलिस अफसरों को घटना की जानकारी दी। स्थिति को देखते हुए ACP मोदीनगर ज्ञानप्रकाश राय के साथ मोदीनगर और निवाड़ी थाने की पुलिस भी पहुंची। सूचना पर हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं और आसपास के गांवों के लोग भी जुट गए। आग के बाद पुलिस और प्रदर्शन कर रहे लोगों में जमकर झड़प हुई। पुलिस ने फिर लाठीचार्ज कर सभी को खदेड़ा। लोग बोले- CM के आदेशों की धज्जियां उठाई जा रहीं
बवाल कर रहे हिंदू युवा वाहिनी के नीरज त्यागी और बजरंग दल के मधुर नेहरा ने कहा- अभी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि ईद पर किसी भी प्रतिबंधित पशु की कुर्बानी नहीं होनी चाहिए। मुख्यमंत्री के आदेश की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। कुछ लोग इस आदेश की अवहेलना कर माहौल खराब करने का प्रयास कर रहे हैं। हम लोग ऐसा नहीं होने देंगे। ट्रक में गोवंश भरा था। ट्रक ड्राइवर और क्लीनर का पुलिस एनकाउंटर करे। ACP बोले- मांस का सैंपल जांच के लिए भेजा
ACP मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया- अमराला के ग्रामीणों और कुछ संगठनों के लाेगाें ने ट्रक में प्रतिबंधित पशु का मांस होने का आरोप लगाकर हंगामा किया। ट्रक में आग भी लगाई गई। जेसीबी से मिट्टी डालकर और फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। पशु चिकित्सक ने मांस का नमूना जांच के लिए भेजा है। अभी किसी भी पक्ष ने घटना की तहरीर नहीं दी है। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। ——————- 11 दिन पहले अलीगढ़ में ऐसा बवाल हुआ था, पढ़िए अलीगढ़ में जिसे गोमांस बताकर अरबाज-कदील-अकील को पीटा, वो भैंस का निकला अलीगढ़ में 24 मई को हिंदू संगठनों ने एक मैक्स गाड़ी को पकड़ा। गाड़ी में मांस लदा था। उसे गाय का अवशेष बताते हुए लोगों ने हंगामा कर दिया। गुस्साई भीड़ ने गाड़ी में तोड़फोड़ करने के बाद उसे पलट दी। फिर उसमें आग लगा दी गई। दिल्ली-कानपुर हाईवे पर 2 घंटे तक जाम लगा दिया। भीड़ ने मांस लेकर जा रहे चारों लोग अरबाज, कदील, अकील और ड्राइवर मुन्ना की बुरी तरह पिटाई की। सभी खून से लथपथ हो गए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस चारों को बचाया। उन्हें हॉस्पिटल पहुंचाया गया। हालांकि, मीट के सैंपल की जांच रिपोर्ट आई तो वो भैंस का मीट निकला। अब अलीगढ़ के मुस्लिमों को मॉब लिंचिंग का डर सता रहा है। पढ़ें पूरी खबर…