भोजपुरी स्टार पवन सिंह समेत 4 फिल्म प्रॉड्यूसर्स पर FIR:वाराणसी के कारोबारी से 1.5 करोड़ ठगे, पैसे मांगने पर हत्या की धमकी दी

भोजपुरी एक्टर और सिंगर पवन सिंह समेत 4 लोगों पर वाराणसी के कैंट थाने में FIR दर्ज की गई है। यह कार्रवाई कोर्ट के आदेश पर हुई। 19 अगस्त को होटल व्यवसायी विशाल सिंह की अर्जी पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने केस दर्ज करने का आदेश दिया था। 14 दिन बाद मुकदमा लिखा गया है। होटल व्यवसायी ने पवन सिंह, प्रेमशंकर राय, उनकी पत्नी सीमा राय समेत 4 पर डेढ़ करोड़ रुपए की ठगी करने का आरोप लगाया था। यह भी कहा कि पैसे मांगने पर हत्या की धमकी दी गई है। पुलिस ने बैंक अकाउंट, फिल्म फंडिंग समेत पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। जल्द ही पवन सिंह का बयान लिया जाएगा। अब विस्तार से पढ़िए… बॉस’ फिल्म का फर्जी एग्रीमेंट
पीड़ित विशाल सिंह ने बताया, 2017 में महाराष्ट्र निवासी प्रेमशंकर राय और उनकी पत्नी सीमा राय ने खुद को फिल्म निर्माता बताकर संपर्क किया। उन्होंने भरोसा दिलाया कि भोजपुरी फिल्म में निवेश से मोटा मुनाफा होगा। उत्तर प्रदेश सरकार से सब्सिडी भी वापस मिल जाएगी। इसके बाद उनकी मुलाकात भोजपुरी स्टार पवन सिंह से कराई गई। निवेश का दबाव बनाया गया। झांसे में आकर पीड़ित ने अपनी और अपने भाई की फर्म से करीब 32.60 लाख रुपए अलग-अलग खातों में जमा किए। जुलाई 2018 में होटल में हुई एक बैठक में आरोपियों ने कंपनी के लेटर हेड पर एग्रीमेंट तैयार कर व्यवसायी को फिल्म का निर्माता घोषित किया। 50% मुनाफा देने का वादा किया। इसके बाद ‘बॉस’ नामक फिल्म की शूटिंग शुरू हुई। व्यवसायी का दावा है कि उसने फिल्म में करीब 1.25 करोड़ रुपए और निवेश किए। लेकिन, फिल्म पूरी होने के बाद जब उसने मुनाफे और निवेश की रकम मांगी तो टालमटोल शुरू हो गई। इसके बाद में जानकारी मिली कि फिल्म बिक चुकी है। करोड़ों रुपए का लाभ भी हुआ। लेकिन, निवेशक को उसका हिस्सा नहीं दिया गया। रकम मांगने पर पवन सिंह ने जान से मारने की धमकी दी। व्यवसायी ने पहले कैंट थाने और फिर पुलिस आयुक्त से शिकायत की। मगर, कोई कार्रवाई नहीं हुई। पुलिस की निष्क्रियता से निराश होकर उसने अदालत का दरवाजा खटखटाया। न्यायालय ने तथ्यों को गंभीर मानते हुए विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करने का आदेश पुलिस को दिया था। कई दिनों मुश्किल में पवन सिंह… एक्ट्रेस अंजलि राघव की कमर छूने पर विवादों में आए
29 अगस्त को पवन सिंह लखनऊ में हुए एक म्यूजिक इवेंट का हिस्सा बने थे। इस दौरान हरियाणवी एक्ट्रेस अंजलि राघव ने उनके साथ मंच शेयर किया था। अंजलि माइक पर बयान दे रही थीं, जिस समय पवन सिंह उनकी कमर पर बार-बार हाथ फेरते नजर आए थे। वीडियो वायरल होते ही पवन सिंह विवादों में घिर गए। अंजलि राघव ने भी एक वीडियो जारी कर फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने का ऐलान कर दिया। विवाद बढ़ने पर पवन सिंह ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगी थी। 31 अगस्त को पवन सिंह ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “मेरा इरादा गलत नहीं था, अगर अंजलि जी को बुरा लगा तो मैं क्षमा मांगता हूं। हम कलाकार हैं और एक-दूसरे का सम्मान करते हैं।” इसके जवाब में अंजलि ने कहा, “हां, इन्होंने गलती मानी है और मैंने माफ किया।” इसके बाद अंजलि पर पवन सिंह की PR टीम द्वारा स्टोरी एडिट करने का दबाव डाला गया। कहा गया कि “गलती मानी” की जगह सिर्फ “थैंक यू” लिखें। 11.7 करोड़ के मालिक हैं
भोजपुरी स्टार पवन सिंह 11.7 करोड़ के मालिक है। जानकारी उन्होंने अपने नामांकन शपथ पत्र में दी थी। शपथ पत्र के अनुसार, पवन सिंह के पास 11 करोड़ 70 लाख 50 हजार की चल और अचल संपत्ति है। 1 करोड़ से अधिक की चार महंगी गाड़ियां है। इसमें एक स्कूटी भी शामिल हैं। इसके अलावा लखनऊ में एक और मुंबई में 4 फ्लैट है, जिसकी कीमत 5 करोड़ है। इसके साथ ही पटना और आरा में 1 करोड़ की जमीन है। वहीं, पवन सिंह पर शारीरिक शोषण समेत 7 मामले दर्ज हैं। पीड़ित व्यापारी की तहरीर पर प्रेमशंकर राय, उनकी पत्नी सीमा राय, अभिनेता पवन सिंह और निर्देशक अरविंद चौबे के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 406, 467, 468 और 506 में मुकदमा दर्ज किया गया है। ——————————– यह खबर भी पढ़ें… लखनऊ की समिट बिल्डिंग में बवाल का VIDEO, मैनेजर पर फायरिंग की, कुर्सियां फेंक-फेंककर मारीं लखनऊ की समिट समिट बिल्डिंग स्थित बार और क्लब 30 अगस्त की रात मारपीट और बवाल हो गया। बार मैनेजर पर पिस्टल तानी गई। 2 राउंड फायरिंग हुई। कुर्सियां फेंक-फेंककर मारी गईं। इस पूरी घटना का वीडियो सोमवार को सामने आया। इसके बाद विभूति खंड थाना प्रभारी (SHO) इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह और समिट बिल्डिंग चौकी इंचार्ज सूर्यसेन कुमार सिंह को सस्पेंड कर दिया गया। पढ़ें पूरी खबर…