मंत्री ओपी राजभर बोले- सपा ने पाले पिल्ली-पिल्ला:देसी कुत्तों की तरह भौंक रहे; UP के क्राइम रेट पर कहा- पेड़ कटने से बढ़ रहा

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष और मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने शुक्रवार को सपा पर निशाना साधा। बलिया में पत्रकारों ने मंत्री राजभर से पूछा- सपा सलेमपुर से अपने सांसद रमाशंकर राजभर को आपके सामने खड़ा कर रही है। इस पर मंत्री ओमप्रकाश ने कहा, सपा ने अपनी पार्टी में कुछ पिल्ली-पिल्ला पाल लिए हैं, जो अखिलेश के इशारे पर ही देसी कुत्ते की तरह भौंकते हैं। अगर सपा में कोई मर्द है, तो 2027 के चुनाव में किसी मुस्लिम को सीएम बनाने की बात भर कह दे। या मुस्लिमों के लिए 27 फीसदी आरक्षण लागू करने की बात कह दे। अखिलेश यादव उसकी जबान काट लेंगे। पर हमारी सरकार में सामाजिक न्याय समिति या रोहिणी आयोग की रिपोर्ट तैयार है। राजभर ने कहा- एक लोडर होता है, जो मालिक के इशारे पर काम करता है और एक लीडर होता है, जो अपने विवेक पर काम करता है। सपा के इन पिल्ली-पिल्ला का कोई विवेक नहीं है। ये सिर्फ ओपी राजभर को गाली दे सकते हैं। अब मंत्री राजभर की 9 बड़ी बातें पढ़िए… 1- सपा में किसी को बोलने की स्वतंत्रता तक नहीं
राजभर ने कहा- सपा केवल एक इशारे पर चलती है। यहां लोगों को बोलने तक की आजादी नहीं है। पर हमारी सुभासपा में ऐसा नहीं है। हमारी पार्टी में हर जाति और धर्म के लोग हैं, और हर कोई स्वतंत्र है। यहां हर सदस्य के पास विवेक है और बोलने की स्वतंत्रता भी। 2- अखिलेश रात में गुलदस्ता देते हैं, दिन में गालियां
राजभर ने अखिलेश यादव पर दोहरी राजनीति करने का आरोप लगाया। बोले- अखिलेश यादव रात के अंधेरे में मोदी-योगी को गुलदस्ता देकर जान बचाने की गुहार लगाते हैं, और दिन में बीजेपी को गाली देते हैं। अगर चाहें तो फोटो भी दिखा सकता हूं। 3- भाजपा राज में अंसल में मलाई काटी, अब आरोप लगा रहे
स्वामी प्रसाद मौर्य पर हमला और भाजपा पर आरोप लगाने के सवाल पर मंत्री राजभर ने कहा- इस घटना की मैं निंदा करता हूं। पर भाजपा पर आरोप लगाना गलत है। भाजपा ऐसे काम नहीं करती। स्वामी प्रसाद ने तो खुद भाजपा राज में अंसल में घोटाले करके मलाई काटी है। अब लगता है, इस बात को वे भूल गए। 4- राहुल गांधी के बयान मज़ाक बन गए हैं
चुनाव आयोग पर राहुल के आरोपों राजभर ने कहा- राहुल गांधी अब सीरियस नेता नहीं रह गए हैं। उनके बयान मज़ाक बनकर रह गए हैं। यूपी में कांग्रेस का जनाधार खत्म हो गया है, वो सपा के सहारे जिंदा रहना चाहती है। 5- बिहार में सरकार आई तो लाएंगे योगी मॉडल
ओपी राजभर ने कहा- बिहार में चुनाव को लेकर एनडीए से 70 प्रतिशत बात तय हो गई है। जल्द बिहार में साथ चुनाव लड़ेंगे। अगर बिहार में हमारी सरकार आई तो वहां ‘योगी मॉडल’ लागू करेंगे। माफिया या तो सीधा ऊपर या जेल में। बिहार को क्राइम फ्री स्टेट बनाएंगे। 6- लालू को डर सड़क बनी तो पुलिस जल्दी आ जाएगी
मंत्री ने लालू प्रसाद यादव का मजाक उड़ाते हुए कहा- लालू प्रसाद जी कहते हैं, बिहार में सड़क नहीं चाहिए। दरअसल उनको डर है कि बिहार में सड़कें चकाचक हो गईं तो पुलिस जल्दी आ जाएगी और अपराधी पकड़े जाएंगे। 7- उमाशंकर सिंह डर क्यों रहे हैं, चिट्ठा खोलें
बलिया में NH निर्माण को लेकर मंत्री दयाशंकर सिंह की नाराजगी पर बोले- अधिकारियों को क्षेत्रीय विधायकों और मंत्रियों को जानकारी देनी चाहिए। वहीं, बसपा विधायक उमाशंकर सिंह को सीधी चुनौती दी। बोले- अगर उनके पास दयाशंकर सिंह के खिलाफ कुछ है, तो चिट्ठा खोलें। मंत्री हैं तो डर क्यों रहे हैं? 8- पेड़ कटने और गलत खान-पान से बढ़ रहा अपराध
ओपी राजभर ने बढ़ते अपराध के लिए पेड़ों के कटने और गलत खानपान को दोषी ठहराया। कहा- पेड़ों के कटने से वायुमंडल दूषित हो गया है। वहीं, पॉयजन मिली सब्जियां खाने से लोगों की मानसिकता भी दूषित हो रही है। इसलिए अपराध बढ़ रहे हैं। पर अब सरकार ने 1 करोड़ 28 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य लिया है। ताकि वायुमंडल को स्वच्छ कर लोगों की मानसिकता को भी साफ किया जा सके। 9- जिसको राजनीति का डर, मेरे नाम की चालीसा पढ़ रहा
सुभासपा प्रमुख ने कहा- जिसको भूत सताता है, हनुमान चालीसा पढ़ने लगता है। आजकल ऐसा ही है। आजकल जिन लोगों को राजनीति का भूत सता रहा है, वे या तो भाजपा का नाम ले रहे हैं, या ओम प्रकाश राजभर के नाम की चालीसा पढ़ रहे हैं। मेरे नाम की चालीसा पढ़कर निर्भीक होकर राजनीति कर रहे हैं। 10- सपा काल की ABCD ने प्रदेश के हालात को बिगाड़ के रख दिया था
राजभर ने कहा, सपा ने सत्ता में रहते हुए जिस ‘ABCD’ को अपनाया, उसी ने प्रदेश की हालत बिगाड़ दी। उन्होंने पूरे अंग्रेजी वर्णमाला को लेकर सपा शासन पर तीखे आरोप लगाए। उनके मुताबिक ‘A’ से अराजकता, ‘B’ से भ्रष्टाचार, ‘C’ से चोर और ‘D’ से दलाली, यही सपा शासन की असल पहचान थी। उन्होंने कहा कि इस पार्टी ने शासन में स्थायित्व नहीं दिया, भ्रष्टाचार को संस्थागत बना दिया, अपराधियों को संरक्षण दिया और हर निर्णय में सिफारिश व दलाली को प्राथमिकता दी। उन्होंने ‘Y’ से ‘यादववाद’ और ‘Z’ से ‘जीरो बदलाव’ तक पूरा वर्णन करते हुए सपा की नीतियों को जातिवादी, भाई-भतीजावादी और अव्यवस्थित करार दिया। क्या था अखिलेश काल में एबीसीडी का मतलब? ओपी राजभर ने सुनाई पूरी ABCD A – अराजकता (शासन में स्थायित्व की कमी)
B – भ्रष्टाचार (नेताओं पर बार-बार घोटालों के आरोप)
C – चोर (इनके राज में बोलबाला)
D – दलाली (टिकट और पद के बदले सिफारिश की राजनीति)
E – ईर्ष्या (दूसरे दलों की उपलब्धियों को नीचा दिखाना)
F – फर्जीवाद (उपलब्धियों को बढ़ा-चढ़ाकर पेश करना)
G – गुंडागर्दी (कार्यकर्ताओं पर दबंगई के आरोप)
H – हेराफेरी (योजनाओं में वित्तीय गड़बड़ी)
I – इन्फ्रास्ट्रक्चर की अनदेखी (विकास की बजाय वोट बैंक की राजनीति)
J – जातिवाद (नीतियों का झुकाव खास जातियों की ओर)
K – कुशासन (प्रशासनिक नियंत्रण में ढिलाई)
L – लाल बत्ती संस्कृति (वीआईपी कल्चर को बढ़ावा)
M – मुलायम रुख (अपराधियों के प्रति नरम रवैया)
N – नौटंकी (चुनावी वादों में नाटकीयता)
O – ओछी राजनीति (विरोधियों पर निजी हमले)
P – पिछड़ापन (राज्य को आगे बढ़ाने में विफलता)
Q – क्वालिटी की कमी (शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं में गिरावट)
R – रिश्तेदारवाद (अपने लोगों को पद देना)
S – सांप्रदायिक तुष्टिकरण (वोट के लिए धार्मिक वर्गों को खुश करना)
T – टोपी ड्रामा (प्रतीकों के ज़रिए दिखावटी सेक्युलरिज्म)
U – उदासीनता (युवाओं और बेरोज़गारी के मुद्दों पर निष्क्रियता)
V – वोट बैंक (नीतियां विकास नहीं, जाति-धर्म के हिसाब से)
W – विकास का वादा अधूरा (केवल नारों में सीमित विकास)
X – X-फैक्टर की कमी (नया नेतृत्व देने में असफल)
Y – यादववाद (पार्टी पर एक जाति विशेष का नियंत्रण)
Z – Zero बदलाव (वर्षों बाद भी वही पुरानी राजनीति) ———————— ये खबर भी पढ़िए- लड़कियां मुंह मारती हैं…कहने वाले अनिरुद्धाचार्य के पास अमेरिकन डिग्री, महिलाएं विरोध में; VIDEO में कथावाचक के 5 विवादित बयान कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने लिव-इन रिलेशनशिप को लेकर विवादित बयान दिया। कहा, लोग फिर जल्दी शादियां करना शुरू कर देंगे। क्योंकि अब लड़कियां लाते हैं 25 साल की, 25 साल की लड़की चार जगह मुंह मार चुकी होती है। VIDEO में देखिए कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के 5 विवादित बयान…