मंत्री के भाई की जिला अस्पताल की लाइन में मौत:पेट दर्द- बेचैनी होने पर खुद स्कूटर चलाकर पहुंचे थे, 45 मिनट तक डॉक्टर शॉक देते रहे

योगी सरकार में महिला कल्याण और बाल विकास मंत्री बेबी रानी मौर्य के सगे भाई उमेश कुमार की शनिवार दोपहर आगरा जिला अस्पताल में मौत हो गई। वे 61 साल के थे। उमेश कुमार को बेचैनी महसूस हो रही थी। पेट में भी तेज दर्द था। इस पर वे स्कूटर चलाकर जिला अस्पताल पहुंचे। ब्लड सैंपल देने के लिए उमेश कुमार लाइन में खड़े थे। तभी उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई और गश खाकर गिर पड़े। यह देख मेडिकल स्टाफ दौड़ पड़ा। उन्हें तत्काल एडमिट किया गया। डॉक्टरों की टीम करीब 45 मिनट तक CPR (कार्डियो-पल्मोनरी रिससिटेशन) और शॉक (डिफिब्रिलेशन) देती रही। लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। शुरुआती लक्षणों के आधार पर डॉक्टरों का कहना है कि उमेश कुमार की हार्ट अटैक से मौत हुई है। निधन की पुष्टि खुद मंत्री बेबी रानी मौर्य ने की है। देर शाम उमेश कुमार का ताजगंज के श्मशान में अंतिम संस्कार किया गया है। ब्लड प्रेशर बढ़ा हुआ था, ECG में क्लियर नहीं हुआ
कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य के भाई उमेश कुमार बेलनगंज के रहने वाले थे। उनका जूता कारखाना है। शनिवार सुबह उमेश कुमार को पेट दर्द और बेचैनी हो रही थी। इस पर वे जिला अस्पताल गए। उनके परिचित कर्मचारी ने डा. आशीष मित्तल को दिखाया। डॉक्टर ने अल्ट्रासाउंड कराने के लिए कहा। ब्लड प्रेशर की जांच कराई। ब्लड प्रेशर 169 निकला। इसके बाद उन्हें ECG और खून की जांच कराने के लिए भेज दिया गया। अस्पताल के ग्राउंड फ्लोर पर कमरा नंबर 16 में उमेश कुमार ने ECG कराया। लेकिन ECG से हार्ट की सही स्थिति का पता नहीं चला। इसके बाद उमेश कुमार ब्लड की जांच कराने के लिए बगल में स्थित कमरा नंबर तीन के बाहर लाइन में लग गए। दोपहर 1 बजे लाइन में खड़े-खड़े गिरे
दोपहर करीब एक बजे उमेश कुमार की अचानक तबीयत ज्यादा बिगड़ गई। वे लाइन में खड़े-खड़े गिर गए। कर्मचारी उन्हें इमरजेंसी लेकर पहुंचे। डॉक्टरों को पता चला कि उमेश कुमार, कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य के भाई हैं तो अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। डाक्टरों की टीम इमरजेंसी पहुंच गई। उन्हें बचाने का काफी प्रयास किया गया। लेकिन मौत हो गई। जिला अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक डा. आरके अरोड़ा ने बताया- सीपीआर दिया गया। दिल की धड़कन नहीं आ रही थी। इसके लिए शॉक दिया गया, लेकिन धड़कन नहीं लौटी। हार्ट अटैक से मौत हो गई। मेडिकल कॉलेज के एक्सपर्ट्स को भेजी गई ECG रिपोर्ट
हार्ट अटैक के मरीजों के इलाज के लिए एसएन मेडिकल कालेज एक बड़ा सेंटर है। वॉट्सऐप ग्रुप से मेडिकल कॉलेज के हृदय रोग विशेषज्ञ के साथ ही जिला अस्पताल और स्वास्थ्य केंद्रों के डाक्टरों को जोड़ा गया है। उमेश कुमार की तबीयत बिगड़ने पर इमरजेंसी में ECG की गई।रिपोर्ट वॉट्सऐप ग्रुप पर डाली गई, लेकिन तब तक हार्ट अटैक से मौत हो चुकी थी। 2 महीने पहले मंत्री बेबीरानी मौर्य हादसे में बाल-बाल बची थीं मंत्री बेबी रानी मौर्य के काफिले की कार 24 अक्टूबर को फिरोजाबाद में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हादसे का शिकार हो गई। जिसमें मंत्री बेबी रानी बाल-बाल बची थीं। घटना के दो दिन के बाद मंत्री के पीआरओ ने एक्सप्रेसवे के ही अधिकारियों-कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पीआरओ का आरोप है कि एक्सप्रेस वे पर मरम्मत कार्य के चलते डायवर्जन लागू किया गया था। रोड के बीच में नीले ड्रम रख दिए गए थे। पर न तो कोई रिफ्लेक्टर्स लगाए गए थे, ना ही डायवर्जन से सूचना बोर्ड। जिसके कारण एक ट्रक का टायर ब्लास्ट हो गया। अनियंत्रित ट्रक से मंत्री के काफिले की कार भी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। एफआईआर में ट्रक के चालक को भी नामजद आरोपी बनाया गया। ————————– ये खबर भी पढ़ें…. 50 हजार रिश्वत लेने वाली दरोगा को घसीटते ले गए:गाजियाबाद में दहेज केस में 2 लाख मांगे थे; हेड कॉन्स्टेबल भी दबोचा गया गाजियाबाद में शनिवार को एक महिला दरोगा और हेड कॉन्स्टेबल को 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। मेरठ की एंटी करप्शन यूनिट के पहुंचते ही एक अन्य दरोगा वहां से भाग निकला। पढे़ं पूरी खबर…