मथुरा में इंदौर के 3 भाइयों समेत 4 की मौत:थार-टेंपो की टक्कर, पीछे से आ रहे डंपर ने रौंदा; शव खुरच कर बटोरे

मथुरा में शनिवार दोपहर भीषण हादसा हो गया। 4 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में 3 मध्य प्रदेश के इंदौर के रहने वाले हैं। वे यहां अपने एक रिश्तेदार की शादी में आए थे। उससे पहले वृंदावन घूमने निकले थे। हादसा थाना क्षेत्र जैत में छटीकरा देवी आटस मार्ग पर कृष्णा कुटीर के पास हुआ। तेज रफ्तार थार और टेंपो की आमने-सामने की टक्कर हुई। टेंपो में सवार 5 लोग छिटक कर रोड पर गिर गए। पीछे से आ रहे डंपर ने सवारियों को रौंद दिया। लोगों ने तड़पते-तड़पते दम तोड़ दिया। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। 3 लाशों के टुकड़े रोड पर चिपक गए। पुलिस ने खुरच कर शवों को पॉलीथिन में भरा। एक घायल सड़क पर तड़प रहा था। उसे अस्पताल भेजा गया। पहले देखिए घटना की 3 तस्वीरें… इंदौर के 3 सगे भाइयों, मथुरा के ड्राइवर की मौत
मृतकों में मथुरा के जयसिंहपुरा निवासी टेंपो चालक साबिर (25) शामिल है। वहीं, इंदौर के राजनगर निवासी 3 सगे भाई हुकुम चंद शर्मा (40), मुकेश शर्मा (45), प्यारे लाल शर्मा (60) की भी मौत हुई है। एक युवक शिवम शर्मा (20) घायल है, वह भी इंदौर के राजनगर का रहने वाला है। घायल शिवम जान गंवाने वालों का चचेरा भाई है। ये सभी इंदौर से रिश्तेदारी में शादी समारोह में शामिल होने वृंदावन आए थे। इसी बीच ऑटो बुक कर मंदिर दर्शन के लिए निकल गए। लौटते समय हादसा हो गया। साबिर परिवार का इकलौता कमाने वाला था। अभी उसकी शादी नहीं हुई थी। घर में मां-पिता और बहन हैं। बहन की शादी के खर्च का जिम्मा इसी के ऊपर था। डंपर की टक्कर के बार टेंपू पूरी तरह से पिचक गया। टक्कर इतनी तेज थी कि करीब 100 मीटर तक थार और टेंपो के पार्ट्स बिखर गए। हादसे के बाद रोड पर मृतकों की चप्पलें और सामान बिखरे पड़े रहे। पुलिस की मौजूदगी में क्रेन की मदद से घंटेभर बाद गाड़ियों को हटाकर रोड चालू कराया गया। मोड़ पर आमने-सामने थार-टेंपो में भिड़ंत
नेशनल हाईवे से सिंगल लिंक रोड छटीकरा से आटस को जाती है। कृष्णा कुटीर के पास रोड पर मोड़ है। यहीं पर आटस की ओर से तेज रफ्तार थार (UP 85 CE 0202) और छटीकरा की ओर से आ रहे टेंपो (UP 85 AT 2864) में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। टेंपो पर सवार ड्राइवर और 4 अन्य लोग रोड पर गिर गए। इसी बीच पीछे से टेंपो में डंपर (RJ 11 GB 6429) ने टक्कर मारी और रोड पर पड़े लोगों को रौंद दिया। प्रेम मंदिर का दर्शन कर होटल आ रहे थे चारों
सफीक अहमद ने बताया कि हादसे में हमारे दोस्त टेंपो ड्राइवर साबिर की मौत हुई। साबिर 4 सवारियों को लेकर प्रेम मंदिर गया था। मंदिर से वापस उन्हें होटल छोड़ने ला रहा था। मॉर्च्युरी में पोस्टमॉर्टम के लिए शवों को रखा गया है। परिवार वालों की हर संभव आर्थिक मदद की जाएगी। – चंद्र प्रकाश सिंह, DM थार और डंपर के ड्राइवर गाड़ी छोड़कर भागे
CO सदर संदीप सिंह ने बताया- थार और डंपर के ड्राइवर गाड़ी छोड़कर मौके से भाग गए। रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर उन्हें ट्रैस किया जा रहा है। ————————- ये भी पढ़ें: इटावा में छेड़खानी से परेशान छात्रा ने किया सुसाइड:पिता की शिकायत पर एक्शन न लेने पर SO पर जांच; गांव में 12 थानों की फोर्स इटावा में छेड़खानी से परेशान बीएससी की छात्रा ने सुसाइड कर लिया। मुस्लिम युवक छात्रा के मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेजता था। स्कूल जाते समय छेड़छाड़ करता था, एक सप्ताह पहले छात्रा के पिता ने युवक के खिलाफ थाने में शिकायत दी थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। (पढ़ें पूरी खबर)