महाकुंभ से 60 गुना कम बजट वाला है माघ मेला:एरिया 5 गुना घटा, 4 गुना कम श्रद्धालु आएंगे; जानिए कुंभ से कितना अलग

पिछले साल प्रयागराज में दुनिया का सबसे बड़ा मेला हुआ। संगम के तट पर हुए महाकुंभ में 100 से ज्यादा देशों से लोग आए। 60 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने स्नान किया। मेले को विहंगम दिखाने के लिए 6 हजार करोड़ से ज्यादा खर्च हुआ। अरबों रुपए की कमाई हुई। अब उसी संगम के तट पर माघ मेला लगा है। 3 जनवरी को माघी पूर्णिमा के स्नान पर 30 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने स्नान किया। इस ऐतिहासिक मेले में करीब 15 करोड़ लोगों के आने का अनुमान है। प्रशासन ने सारी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने की बात कही है। सरकार का फोकस स्वच्छ और सुरक्षित मेले के आयोजन पर है। दैनिक भास्कर की टीम ने इस पूरे आयोजन की तुलना पिछले साल आयोजित हुए महाकुंभ से की। बजट, स्वास्थ्य, ट्रांसपोर्ट, सुविधा हर स्तर पर तुलना की। आइए देखते हैं… ———————– ये खबर भी पढ़ें… 7 साल से एक पैर पर खड़े बाबा का VIDEO, प्रयागराज माघ मेले में पहली बार महिला जल पुलिस तैनात प्रयागराज में चल रहे माघ मेले में रोजाना 10 लाख श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। कड़ाके की ठंड के बावजूद साधु-संत, अखाड़े और कल्पवासी संगम की रेती पर डेरा जमाए हुए हैं। तपस्या कर रहे हैं। पढ़िए पूरी खबर…