महाश्मशान डूबा, नाव पर लाशें, सड़क पर नदी:गंगा-वरुणा में उफान, काशी में 100 फीट ऊंचाई से बाढ़ का ड्रोन VIDEO

वाराणसी में गंगा और वरुणा नदियां उफान पर हैं। नदियों से दूर बसे गांव भी अब बाढ़ की चपेट में हैं। 54 गांव और शहर का वार्ड संख्या 24 पूरी तरह से जलमग्न हो चुके हैं। खेत डूबे हैं और किसान परेशान हैं। गंगा के बढ़े जलस्तर के कारण मणिकर्णिका घाट की गली में नाव चल रही है। नाव पर लकड़ी और शव एक साथ रखकर छत पर बने शव स्थल तक पहुंचाए जा रहे हैं। यहां एक साथ 10 शव‌ ही जल रहे हैं। वरुणा क्षेत्र के 30 हजार परिवार बाढ़ की वजह से परेशान है। दूसरी तरफ गंगा में आए बाढ़ की वजह से 20 हजार लोग पानी से घिरे हुए हैं। 4 साल बाद स्थिति ऐसी है कि सामने घाट मार्ग पर पूरा पानी भर गया है। जिससे ट्रामा सेंटर और बीएचयू अस्पताल आने वाले मरीजों को भी दिक्कत हो रही। बाढ़ आने के बाद काशी कैसी दिख रही है, ऊपर फोटो पर क्लिक कर देखिए…