महिला सिपाही से लूट करने वाले का जुलूस निकाला, VIDEO:दरोगा बोले- कान पकड़, वरना मारकर गिरा देंगे; लुटेरा बोला- कानपुर छोड़ दूंगा

कानपुर में महिला कॉन्स्टेबल से लूट करने वाले बदमाश ने बुधवार को सरेंडर कर दिया। वह डरा हुआ था कि कहीं पुलिस उसका एनकाउंटर न कर दे। पुलिस लुटेरे को उसी जगह ले गई, जहां उसने महिला कॉन्स्टेबल का पर्स लूटा था। करीब एक किमी तक उसका जुलूस निकाला। वह कान पकड़कर माफी मांगता रहा। दरोगा ने पूछा- अब दोबारा गलती करेगा? कान पकड़… नहीं तो मारकर गिरा देंगे। इस पर लुटेरा बोलता है- साहब अब ऐसा नहीं करूंगा। नहीं दिखाई पडूंगा। मैं भाग जाऊंगा। दरोगा ने पूछा- भाग जाएगा न… छोड़ देगा कानपुर? कहां भागेगा? लुटेरा रोते हुए कहता है- हां साहब कानपुर छोड़ देंगे। मुंबई भाग जाएंगे। आरोपी की पहचान बेकनगंज निवासी शयान मिर्जा के रूप में हुई है। उसने P रोड पर वारदात की थी। थार से सरेंडर करने निकला था लुटेरा
DCP सेंट्रल श्रवण कुमार सिंह ने बताया- वारदात को दो बदमाश शयान मिर्जा और मारुफ ने अंजाम दिया था। कंघी मोहाल निवासी मारुफ को पहले ही जेल भेजा जा चुका है। मारुफ की गिरफ्तारी के बाद आरोपी शयान मिर्जा फतेहपुर भाग गया था। वह अपने एक अन्य साथी के साथ थार से सरेंडर करने करने आ रहा था, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी की तो उतर गया। इसके बाद वह बाइक से कानपुर आया और परिजनों के साथ थाने पर सरेंडर कर दिया। ड्यूटी से लौट रही महिला कॉन्स्टेबल को लूटा था
चमनगंज में रहने वाली महिला सिपाही पिंकी पाल महिला थाने में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर तैनात हैं। 28 दिसंबर की सुबह वह ड्यूटी खत्म करके अपने आवास चमनगंज जा रही थीं। वह P रोड पर ऑटो से उतरीं, तभी रास्ते में पंचम पनीर वाले के पास स्कूटी से आए दो लुटेरे उनके हाथ से पर्स छीनकर भाग गए। कॉन्स्टेबल ने बताया- पर्स में 10000 रुपए, ब्लूटूथ डिवाइस और अन्य जरूरी दस्तावेज थे। घटना के बाद कॉन्स्टेबल ने मामले की शिकायत सीसामऊ थाने में की थी। इसके बाद पुलिस लुटेरों की तलाश में लगी थी। शराब पीकर इलाके में घूम रहे थे आरोपी
DCP सेंट्रल श्रवण कुमार सिंह ने कहा कि लूट की वारदात को अंजाम देने वाले कंघी मोहाल निवासी मारूफ को गिरफ्तार किया गया है। वह चप्पल कारखाने में काम करता है। 27 दिसंबर की रात 10 बजे से मारूफ अपने एक अन्य साथी के साथ शराब पीकर इलाके में घूम रहा था। पैसे खत्म होने के बाद दोनों लूट की वारदात करने की फिराक में थे। 28 दिसंबर की सुबह करीब 6.45 पर महिला सिपाही को देख उन्होंने लूट की वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद वह चमनगंज गए, जहां से अजमेरी चौराहा, घंटाघर की ओर निकल गए। 300 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपी मारुफ को गिरफ्तार कर लिया था। ———————— ये खबर भी पढ़िए- कानपुर में सतीश महाना के दूध दुहने का VIDEO: भैंस बिदकी तो पुचकार कर दुहा, फिर गिलास में लेकर पीया यूपी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना बुधवार को कानपुर में मॉर्निंग वॉक पर निकले। नरवल क्षेत्र के कई गांवों का दौरा किया। किसान राम सिंह यादव को भैंस का दूध दुहते देख सतीश महाना रुक गए। उन्होंने किसान से मजाकिया अंदाज में कहा- लाओ आज मैं दूध दुहता हूं। यह सुनकर सब हंसने लगे। बाल्टी लेकर सतीश महाना दूध दुहने बैठे तो भैंस बिदक गई। पढ़ें पूरी खबर…