महोबा में भतीजे ने चाचा की गोली मारकर की हत्या:बटाईदार से खेत में मिलने गए थे, परिजनों ने साजिश के तहत बुलाने का लगाया आरोप

महोबा में रविवार शाम भतीजे ने चाचा की गोली मारकर हत्या कर दी। शाम को वीरेंद्र सिंह खेत के बटाईदार देवीदीन से मिलने उनके घर आया था। इस दौरान आपसी बातचीत हुई। करीब एक घंटे बाद गुलाब सिंह घर से 1 किमी दूर खेत की ओर गए। जहां पहले से मौजूद उनके भतीजे मोनू सिंह ने गोली मारकर हत्या कर दी। मामला कबरई थाना क्षेत्र के गुगौरा गांव का है। पढ़िए पूरा मामला…. परिजनों का आरोप है कि गुलाब सिंह को पूर्व नियोजित साजिश के तहत बुलाया गया था। इस हत्या में चाचा वीरेंद्र सिंह की भी भूमिका है। शिवम सिंह ने बताया कि मोनू सिंह आपराधिक प्रवृत्ति का है। उसने बेखौफ होकर गोली चला दी। गोली लगते ही गुलाब सिंह गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़े। कुछ ही देर बाद चाची का फोन आया, जिसमें बताया गया कि गुलाब सिंह को गोली लग गई है और तत्काल पहुंचने को कहा गया। सूचना मिलते ही कबरई थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल गुलाब सिंह को जिला अस्पताल ले गई। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक के बेटे शिवम सिंह परिहार और बेटी ज्योति सिंह परिहार के अनुसार, रविवार शाम उनके चाचा वीरेंद्र सिंह खेत के बटाईदार देवीदीन से मिलने आए थे। लगभग एक घंटे बातचीत के बाद गुलाब सिंह खेत की ओर गए। जहां पहले से मौजूद मोनू सिंह ने उन पर गोली चला दी। जिससे गुलाब सिंह की मौत हो गई। जिला अस्पताल के डॉ. शिशुपाल ने बताया कि पुलिस जब गुलाब सिंह को लेकर पहुंची। तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को मॉर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है। हत्या के पीछे का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। परिजन आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। आरोपियों की तलाश जारी है। अपर पुलिस अधीक्षक वंदना सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति की उसके ही ट्यूबवेल पर उसके भतीजे ने गोली मारकर हत्या कर दी है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्रित कर ग्रामीणों से पूछताछ की। प्रारंभिक जांच में हत्या के पीछे एक कारण सामने आया है। हत्या का आरोप जिस मोनू सिंह पर लगा है, उसके पिता की लगभग 30 साल पूर्व फतेहपुर में हत्या हुई थी। मोनू सिंह को आशंका थी कि उसके पिता की हत्या उसके चाचा ने की थी। इसी रंजिश में बदला लेने के उद्देश्य से उसने इस घटना को अंजाम दिया। तहरीर प्राप्त होते ही सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों का गठन कर दिया गया है। शीघ्र ही गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी। ————————– ये भी पढ़ें…. गाजियाबाद में गॉर्ड का अपहरण, VIDEO:कनपटी में पिस्टल लगाई, लात-घूंसो से पीटा फिर कॉलर पकड़कर स्कॉर्पियों में डाला गाजियाबाद में रविवार सुबह एक गार्ड को पांच युवकों ने बेरहमी से पीटा। ब्लैक स्कार्पियों से आए 5 युवक सोसाइटी में जाने लगे, जिसे गार्ड ने रोक दिया। इसके बाद गुस्से में एक युवक पिस्टल लेकर गाड़ी से बाहर निकला और गार्ड को पकड़कर सड़क पर ले गया। पहले गार्ड पर लात-घूंसे बरसाए गए, फिर पिस्टल की बट से मारा। पढ़ें पूरी खबर…