मां बोलीं- बेटी पर इश्क का भूत, बदतर मौत मिले:बरेली में फूट-फूटकर रोईं, कहा- दामाद को इतना टॉर्चर किया कि जान दे दी

‘मेरी बेटी ने बहुत बुरा किया है। उसे फांसी हो…बद से बदतर मौत मिलनी चाहिए। उसने दामाद को धोखा दिया। उसे इतना टॉर्चर किया कि वह टूट गया। आखिरकार उसने जान दे दी। इंस्टाग्राम से मेरी बेटी बिगड़ गई। हमारा अब उससे कोई रिश्ता नहीं है।’ यह कहते हुए बरेली की आशा रानी फूट-फूट रोने लगीं। दरअसल, 26 अक्टूबर को उनके वकील दामाद कमल ने पत्नी कोमल के प्रेमी के साथ भाग जाने के बाद सुसाइड कर लिया था। मरने से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा था। इसमें लिखा था- पत्नी झूठे केस में फंसाने के लिए धमका रही थी, इसलिए जान दे रहा हूं। फिलहाल, कोमल कहां है? इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है। शुक्रवार को दैनिक भास्कर टीम वकील के चिनहटी मोहल्ले में स्थित घर पहुंची। यहां उनकी सास और ससुर मिले। हमने उसने बात की। चलिए पढ़ते हैं, उन्होंने क्या कहा… ‘कोमल अपने मजे के लिए प्रेमी साथ भागी’
कोमल की मां आशा रानी ने कहा- हम कानून से यही मांग करते है कि उसे फांसी हो। उसे बदतर मौत मिले। हमारा दामाद हमारे बेटे की तरह था, हमने बेटे और दामाद में कभी फर्क नहीं किया। हमारी बेटी बहुत खुश थी, लेकिन वो अपने स्वार्थ के लिए दूसरे लड़के के साथ चली गई थी। जब हमें इस बात की जानकारी हुई तो हमने उसे बहुत समझाया, लेकिन उसे इश्क का भूत सवार था, उसने मेरी एक भी बात नहीं मानी। ‘इंस्टाग्राम से लड़की बिगड़ गई’
कोमल की मां ने बताया कि मुझे जून में इस बात का पता चला, तो मैंने उससे पूछा। तब उसने कहा था- मम्मी, ऐसी कोई बात नहीं है। मेरी बहन ने भी बताया था कि कोमल गलत कर रही है, तुम इसे समझाओ। मेरा कहना नहीं मान रही है। तब मैंने इससे पूछा, तो बोली कि मौसी झूठ बोल रही हैं। क्या तुम्हें मुझ पर विश्वास नहीं है। तो मैंने कहा कि शुरू से तू ऐसी नहीं थी। इसलिए विश्वास तो तू खो रही है। बचपन से ये लड़की ऐसी नहीं थी, लेकिन इंस्टाग्राम से ये लड़की बिगड़ गई। ‘कोमल फोन पर दे रही थी दामाद को धमकी’
उन्होंने बताया- जब कोमल अपने प्रेमी के साथ चली गई, तो कमल को फोन कर धमकी देती थी। कमल ने मुझे बताया था कि मम्मी कोमल धमकी दे रही है। तो मैंने कमल से कहा- उससे बात ही मत करो, वरना तुम्हारी कॉल रिकॉर्ड कर तुम्हें ही फंसा देगी। ‘बार-बार भाग रही थी कोमल, करनी पड़ रही थी निगरानी’
आशा रानी ने बताया कि मेरी लड़की बार-बार घर से निकल कर भाग रही थी। सब लोग उस पर नजर भी बनाए हुए थे कि कही ये भाग न जाए। इसलिए मैं उसे अपने साथ ले आई थी। मेरी बेटी ने अपने पति को धोखा दिया। वो अपने मासूम बच्चों तक का ध्यान नहीं रखती थी। उसके दो बच्चे एक साढ़े पांच साल का और दूसरा साढ़े तीन साल का है, उनकी भी पिटाई करती थी। ‘कोमल से अब नहीं रहा कोई रिश्ता’
मां ने बताया कि कोमल कहां है, मुझे नहीं पता है। जिस दिन से वो अपने प्रेमी के साथ भागकर गई है, उस दिन से हमारा उससे कोई संपर्क नहीं हुआ। हमने अपने दामाद से कहा था कि अबकी अगर तुम्हारी कोमल से बात हो तो उससे कह देना कि तुम तलाक चाहती हो तो हम तलाक दे देंगे और तुम्हारी शादी भी करवा देंगे। पिता बोले- इंस्टाग्राम पर हुई थी चैटिंग
कोमल के पिता मोहनलाल ने बताया कि मेरी बेटी की शामली के अमर कुमार से इंस्टाग्राम पर चैटिंग शुरू हुई थी। दामाद एडवोकेट कमल कुमार ने मुझे फोन करके बताया था कि पापा कोमल बहुत धमकियां दे रही है। वो तलाक देने को कह रही है। तब मैंने कमल से कहा कि उससे कहना फोन पर तलाक नहीं होता है। तुम मेरे पास आओ, तभी तलाक की बात होगी। जब मुझे इस बात की जानकारी हुई थी तो मैने कोमल को बहुत समझाया कि इतना अच्छा परिवार मिला है। तुम्हारे दो बच्चे भी हैं तो तुम ऐसा काम क्यों कर रही हो। इससे दोनों परिवारों की बदनामी होगी। जिस पर मेरी बेटी कोमल मुझे ही भला बुरा बोलने लगी। कोमल कहने लगी- तुम मेरे बाप नहीं हो, मुझसे कुछ भी मत कहो। अब जानिए पूरा मामला 26 अक्टूबर की शाम कैंट थाना क्षेत्र के चनेहटी के रहने वाले वकील कमल ने जहर खा लिया था। गुड लाइफ हॉस्पिटल ने 27 अक्टूबर को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। जहर खाने से पहले उसने दो पेज का सुसाइड नोट लिखा था, जिसमें उसने अपनी मौत का जिम्मेदार अपनी पत्नी कोमल, उसके प्रेमी अमर कुमार, कोमल की मौसी सीमा और उनकी बेटी श्वेता को बताया था। 2017 में हुई थी शादी, दो बेटे हैं
कमल की शादी 19 नवंबर 2017 को हुई थी। उसके दो बेटे हैं-दिव्यांश (साढ़े पांच साल) और शिवांश (साढ़े तीन साल)। छह महीने पहले कमल को पत्नी की नजदीकियों का पता चला था। तीन महीने पहले पत्नी मायके गई और वहीं से शामली चली गई। सुसाइड नोट में क्या लिखा था, पढ़िए… कमल ने सुसाइड नोट में लिखा था- ‘छह महीने पहले पत्नी के अफेयर के बारे में पता चला। मैंने पड़ताल की तो पाया कि पत्नी की दोस्ती शामली के झनझना गांव के रहने वाले विशाल नाम के युवक से है। दोनों इंस्टाग्राम के जरिए करीब आए। तीन महीने पहले पत्नी मायके गई। वहीं से वह शामली चली गई। तीन महीने से वह उसी के साथ रह रही है। मुझे झूठे केस में फंसाने के लिए धमकाती भी है। मेरी मौत के बाद मेरे बच्चों को उनकी मां के पास किसी भी कीमत पर मत जाने देना, अगर ऐसा हुआ तो बच्चों के साथ भी अनहोनी हो सकती है। कमल ने सुसाइड नोट के साथ पत्नी और उसके प्रेमी विशाल की कुछ तस्वीरें और दोनों की बातचीत के स्क्रीनशॉट भी छोड़े हैं।’ वकील की मां सुनीता ने कहा था- बेटे के लिए न्याय चाहिए
इससे पहले कमल की मां ने कहा था- मेरा बेटा अब इस दुनिया में नहीं रहा। मेरा जिगर का टुकड़ा, मेरी ही बहू की वजह से चला गया। मैं पोते को सीने से लगाकर रो रही हूं। मेरा बेटा बहुत परेशान रहता था। वो कहता था कि मम्मी, कोमल मुझे बहुत तंग करती है। वह घर से बाहर नहीं निकलता था, हमेशा टेंशन में रहता था। मेरी बहू मुझे भी बहुत सताती थी। शादी के कुछ ही समय बाद वो अलग रहने लगी। दोनों बच्चों को हम लोगों ने पाला। वो बच्चों को भी बहुत मारती थी। घर से भगा देती थी। बेटा एक फाइल देकर गया था, जिसमें सुसाइड नोट था। उसने मुझसे कहा था- मम्मी, मेरी पत्नी को सजा जरूर दिलवाना और बच्चों को उसके पास मत जाने देना, वरना वह बच्चों को भी मार डालेगी। अब मैं अपने बेटे के लिए न्याय चाहती हूं। मेरे बेटे के गुनहगारों को मौत की सजा मिलनी चाहिए। ———————————- ये भी पढ़ें पत्नी प्रेमी संग भागी, वकील पति ने सुसाइड किया: बरेली में लिखा- झूठे केस में फंसाने के लिए धमका रही थी, इसलिए जान दे रहा बरेली में पत्नी से परेशान होकर एडवोकेट पति ने जहर खा लिया। उन्हें गुड लाइफ हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पत्नी तीन महीने पहले उन्हें छोड़कर अपने प्रेमी के साथ भाग गई थी। तब से वह डिप्रेशन में था। प्रेमी भी उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहा था। पढ़ें पूरी खबर….