‘मां मैं कायर नहीं हूं’ कहकर युवक ने दी जान:प्रयागराज में मां बोली- बेटे का बाल पकड़कर घसीटा, फिर थाने में पुलिस से पिटवाया

प्रयागराज में गुरुवार को एक युवक ने फंदे से लटककर सुसाइड कर लिया। मरने से पहले मां से बोला- मैं कायर नहीं हूं। कभी-कभी हालात ऐसे हो जाते हैं कि कुछ समझ ही नहीं आता। इसके बाद वह कमरे में गया, वहां पंखे में टॉवल से फंदा बनाया। फिर फंदा गले में लगाकर खड़ा हो गया। मां ने यह सब देखकर कहा कि बेटा तू ये क्या कर रहा है? नीचे उतर आ। लेकिन, वो नहीं माना और फंदे से लटक गया। मां खिड़की से चीखती रही। इसके बाद सिर पकड़कर रोने लगी। दूसरी बेटी को फोन कर बुलाया। फिर बेटी ने पुलिस को जानकारी दी। मां का आरोप है कि मोहल्लेवालों ने 6 अगस्त को उसे पीटा था। इसके बाद उसे थाने ले गए। वहां पुलिस को पैसे देकर उनसे भी पिटवाया। मैं थाने पहुंची, तब उसे छोड़ा। तब से बेटा परेशान था। वह ऐसा कदम उठा लेगा, यह मैंने कभी नहीं सोचा था। आरोपियों पर कार्रवाई होनी चाहिए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है। लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मामला खुल्दाबाद के करबला कस्बे का है। अब विस्तार से पढ़िए पूरा मामला… 9 साल पहले पिता छोड़कर चले गए
करबला में राम प्रसाद वर्मा की पत्नी बिंदु वर्मा, बेटी पूजा वर्मा और बेटा शनि उर्फ नवाब रहते थे। 9 साल पहले पति राम प्रसाद वर्मा परिवार को छोड़कर चले गए थे। तब से वह घर लौटकर नहीं आए। बिंदु मूलरूप से मध्यप्रदेश की रहने वाली हैं। लेकिन, 20 साल पहले पति के साथ यहां आकर बस गई थीं। बच्चों को पालने के लिए बिंदु खुद प्राइवेट काम करती हैं। किराए के मकान में रहकर गुजर-बसर पर रही हैं। उनका बेटा शनि उर्फ नवाब प्राइवेट जॉब करता था। बेटी पूजा वर्मा करेली की एक डेंटल क्लिनिक में काम करती है। मां बोली- मैं थाने गई, तब पुलिस ने मेरे बेटे को छोड़ा
मां बिंदु ने बताया- इलाके के रहने वाले काला की एक बार मेरे बेटे शनि से किसी बात बहस हो गई थी। इसके बाद से वो दुश्मनी रखता है। साहिल सोनकर, दिलावर, शुभम दिलावर मोंटी, अभिषेक 6 अगस्त को घर आए थे। ये सब काला के दोस्त हैं। ये लोग शनि के बाल पकड़ कर घसीटकर ले गए। उसे लाठी-डंडों से पीटा। इसके बाद बेटे को थाने ले गए। वहां पर पुलिस से पिटवाया। यह पता चलने पर मैं थाने पहुंची, तब पुलिस वालों ने बेटे को छोड़ा। बहन बोली- भाई बहुत रो रहा था
बहन पूजा वर्मा ने बताया- मेरे भाई को बेरहमी से मारा गया था। उसके दाढ़ी और छाती के बाल नोंचे गए थे। हाथ पूरी तरह नोचा हुआ था, उंगली टेढ़ी हो गई थी। वह बार-बार कह रहा था कि मुझे बहुत पीटा गया है, दर्द हो रहा है। उन लोगों ने पहले भी उसे मारा था। वो लोग उसे लेकर अश्लील बातें कर रहे थे, जिससे वह टूट गया था। पुलिस कुछ नहीं सुनती, सब मिले हुए हैं। हर महीने पैसा खाकर चुप रहते हैं। मुझे कुछ नहीं, बस इंसाफ चाहिए। थाना प्रभारी खुल्दाबाद सुरेंद्र सिंह ने बताया- एक युवक के सुसाइड की जानकारी मिली है। परिवारवाले जो भी आरोप लगा रहे हैं, उनकी जांच की जा रही है। पुलिस पर जो भी आरोप लगाए गए हैं, वो पूरी तरह से गलत हैं। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी। ————————– ये खबर भी पढ़िए प्रयागराज में एनकाउंटर में मारा गया झारखंड का बदमाश, AK-47 से STF पर फायरिंग की प्रयागराज में यूपी STF ने झारखंड के कुख्यात गैंगस्टर छोटू धनबादिया उर्फ आशीष रंजन को ढेर कर दिया। आशीष रंजन पर 4 लाख रुपए का इनाम था। STF इंस्पेक्टर प्रयागराज जेपी राय ने बताया- वह एमपी के रास्ते शंकरगढ़ पहुंचा था। सर्विलांस से उसकी लोकेशन ट्रेस हुई। शंकरगढ़ के शिवराज चौराहे पर घेराबंदी की गई। यहां बाइक से आशीष रंजन आता हुआ नजर आया। STF ने उसे रोकने की कोशिश की। पुलिस को देख उसने गाड़ी की स्पीड तेज कर ली। STF ने उसका पीछा किया। कुछ दूर जाकर उसने एके-47 से अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। टीम ने क्रॉस फायरिंग की। इसमें गोली आशीष रंजन के लग गई। खून से लथपथ होकर वहीं गिर गया। इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। पूरी खबर पढ़िए