प्रयागराज में माघ मेला शुरू हो चुका है। पहले दिन शनिवार को 31 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई। इस दौरान व्हील चेयर पर बाबा, पेट्रोलिंग करती गाड़ियां दिखीं। मेले में किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर आचार्य कल्याणी मां ने त्रिशूल लहराते हुए हर-हर गंगे के जयघोष के बीच आस्था की डुबकी लगाई। ढोल-नगाड़ों, मंत्रोच्चार और श्रद्धालुओं की मौजूदगी में किन्नर अखाड़े का ये स्नान काफी भव्य रहा। इसके अलावा जिसने सबसे ज्यादा ध्यान आकर्षित किया, वो थीं माघ मेले में आईं दो नई ‘मोनालिसा’। इनमें पहली लड़की है अफसाना, जो सिर्फ माला बेचती है और महाकुंभ में आई मोनालिसा की रिश्तेदार है। वहीं, दूसरी बासमती है, जो माला और दातून दोनों बेचती है। VIDEO में देखिए माघ मेले के पहले दिन के रंग…