बसपा सुप्रीमो मायावती अब मुस्लिम वोट बैंक पर फोकस करने जा रही हैं। उन्होंने बुधवार को लखनऊ में प्रदेशभर से मुस्लिम समाज भाईचारा संगठन के मंडल स्तरीय पदाधिकारियों की बैठक बुलाई है। मायावती बैठक में पहुंच चुकी हैं। उनके साथ आकाश आनंद और राष्ट्रीय महासचिव सतीश मिश्रा भी हैं। बैठक में करीब 450 लोग हिस्सा ले रहे हैं। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल समेत कई महिला पदाधिकारी भी मौजूद हैं। बैठक में 75 जिला अध्यक्ष, 90 कोऑर्डिनेटर, 36 मुस्लिम भाईचारा कमेटी के अध्यक्ष और 36 बसपा के कोर कमेटी के पदाधिकारी हिस्सा ले रहे हैं। इसके अलावा पार्टी के वरिष्ठ मुस्लिम पदाधिकारी भी बैठक में शामिल हैं। बताया गया कि पहले यह बैठक सिर्फ मुस्लिम भाईचारा कमेटी की थी, लेकिन इसमें बदलाव किया गया है। अब बसपा के जिला अध्यक्षों को भी बुलाया गया है। बैठक में मतदाता सूची पुनरीक्षण (SIR) पर चर्चा होगी। बसपा के वोटरों का नाम कैसे वोटर लिस्ट में जुड़वाया जाए, पदाधिकारी को बूथ लेवल पर कैसे काम करें, इसे लेकर दिशा निर्देश जारी किए जाएंगे। दरअसल, 25 अक्टूबर को ही मायावती ने प्रदेश में मुस्लिम भाईचारा संगठन के मंडल प्रभारियों के नाम घोषित किए थे। अब वे सीधे इन्हें संगठनात्मक दिशा देने जा रही हैं। पहले तस्वीरें देखिए… बसपा की बैठक की पल-पल की अपडेट के लिए लाइव ब्लॉग से गुजर जाइए…