गोरखपुर में एक कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी के सामने 5 साल का बच्चा भगवा कुर्ता-पजामा और गमछा पहन कर पहुंचा। उसे देखकर सीएम मुस्कुरा दिए। पूछा- तुमने मेरा ड्रेस क्यों पहना है? इस पर बच्चे ने मासूमियत से जवाब दिया- मुझे आपके जैसे बनना है। बच्चे का जवाब सुनकर सीएम योगी सहित मंच पर मौजूद लोग हंसने लगे। बच्चे ने माइक पर लोगों से कहा- मैं यूपी का सीएम बोल रहा हूं। सड़क पर घर मत बनवाना, नहीं तो बुलडोजर चलवा दूंगा। मुख्यमंत्री के अंदाज में जब बच्चे ने बोला तो मौजूद लोग ठहाके लगाने लगे। मंगलवार को हुए कार्यक्रम के दौरान बच्चा मंच पर सीएम योगी का पैर छूकर आशीर्वाद लेने पहुंचा था। सीएम ने बच्चे को चाकलेट दिए बच्चे की मासूमियत से प्रभावित सीएम योगी ने उसे चॉकलेट दिए। उन्होंने पूछा- क्या नाम है तुम्हारा, कौन-सी क्लास में पढ़ते हो? इस पर बच्चे ने जवाब दिया- मेरा नाम अश्विन है और मैं नर्सरी में पढ़ता हूं। करीब एक मिनट तक CM बच्चे से बातचीत करते रहे। उन्होंने उसे मन लगाकर पढ़ाई करने की सलाह दी। मुख्यमंत्री से चॉकलेट पाकर बच्चा सीधे अपने परिवार के पास चला गया। और चॉकलेट खाने में व्यस्त हो गया। भगवती प्रसाद कन्या महाविद्यालय के हीरक जयंती में पहुंचे थे सीएम CM योगी गोरखपुर के श्री भगवती प्रसाद कन्या महाविद्यालय के हीरक जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे थे। इस कार्यक्रम में उन्होंने खेल के क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन करने वाले स्कूली बच्चों को सम्मानित किया। इसी दौरान मंच पर 5 साल का बच्चा अश्विन त्रिपाठी पहुंच गया। वह अपने पिता शैलेंद्र त्रिपाठी और मां सीमा शुक्ला के साथ महावीर पुरम मोहल्ले में रहता है। गोरखनाथ मंदिर के पास स्थित जीएन पब्लिक स्कूल में वह नर्सरी में पढ़ता है। दैनिक भास्कर रिपोर्टर ने बच्चे से पूछा- सीएम क्या बोले? इस पर बच्चे ने बताया कि सीएम सर ने पूछा कि मेरा कपड़ा क्यों पहने हो? क्या नाम है? अच्छे से पढ़ाई करना। —————————- ये खबर भी पढ़िए- CM योगी ने बच्चों का कराया ‘अन्नप्राशन’: तिलक लगाया, खीर खिलाई, गोरखनाथ मंदिर में दिखा खास नजारा; देखिए VIDEO गोरखनाथ मंदिर में सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार की सुबह नन्हें-मुन्ने बच्चों से मुलाकात की। उन्होंने बच्चों से उनके नाम पूछे। कहा कि किस क्लास में पढ़ते हो। उन्हें चॉकलेट और खिलौने बांटे। वहीं सीएम योगी ने कुछ बच्चों का अन्नप्राशन भी कराया। पहले उन्हें तिलक लगाई फिर खीर खिला कर रस्म पूरा किया। गोदी में लेकर खूब दुलारा। पढ़ें पूरी खबर…