मेरठ में युवक की गला रेतकर हत्या:श्मशान घाट के पास मिली लाश; 1 साल पहले जेल से बाहर आया था

मेरठ में एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई। उसकी गला कटी डेडबॉडी बुधवार को श्मशान घाट के पास मिली। 1 साल पहले वह मर्डर के मामले में जेल से छूटकर आया था। वारदात मवाना थाना क्षेत्र के हस्तिनापुर रोड पर हुई। गांववालों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच की और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। पुलिस अफसरों ने बताया- हत्या के कारण स्पष्ट नहीं है। सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। अब विस्तार से पढ़िए… 5 भाइयों में चौथे नंबर पर था
युवक की पहचान विजय (35) पुत्र फूलसिंह के रूप में हुई है। वह हस्तिनापुर के प्रभात नगर का निवासी था। 5 भाइयों में वह चौथे नंबर पर था और सभी भाई अलग-अलग रहते हैं। उसके माता-पिता की मौत हो चुकी है। विजय मजदूरी करके अपना गुजारा करता था। वह नशे का आदी था और अक्सर किसी न किसी से झगड़ा कर लिया करता था। 5 साल पहले जेल गया था विजय
भतीजे फौजी ने बताया- 2020 में चाचा विजय ने नशे में एक साधु दयानाथ की त्रिशूल घोंपकर हत्या कर दी थी। 1 साल पहले जमानत पर बाहर आने के बाद वे हस्तिनापुर में केवल 2-3 दिन ही रहे थे। इसके बाद इधर-उधर ही रहते थे। उनकी शादी नहीं हुई थी। इसलिए परिवार से उनका ज्यादा मतलब नहीं था। जेल से बाहर आने के बाद नशा करने लगा था
गांववालों ने बताया- जेल से बाहर आने के बाद विजय नशा करने का आदी हो गया था। अक्सर नशे में धुत होकर वह कहीं भी पड़ा रहता था। मंगलवार को गांव के लोगों ने उसे नशे की हालत में घूमते देखा था। बुधवार सुबह करीब 9 बजे विजय की लाश बेरियों वाले श्मशान घाट के पास आम के बाग किनारे मिली। उसका गला आधे से ज्यादा रेता हुआ था। चेहरे पर घाव के गहरे निशान थे। राहगीरों ने शव देखकर गांववालों को सूचना दी। इसके बाद गांववालों ने 112 नंबर पर कॉल करके पुलिस को सूचना दी। इस पर मवाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस की 3 टीमें जांच में जुटीं
मौके पर एसपी देहात अभिजीत कुमार भी पहुंचे। उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की बारीकी से जांच की। फिलहाल फोरेंसिक टीम समेत पुलिस की 3 टीमें पूरे मामले की जांच कर रही हैं। मृतक पर पहले से कई आपराधिक मुकदमे दर्ज थे। वह जेल भी जा चुका था। ————————– ये खबर भी पढ़ें- बरेली बवाल के 2 और आरोपियों का एनकाउंटर, पैर में गोली मारी, इमरान मसूद हाउस अरेस्ट बरेली बवाल को लेकर पुलिस एक्शन मोड में है। बुधवार को दो और आरोपियों का एनकाउंटर कर दिया। पुलिस ने पैर में गोली मारकर इदरीश और इकबाल को गिरफ्तार किया। पढ़िए पूरी खबर…