यूपी के मेरठ में एक शख्स ने 50 करोड़ रुपए से ज्यादा का बीमा हड़पने के लिए अपनी पत्नी, मां और पिता को मार दिया। ऐसा दिखाया कि पत्नी की मौत बीमारी से हुई। मां और पिता की मौत रोड एक्सीडेंट में दिखाई गई। नामचीन हॉस्पिटल में साठगांठ करके मौत के मनमाफिक डॉक्यूमेंट्स बनवा लिए। जिससे आसानी से बीमा का पैसा मिल सके। चौथी पत्नी और इंश्योरेंस कंपनी की शिकायत पर IPS ऑफिसर अनुकृति शर्मा ने बारीकी से ये केस इन्वेस्टीगेट कर वर्कआउट कर दिया। हत्यारोपी और उसके सहयोगी को हापुड़ पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। हत्यारोपी अब चौथी पत्नी को भी ठिकाने लगाने की प्लानिंग कर रहा था। हत्यारोपी ने कैसे ये पूरी स्ट्रेटजी बनाई? कैसे तीनों को मारा? किस तरह पुलिस और इंश्योरेंस कंपनियों की आंख में धूल झोंकी? दैनिक भास्कर ने ग्राउंड जीरो पर पहुंचकर ये सब जाना। हमने इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर और शिकायकर्ताओं से अलग-अलग बात की। पढ़िए पूरी रिपोर्ट… सबसे पहले तीनों घटनाएं पढ़िए ये फ्रॉड कैसे पकड़ा गया? 25 हजार कमाने वाले शख्स की 50 करोड़ की 64 पॉलिसी से गहराया शक
100 करोड़ रुपए से ज्यादा का बीमा घोटाला खोलने वालीं संभल जिले की अपर पुलिस अधीक्षक (ASP) अनुकृति शर्मा ने सभी बीमा कंपनियों से सस्पेक्टेड पॉलिसी की डिटेल्स मांग रखी थी। इस दौरान निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी के प्रतिनिधि संजय कुमार ने ASP को मेरठ के मुकेश चंद सिंघल की 64 बीमा पॉलिसी होने के बारे में बताया। ये सभी बीमा पॉलिसी साल-2018 से 2023 के बीच हुईं। इसके बाद 25 जनवरी, 2024 से 6 फरवरी, 2024 के बीच मुकेश चंद सिंघल के नाम पर 4 गाड़ियां टोयोटा लीजेंडर, निसान मेगनाइट, ब्रेजा और रॉयल इन्फील्ड लोन पर खरीदी गईं। पत्नी-पिता को मुंह दबाकर, मां को सिर फोड़कर मारा
ASP अनुकृति शर्मा ने बताया- हमारी जांच में पता चला कि विशाल के घर में जिन 3 सदस्यों की मौत हुई, उन सभी की बीमा पॉलिसी थी। इसका सीधा फायदा विशाल को हुआ। वो पहले ही पत्नी और मां की बीमा पॉलिसी से एक करोड़ 5 लाख रुपए हासिल कर चुका था। वहीं, पिता की मौत से दो पॉलिसी के 50 लाख रुपए पा चुका था। अभी 62 और पॉलिसी के करीब 50 करोड़ रुपए आने थे। पुलिस ने हापुड़ में विशाल की मां की रोड एक्सीडेंट की जांच रिपोर्ट निकलवाई। पुलिस को आज तक ये पता नहीं चल सका कि एक्सीडेंट वाला अज्ञात वाहन कौन-सा था? इस एक्सीडेंट के बाद विशाल के शरीर पर एक भी बाहरी चोट नहीं थी। जबकि, उसी एक्सीडेंट में मां की मौत हो गई। पुलिस ने विशाल सिंघल को हिरासत में ले लिया। जब उससे कड़ाई से पूछताछ शुरू हुई, तो कड़ियां खुलती चली गईं। बातचीत में उसने पत्नी, मां और पिता के मर्डर की बात कबूली। पिता और पत्नी का मर्डर उसने मुंह दबाकर किया, जबकि मां के सिर पर किसी भारी वस्तु से चोटें पहुंचाईं। चौथी पत्नी बोली- मेरी भी 3 करोड़ की पॉलिसी कराई
विशाल ने जिस महिला से चौथी शादी की, वो मेरठ की रहने वाली है। विशाल के इरादे भांपकर वो उसके चंगुल से किसी तरह निकल आई थी। दैनिक भास्कर से खास बातचीत में इस महिला ने बताया- मेरी शादी विशाल से फरवरी, 2024 में हुई थी। शादी के एक-दो दिन बाद ही मुझे पता चल गया था कि विशाल पहले कई शादियां कर चुका है। मुझे तो ये तक पता चला कि मैं उसकी 14वीं बीवी हूं। वो मुझसे ये कहने लगा कि पिता की 5-7 दिन में मौत होने वाली है, उन्हें कैंसर है। मैंने कहा कि उनकी हालत तो एकदम ठीक है, फिर अचानक कैंसर कैसे हुआ? इस पर विशाल ने कुछ और बहाने बताने शुरू कर दिए। ज्यादा पूछने पर विशाल ने मुझे बताया कि मैंने पिता का 60 करोड़ रुपए का इंश्योरेंस करवा रखा है। अगर तूने पिता को मरवाने में मेरी मदद नहीं की, तो मैं तुझे भी मरवा दूंगा। इसी दौरान विशाल ने मेरी भी 3 करोड़ रुपए की पॉलिसी करवा दी। इसके अलावा ससुर की मौत के बाद बीमा कंपनियों के इन्वेस्टीगेटर घर पर आने लगे। मैं अपने पति के इरादे भांप गई। एक रात विशाल ने मुझे खूब पीटा। रीढ़ की हड्डी तोड़कर वो मुझे जान से मार देना चाहता था। मैंने अपने मायके में फोन किया। पापा और भाई आए। वो मुझे अपने साथ ले गए। तब जाकर मेरी जान बच पाई। इसके बाद विशाल ने मुझे कई दफा घर बुलाने के प्रयास किए, लेकिन मैं नहीं गई। विशाल ने मुझे गोवा घुमाने तक की बात कही, लेकिन मैं उसकी किसी बात में नहीं आई। 2 साल पहले बंद हो गई थी फोटो स्टूडियो शॉप
विशाल सिंघल का मकान मेरठ के गंगानगर इलाके में कसेरू बक्सर के पास है। एक मंजिला मकान बहुत सामान्य बना है। विशाल के पिता मुकेश पहले फोटो स्टूडियो की दुकान चलाते थे। ये दुकान भी अब 2 साल से बंद पड़ी है। हम जब उसका घर देखने पहुंचे, तो उस पर ताला लटका था। आसपास की महिलाएं बाहर निकल आईं। ऑफ कैमरा एक महिला कहने लगी- विशाल की पहली पत्नी एकता की मौत बीमारी से हुई थी। हमें तो आज तक भी ऐसा पता है। 4 शादियों की बात एकदम सच है। इस केस में विशाल का सहयोगी सतीश कुमार भी अरेस्ट हुआ है। उसकी लेडीज टेलर्स की शॉप है। मेरठ-हापुड़ पुलिस की लापरवाही, शिकायतों को ठंडे बस्ते में डाला
विशाल की चौथी पत्नी ने 21 अक्टूबर, 2024 को एक लेटर यूपी के सीएम योगी को भेजा। इससे पहले वो कई बार मेरठ SSP ऑफिस में इसकी लिखित शिकायत कर चुकी थी। बता चुकी थी कि विशाल के इरादे क्या हैं? पुलिस ने हर बाद मामला फैमिली मैटर बताकर टाल दिया। 18 दिसंबर, 2024 को 8 अलग-अलग इंश्योरेंस कंपनी के प्रतिनिधियों ने एक लेटर SSP मेरठ को दिया। इन्होंने बताया कि विशाल सिंघल ने अपने पिता मुकेश सिंघल के नाम पर 70 करोड़ रुपए का बीमा कराया है। लोन से 5 गाड़ियां निकालीं। विशाल ने पिता की दुर्घटना मं मौत बताकर बीमा पॉलिसी के लिए क्लेम किया। आंतरिक जांच के दौरान पता चला है कि ये एक तरह का फ्रॉड था। इसलिए इस केस की बारीकी से इन्वेस्टिगेशन की जाए। मेरठ पुलिस ने इंश्योरेंस कंपनियों का ये लेटर भी ठंडे बस्ते में डाल दिया। इसी तरह हापुड़ पुलिस की लापरवाही भी सामने आई। विशाल ने जब अपनी मां के रोड एक्सीडेंट की FIR कराई, तो पुलिस ने उसे वही मानकर फाइल बंद कर दी। जब संभल पुलिस ने हापुड़ पुलिस को चेताया, तब भी पुलिस ने दोबारा से रोड एक्सीडेंट की रिपोर्ट लगा दी। संभल जिले की अपर पुलिस अधीक्षक अनुकृति शर्मा को इंश्योरेंस कंपनी के जरिए इस फ्रॉड की भनक मिली। इस पर उन्होंने अपने स्तर पर जांच शुरू कर दी और पूरा केस वर्कआउट कर दिया। संभल पुलिस के सामने सबसे बड़ी प्रॉब्लम ये थी कि यह पूरा केस मेरठ और हापुड़ जिले से जुड़ा था। इसलिए उन्होंने DIG मेरठ कलानिथि नैथानी को प्रकरण से रूबरू कराया। DIG के निर्देश पर हापुड़ जिले में एक नई FIR दर्ज की गई। तब विशाल सिंघल और उसके सहयोगी सतीश कुमार की अरेस्टिंग दर्शाई गई। —————————– ये खबर भी पढ़ें… राजा भैया का बेटा बोला- बहन का असली चेहरा देखिए, राघवी का गाली देते हुए ऑडियो शेयर किया राजा भैया और पत्नी भानवी के विवाद में सोशल मीडिया पर बेटे-बेटी की फाइट शुरू हो गई है। बहन जहां मां के फेवर में तो वहीं भाई पिता का पक्ष लेकर मां के खिलाफ पोस्ट करता है। 10 दिन से X पर ये लड़ाई जारी है। एक दिन पहले बेटी राघवी ने X पर वीडियो पोस्ट किया। इसमें अपनी मां भानवी सिंह का पक्ष लेते हुए लिखा- यह दुखद है कि ऐसे लोग हमारा पीछा कर रहे हैं। मैं और मेरी मां अकेले ऐसे गुंडों से निपट रहे हैं। दरअसल, राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) के एक कार्यकर्ता ऋषभ पांडे ने एक चैट और ऑडियो शेयर किया। इसमें पहले उसने एक मैसेज भी लिखा है। ये खबर भी पढ़ें…
100 करोड़ रुपए से ज्यादा का बीमा घोटाला खोलने वालीं संभल जिले की अपर पुलिस अधीक्षक (ASP) अनुकृति शर्मा ने सभी बीमा कंपनियों से सस्पेक्टेड पॉलिसी की डिटेल्स मांग रखी थी। इस दौरान निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी के प्रतिनिधि संजय कुमार ने ASP को मेरठ के मुकेश चंद सिंघल की 64 बीमा पॉलिसी होने के बारे में बताया। ये सभी बीमा पॉलिसी साल-2018 से 2023 के बीच हुईं। इसके बाद 25 जनवरी, 2024 से 6 फरवरी, 2024 के बीच मुकेश चंद सिंघल के नाम पर 4 गाड़ियां टोयोटा लीजेंडर, निसान मेगनाइट, ब्रेजा और रॉयल इन्फील्ड लोन पर खरीदी गईं। पत्नी-पिता को मुंह दबाकर, मां को सिर फोड़कर मारा
ASP अनुकृति शर्मा ने बताया- हमारी जांच में पता चला कि विशाल के घर में जिन 3 सदस्यों की मौत हुई, उन सभी की बीमा पॉलिसी थी। इसका सीधा फायदा विशाल को हुआ। वो पहले ही पत्नी और मां की बीमा पॉलिसी से एक करोड़ 5 लाख रुपए हासिल कर चुका था। वहीं, पिता की मौत से दो पॉलिसी के 50 लाख रुपए पा चुका था। अभी 62 और पॉलिसी के करीब 50 करोड़ रुपए आने थे। पुलिस ने हापुड़ में विशाल की मां की रोड एक्सीडेंट की जांच रिपोर्ट निकलवाई। पुलिस को आज तक ये पता नहीं चल सका कि एक्सीडेंट वाला अज्ञात वाहन कौन-सा था? इस एक्सीडेंट के बाद विशाल के शरीर पर एक भी बाहरी चोट नहीं थी। जबकि, उसी एक्सीडेंट में मां की मौत हो गई। पुलिस ने विशाल सिंघल को हिरासत में ले लिया। जब उससे कड़ाई से पूछताछ शुरू हुई, तो कड़ियां खुलती चली गईं। बातचीत में उसने पत्नी, मां और पिता के मर्डर की बात कबूली। पिता और पत्नी का मर्डर उसने मुंह दबाकर किया, जबकि मां के सिर पर किसी भारी वस्तु से चोटें पहुंचाईं। चौथी पत्नी बोली- मेरी भी 3 करोड़ की पॉलिसी कराई
विशाल ने जिस महिला से चौथी शादी की, वो मेरठ की रहने वाली है। विशाल के इरादे भांपकर वो उसके चंगुल से किसी तरह निकल आई थी। दैनिक भास्कर से खास बातचीत में इस महिला ने बताया- मेरी शादी विशाल से फरवरी, 2024 में हुई थी। शादी के एक-दो दिन बाद ही मुझे पता चल गया था कि विशाल पहले कई शादियां कर चुका है। मुझे तो ये तक पता चला कि मैं उसकी 14वीं बीवी हूं। वो मुझसे ये कहने लगा कि पिता की 5-7 दिन में मौत होने वाली है, उन्हें कैंसर है। मैंने कहा कि उनकी हालत तो एकदम ठीक है, फिर अचानक कैंसर कैसे हुआ? इस पर विशाल ने कुछ और बहाने बताने शुरू कर दिए। ज्यादा पूछने पर विशाल ने मुझे बताया कि मैंने पिता का 60 करोड़ रुपए का इंश्योरेंस करवा रखा है। अगर तूने पिता को मरवाने में मेरी मदद नहीं की, तो मैं तुझे भी मरवा दूंगा। इसी दौरान विशाल ने मेरी भी 3 करोड़ रुपए की पॉलिसी करवा दी। इसके अलावा ससुर की मौत के बाद बीमा कंपनियों के इन्वेस्टीगेटर घर पर आने लगे। मैं अपने पति के इरादे भांप गई। एक रात विशाल ने मुझे खूब पीटा। रीढ़ की हड्डी तोड़कर वो मुझे जान से मार देना चाहता था। मैंने अपने मायके में फोन किया। पापा और भाई आए। वो मुझे अपने साथ ले गए। तब जाकर मेरी जान बच पाई। इसके बाद विशाल ने मुझे कई दफा घर बुलाने के प्रयास किए, लेकिन मैं नहीं गई। विशाल ने मुझे गोवा घुमाने तक की बात कही, लेकिन मैं उसकी किसी बात में नहीं आई। 2 साल पहले बंद हो गई थी फोटो स्टूडियो शॉप
विशाल सिंघल का मकान मेरठ के गंगानगर इलाके में कसेरू बक्सर के पास है। एक मंजिला मकान बहुत सामान्य बना है। विशाल के पिता मुकेश पहले फोटो स्टूडियो की दुकान चलाते थे। ये दुकान भी अब 2 साल से बंद पड़ी है। हम जब उसका घर देखने पहुंचे, तो उस पर ताला लटका था। आसपास की महिलाएं बाहर निकल आईं। ऑफ कैमरा एक महिला कहने लगी- विशाल की पहली पत्नी एकता की मौत बीमारी से हुई थी। हमें तो आज तक भी ऐसा पता है। 4 शादियों की बात एकदम सच है। इस केस में विशाल का सहयोगी सतीश कुमार भी अरेस्ट हुआ है। उसकी लेडीज टेलर्स की शॉप है। मेरठ-हापुड़ पुलिस की लापरवाही, शिकायतों को ठंडे बस्ते में डाला
विशाल की चौथी पत्नी ने 21 अक्टूबर, 2024 को एक लेटर यूपी के सीएम योगी को भेजा। इससे पहले वो कई बार मेरठ SSP ऑफिस में इसकी लिखित शिकायत कर चुकी थी। बता चुकी थी कि विशाल के इरादे क्या हैं? पुलिस ने हर बाद मामला फैमिली मैटर बताकर टाल दिया। 18 दिसंबर, 2024 को 8 अलग-अलग इंश्योरेंस कंपनी के प्रतिनिधियों ने एक लेटर SSP मेरठ को दिया। इन्होंने बताया कि विशाल सिंघल ने अपने पिता मुकेश सिंघल के नाम पर 70 करोड़ रुपए का बीमा कराया है। लोन से 5 गाड़ियां निकालीं। विशाल ने पिता की दुर्घटना मं मौत बताकर बीमा पॉलिसी के लिए क्लेम किया। आंतरिक जांच के दौरान पता चला है कि ये एक तरह का फ्रॉड था। इसलिए इस केस की बारीकी से इन्वेस्टिगेशन की जाए। मेरठ पुलिस ने इंश्योरेंस कंपनियों का ये लेटर भी ठंडे बस्ते में डाल दिया। इसी तरह हापुड़ पुलिस की लापरवाही भी सामने आई। विशाल ने जब अपनी मां के रोड एक्सीडेंट की FIR कराई, तो पुलिस ने उसे वही मानकर फाइल बंद कर दी। जब संभल पुलिस ने हापुड़ पुलिस को चेताया, तब भी पुलिस ने दोबारा से रोड एक्सीडेंट की रिपोर्ट लगा दी। संभल जिले की अपर पुलिस अधीक्षक अनुकृति शर्मा को इंश्योरेंस कंपनी के जरिए इस फ्रॉड की भनक मिली। इस पर उन्होंने अपने स्तर पर जांच शुरू कर दी और पूरा केस वर्कआउट कर दिया। संभल पुलिस के सामने सबसे बड़ी प्रॉब्लम ये थी कि यह पूरा केस मेरठ और हापुड़ जिले से जुड़ा था। इसलिए उन्होंने DIG मेरठ कलानिथि नैथानी को प्रकरण से रूबरू कराया। DIG के निर्देश पर हापुड़ जिले में एक नई FIR दर्ज की गई। तब विशाल सिंघल और उसके सहयोगी सतीश कुमार की अरेस्टिंग दर्शाई गई। —————————– ये खबर भी पढ़ें… राजा भैया का बेटा बोला- बहन का असली चेहरा देखिए, राघवी का गाली देते हुए ऑडियो शेयर किया राजा भैया और पत्नी भानवी के विवाद में सोशल मीडिया पर बेटे-बेटी की फाइट शुरू हो गई है। बहन जहां मां के फेवर में तो वहीं भाई पिता का पक्ष लेकर मां के खिलाफ पोस्ट करता है। 10 दिन से X पर ये लड़ाई जारी है। एक दिन पहले बेटी राघवी ने X पर वीडियो पोस्ट किया। इसमें अपनी मां भानवी सिंह का पक्ष लेते हुए लिखा- यह दुखद है कि ऐसे लोग हमारा पीछा कर रहे हैं। मैं और मेरी मां अकेले ऐसे गुंडों से निपट रहे हैं। दरअसल, राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) के एक कार्यकर्ता ऋषभ पांडे ने एक चैट और ऑडियो शेयर किया। इसमें पहले उसने एक मैसेज भी लिखा है। ये खबर भी पढ़ें…