मेरठ में BLO ने जहर खाया, ICU में भर्ती:पत्नी बोलीं- सुपरवाइजर ने सस्पेंड करने की धमकी दी; हाथरस में टीचर की हार्टअटैक से मौत

यूपी के मेरठ में मंगलवार देर रात BLO मोहित चौधरी ने जहर खा लिया। परिवार वालों का कहना है कि वो काम के अधिक दबाव से परेशान थे। उसे गंभीर हालत में गढ़ रोड स्थित लोकप्रिय अस्पताल के ICU में भर्ती कराया गया है, जहां हालत नाजुक बनी है। मुंडाली के मुरलीपुरा गांव निवासी मोहित सिंचाई विभाग में वरिष्ठ सहायक के पद पर कार्यरत हैं। वह पल्लवपुरम में BLO का काम भी संभाल रहे हैं। मोहित की पत्नी ने बताया कि सुपरवाइजर मोहित को बार-बार फोन कर परेशान कर रहे हैं। सस्पेंड कराने की धमकी दे रहे हैं। उधर, हाथरस में SIR ड्यूटी में लगे एक और टीचर BLO की मौत हो गई। मंगलवार सुबह BLO कमलकांत शर्मा को हार्टअटैक आ गया। वो अपने घर पर ही चक्कर खाकर गिर पड़े। परिवारवाले उन्हें अलीगढ़ ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया। खबर मिलते ही डीएम अतुल वत्स परिवार से मिलने पहुंचे। घर में फर्श पर बैठकर परिवार को ढांढस बंधाया। कमलकांत की पत्नी नीलम शर्मा ने आरोप लगाया कि अधिकारियों के बहुत फोन आते थे। काम का बहुत दबाव था। वो बहुत टेंशन में थे। हम समझाते थे कि इतना परेशान न हो। ज्यादा हो तो नौकरी छोड़ दो। कानपुर के आर्यनगर विधानसभा क्षेत्र में SIR काम के दौरान महिला BLO शाहिदा परवीन के साथ अभद्रता का मामला सामने आया है। आरोप है कि रिजवी रोड पर फॉर्म वितरित करते समय मोहल्ले का युवक मोहम्मद नईम ने सरकारी काम में बाधा डाली, विरोध करने पर गाली-गलौज कर लोगों को भड़काने लगा। BLO की शिकायत पर देर रात बेकनगंज थाने में मोहम्मद नईम के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। 3 तस्वीरें देखिए- यूपी में अब तक 9 BLO की जान गई
यूपी में अब तक कुल 9 बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) की मौत हो चुकी है। 3 ने सुसाइड किया, 4 की हार्टअटैक और 1 की ब्रेन हेमरेज से मौत हुई। वहीं, संभल में SIR ड्यूटी में लगे सहायक बीएलओ अरविंद कुमार (40) की सोते-सोते मौत हो गई थी। इस बीच गोंडा की एक महिला BLO आरती देवी और नीलम मिश्रा को समय से पहले SIR पूरा करने के लिए सम्मानित किया गया। दोनों ने 2 महीने के बच्चे को गोद में लेकर अपने बूथ पर काम पूरा किया। बूढ़ादेवर गांव के प्राथमिक स्कूल बूथ पर तैनात शिक्षामित्र आरती ने बताया- 12-13 दिन में काम पूरा किया। बूथ में 781 वोट दर्ज थे। 2 दिन घर-घर जाकर फॉर्म बांटे। इसके बाद कैंप लगाकर फॉर्म भरवाए। यूपी में SIR से जुड़े पल-पल के अपडेट के लिए लाइव ब्लॉग से गुजर जाइए…