‘मैं नर्वस हो गया था, इसलिए सुहागरात पर भाग गया’:मेरठ से लापता दूल्हा हरिद्वार में मिला; बल्ब लाने के बहाने घर से निकला था

मेरठ में सुहागरात पर लापता हुआ दूल्हा हरिद्वार में मिल गया। 27 नवंबर को मोहसिन दुल्हन को विदा कराकर घर लाया। सुहागरात से पहले पत्नी की डिमांड पर वह बल्ब लेने घर से बाजार गया था, लेकिन फिर नहीं लौटा। नई दुल्हन सुहाग की सेज पर पति के आने का इंतजार करती रही। अगले दिन दूल्हे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। मोहसिन की लोकेशन हरिद्वार में मिली। मेरठ पुलिस मोहसिन के पिता और ससुराल वालों को लेकर हरिद्वार पहुंची। वहां से उसे लेकर देर शाम घर ले कर आए। मोहसिन ने पूछताछ में बताया कि सुहागरात में मैं नर्वस हो गया था। मैं इतना डिप्रेशन में चला गया कि घर से बाहर निकल आया। फिर मैं हरिद्वार पहुंच गया। मोहसिन के घर लौटने के बाद मां ने बेटे को गले लगा लिया। सिलसिलेवार पूरी घटना समझिए… रविवार को दैनिक भास्कर की टीम मोहसिन के घर पहुंची थी, पढ़िए माता-पिता ने क्या कहा था मां ने कहा था- बिना भाई के दो बेटियां विदा हुईं
मोहसिन की मां फरीदा ने बताया था कि बहू को विदा कराकर हम घर लाए थे। रात में मेरा बेटा मोहसिन और बहू कमरे में सोने चले गए। कमरे के अंदर बहू ने दूध का ग्लास बेटे को दिया। फिर बहू बोली कि कमरे में रोशनी बहुत ज्यादा है। कोई छोटा बल्ब बाजार से लाकर लगा दो। बेटा रात 12 बजे घर से बल्ब लेने निकला था। फिर नहीं लौटा। मैं यहीं सोफे पर सो रही थी। मेरा बेटा किसी से कुछ भी कहकर नहीं गया। दूसरे दिन दो बहनों का निकाह था। वो बिना भाई के विदा हुईं। सारा काम मोहसिन ही करता था। वो तो कभी कहीं नहीं गया। केवल काम पर जाना और घर आना ही उसकी आदत थी। अपनी शादी की सारी तैयारी भी मोहसिन ने ही की थी। दूसरे दिन हमने बहू को वापस भेज दिया। क्योंकि बेटे के जाने के बाद बहू का भी मन नहीं लग रहा था। इसीलिए बहू को उसके मायके भेज दिया। पिता ने कहा था- बेटा अपनी शादी से बहुत खुश था
मोहसिन के पिता सईद ठेकेदार हैं। सईद के 9 बच्चे हैं। इसमें 7 बेटियां और 2 बेटे हैं। मोहसिन सबसे छोटा है। सईद ने बताया था- समझ नहीं आ रहा बच्चा कहां चला गया। हमने तो बहुत खुशी से उसका निकाह किया था। निकाह दोनों परिवारों की रजामंदी से हुआ था। लड़का-लड़की भी खुश थे। दोनों की सगाई के बाद से बातचीत भी हो रही थी। पता नहीं उस दिन ऐसा क्या हो गया। बहू भी परेशान है। कुछ नहीं बता पा रही। उसने उससे सिर्फ ये कहा कि बल्ब लेकर आ रहा हूं, लेकिन अब तक नहीं लौटा। सोचिए दूसरे दिन हमने दोनों बेटियों की शादी किसी तरह की है। बिना भाई के बेटियां विदा हुई हैं। सईद ने कहा था- हमें किसी पर शक नहीं है, मेरा तो घर लुट रहा है। मेरा पूरा परिवार उसे तलाशता फिर रहा है। सीसीटीवी में वह नहर पर नजर आया। कुछ कैमरों में दिखा है। आजतक हमने उसे कभी इतना लंबा जाता नहीं देखा। ………………………… ये खबर भी पढ़िए- यूपी में SIR से तंग BLO टीचर फंदे पर लटका, लिखा- 4 बेटियां हैं…जीना चाहता हूं यूपी के मुरादाबाद में टीचर BLO ने सुसाइड कर लिया। रविवार सुबह उनका शव कमरे में फंदे से लटका मिला। शव देखकर परिवार में कोहराम मच गया। टीचर सर्वेश सिंह (46) ने जान देने से पहले बेसिक शिक्षा अधिकारी के नाम 3 पेज का सुसाइड नोट लिखा। अगर समय ज्यादा होता तो शायद मैं इस काम को पूरा कर देता। जो वक्त था वह मेरे लिए पर्याप्त नहीं था। क्योंकि, मैं अपने जीवन में पहली बार BLO बना था। पढ़ें पूरी खबर…