मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:ईरान से भारतीयों को तुरंत निकलने की सलाह; कोहली 5 साल बाद फिर नंबर-1, यूपी BJP अध्यक्ष बोले- SIR तो सरकार की जिम्मेदारी

नमस्कार, कल की बड़ी खबर ईरान में मौजूद भारतीयों से जुड़ी रही। भारत सरकार ने उन्हें तुरंत ईरान छोड़ने की सलाह दी। वहीं, दूसरी बड़ी खबर यूपी बीजेपी अध्यक्ष के SIR को लेकर दिए बयान पर है। ⏰ आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर… 📰 कल की बड़ी खबरें… 1. ईरान में हालात बिगड़े, भारतीयों को तुरंत निकलने की सलाह, तेहरान में 300 शवों को दफनाया गया ईरान में हिंसक प्रदर्शन के बीच भारत सरकार ने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। इसमें कहा गया है कि हालात तेजी से बिगड़ रहे हैं, इसलिए भारतीय नागरिक बिना देरी किए ईरान छोड़ दें। सरकार ने यह भी कहा कि भारतीय नागरिक विरोध प्रदर्शन या भीड़भाड़ वाली जगहों से दूर रहें। प्रदर्शनकारी को मौत की सजा: ईरान में 26 साल के प्रदर्शनकारी इरफान सुलतानी को आज फांसी दी जा सकती है। उन्हें 8 जनवरी को गिरफ्तार किया गया था। 11 जनवरी को उन्हें मौत की सजा सुनाई गई थी। ईरान में महंगाई-बेरोजगारी के खिलाफ सरकार के खिलाफ प्रदर्शन चल रहा है। अब तक 12 हजार से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर है। पढ़ें पूरी खबर… 2. काशी के मणिकर्णिका घाट पर मंदिर तोड़ने का विरोध, लोग बोले- बिना बताए अहिल्याबाई की मूर्ति हटाई काशी के मणिकर्णिका घाट को तोड़ा जा रहा है। यहां नए सिरे से घाट तैयार होगा। स्थानीय लोग मंदिर तोड़े जाने का विरोध कर रहे हैं। उनका आरोप है कि शिवलिंग और अहिल्याबाई होल्कर की मूर्ति को गिरा दिया गया। एक पुजारी ने कहा कि घाट में 300 साल पुराना शिव मंदिर था और वो वहां पूजा करते थे। लेकिन बिना बताए मंदिर को तोड़ दिया गया और सारा सामान फेंक दिया गया। 3 साल पहले PM मोदी ने शिलान्यास किया था: साल 2023 में PM मोदी ने पुनर्निर्माण के काम का शिलान्यास किया था। बाढ़ की वजह से करीब डेढ़ साल से काम बंद था। अब इस प्रोजेक्ट को तेजी से पूरा करने की कोशिश की जा रही है। मणिकर्णिका और हरिश्चंद्र घाट को नए तरीके से तैयार किया जाएगा। पढ़ें पूरी खबर… 3. यूपी BJP अध्यक्ष बोले- SIR सरकार की जिम्मेदारी, ड्राइविंग सीट पर हम नहीं यूपी के BJP के प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी ने कहा कि SIR सरकार की जिम्मेदारी है। संगठन हर संभव सहयोग देने के लिए तैयार है। लेकिन ड्राइविंग सीट पर सरकार ही है। चौधरी ने ये बातें बीते मंगलवार (13 जनवरी) को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्षों की बैठक में कही। पंकज चौधरी का यह बयान ऐसे समय आया है, जब वे दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करके लौटे हैं। अब इस बयान को सत्ता के गलियारों में सरकार और संगठन के बीच टकराव के रूप में देखा जा रहा। चौधरी ने बैठक में कहा- SIR सरकार की जिम्मेदारी है, हमें केवल सहयोग कर सकते हैं कि हर पात्र का नाम वोटर लिस्ट में शामिल हो सके। पढ़ें पूरी खबर… 4. विराट कोहली 5 साल बाद नंबर-1 वनडे बल्लेबाज बने, टॉप-10 में 4 भारतीय बैटर विराट कोहली 5 साल बाद ICC वनडे रैंकिंग में नंबर-1 बन गए हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ 93 रन की पारी से उन्हें फायदा मिला। रोहित शर्मा तीसरे स्थान पर खिसके। वहीं, दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल पहुंच गए हैं। टॉप-10 में 4 भारतीय बल्लेबाज हैं। विराट-रोहित के अलावा शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर हैं। कोहली 825 दिन तक नंबर-1 स्पॉट पर रहे: विराट ने अक्टूबर 2013 में पहली बार टॉप रैंकिंग हासिल की थी। विराट कुल मिलाकर 825 दिनों तक नंबर-1 स्थान पर रह चुके हैं। कोई अन्य भारतीय बल्लेबाज वनडे में इतने दिनों तक नंबर-1 नहीं रहा है। दुनिया में वे इस मामले में 10वें स्थान पर हैं। पढ़ें पूरी खबर… 5. आठ महीने बाद तेजप्रताप की लालू फैमिली में वापसी, लालू बोले- अब वो साथ ही रहेंगे 8 महीने बाद तेजप्रताप यादव की लालू प्रसाद यादव परिवार में वापसी हुई। तेजप्रताप ने आवास पर दही-चूड़ा भोज रखा। इसमें लालू यादव भी पहुंचे और कहा कि वो तेजप्रताप से नाराज नहीं है। वो परिवार के साथ ही रहें। वहीं, तेजप्रताप ने कहा, ‘लालू की असली पार्टी अब जनशक्ति जनता दल है। तेजस्वी राजद का विलय जनशक्ति जनता दल में कर दें।’ तेज प्रताप बिहार यात्रा पर निकलेंगे: तेज प्रताप ने कहा कि जल्द ही हम पूरे बिहार की यात्रा पर निकलेंगे, कब से निकलेंगे, इसकी जानकारी बाद में दी जाएगी। साथ ही उन्होंने बताया कि दिल्ली में उनकी पार्टी MCD इलेक्शन लड़ेगी। तेजप्रताप का वो पोस्ट देखिए, जिस पर लालू ने उन्हें निकाला था पढ़ें पूरी खबर… 6. चांदी तीन दिन में ₹34 हजार बढ़ी, ₹2.78 लाख प्रति किलो बिक रही सोने-चांदी लगातार तीसरे दिन भी ऑलटाइम हाई रहे। एक किलो चांदी की कीमत 14,480 रुपए बढ़कर 2,77,512 रुपए हो गई है। तीन दिन में चांदी 34 हजार रुपए महंगी हो चुकी है। 31 दिसंबर 2024 को एक किलो चांदी की कीमत 86,017 रुपए थी, जो अब तक 1,91,495 रुपए प्रति किलो बढ़ी है। सोना ₹1.42 लाख पहुंचा: 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 1,533 रुपए बढ़कर 1,42,015 रुपए पर बंद हुआ। पिछले साल यानी 2025 में सोने की कीमत 57,033 रुपए (75%) बढ़ी है। 31 दिसंबर 2024 को 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 76,162 रुपए का था, जो अब तक 65,853 रुपए बढ़ चुका है। पढ़ें पूरी खबर… 🎭 आज का कार्टून ⚡ कुछ अहम खबरें हेडलाइन में… 🗣️ बयान जो चर्चा में है… 😲 खबर हटके… भगवान शिव को चढ़ाए गए 60 हजार से ज्यादा केकड़े गुजरात के सूरत में स्थित रामनाथ घेला महादेव मंदिर में पौष एकादशी पर अनोखी आस्था दिखी। भगवान शिव को एक दिन में 60 हजार से ज्यादा जीवित केकड़े चढ़ाए गए। मान्यता है कि इससे कान की बीमारियां ठीक होती हैं। हालांकि, फिर सभी केकड़ों को तापी नदी में सुरक्षित छोड़ दिया गया। 📸 फोटो जो खुद में खबर है 🌟 भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं… 🌍 करेंट अफेयर्स ⏳आज के दिन का इतिहास 📊 बाजार का हाल 🌦️ मौसम का मिजाज कर्क राशि वालों की पैतृक संपत्ति के काम पूरे होंगे। कन्या राशि के लोगों को कारोबार में मौके मिलेंगे। जानिए आज का राशिफल… आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप… मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें…