नमस्कार, कल की बड़ी खबर कांग्रेस नेता मणिकम टैगोर के उस बयान की रही जिसमें उन्होंने RSS की तुलना अलकायदा से की। वहीं, दूसरी खबर रेपिस्ट कुलदीप सेंगर से जुड़ी है जिसके समर्थन में पोस्टर लहराए गए। ⏰ आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर… 📰 कल की बड़ी खबरें… 1. कांग्रेस सांसद बोले- RSS-अलकायदा एक जैसे, खेड़ा ने कहा- गोडसे के संगठन से क्यों सीखें तमिलनाडु से कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने कहा- RSS नफरत फैलाने वाला संगठन है, यह अलकायदा की तरह काम करता है। मणिकम ने यह कमेंट दिग्विजय सिंह के RSS-BJP की तारीफ वाले पोस्ट को लेकर किया। दिग्विजय सिंह ने क्या पोस्ट किया था: दरअसल शनिवार को दिग्विजय ने आडवाणी के पैरों में बैठे मोदी की एक पुरानी तस्वीर शेयर की थी। उन्होंने लिखा था कि यह संगठन की शक्ति है कि RSS का जमीनी स्वयंसेवक नेताओं की चरणों में फर्श पर बैठकर प्रदेश का मुख्यमंत्री व देश का प्रधानमंत्री बना। पोस्ट पर कांग्रेस नेताओं की नाराजगी पूरी खबर पढ़ें… 2. उन्नाव रेप केस- दोषी कुलदीप सेंगर के सपोर्ट में पहुंचे लोग; जंतर-मंतर पर झड़प उन्नाव रेप केस में दोषी पूर्व भाजपा विधायक कुलदीप सेंगर के समर्थन में पुरुष आयोग नाम के संगठन के लोग रविवार को जंतर-मंतर पहुंचे और नारेबाजी करने लगे। उनके हाथ में आई सपोर्ट कुलदीप सेंगर का बैनर था। पीड़ित के पक्ष में प्रदर्शन कर रहीं योगिता भयाना ने विरोध किया तो दोनों पक्षों में झड़प हो गई। सजा सस्पेंड होने पर SC में आज सुनवाई: कुलदीप सेंगर की सजा सस्पेंड करने के खिलाफ आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। CBI ने दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती दी है। सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस सूर्यकांत की अध्यक्षता वाली बेंच सुनवाई करेगी। अब जानिए उन्नाव रेप केस के बारे में: उत्तर प्रदेश के उन्नाव में कुलदीप सेंगर और उसके साथियों ने 2017 में नाबालिग को अगवा कर रेप किया था। मामले की जांच सीबीआई ने की थी। दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने दोषी सेंगर को 2019 को उम्रकैद की सजा सुनाते हुए उसे मृत्यु तक जेल में रखने के आदेश दिए थे। हालांकि दिल्ली हाईकोर्ट ने 23 दिसंबर 2025 को जमानत दे दी। पूरी खबर पढ़ें… 3. ‘उन्हें पुनर्जन्म लेना पड़ेगा’ कहने पर पंकज चौधरी ट्रोल, विपक्ष के प्रदेश अध्यक्षों को बताया ‘परिवारवादी’ यूपी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी के एक बयान पर फिर विवाद खड़ा हो गया। गाजियाबाद में पंकज चौधरी ने कहा- भाजपा ने जैसे मुझे प्रदेश अध्यक्ष का पद दिया, वह पद इंडी गठबंधन के लोग नहीं दे सकते। वह चाहे अखिलेश यादव हों, आरजेडी हो, कांग्रेस हो या फिर ममता बनर्जी। इसके लिए उनके परिवार में पुनर्जन्म लेना पड़ेगा। पंकज चौधरी के इसी बयान को विपक्ष ने लपक लिया। दरअसल, चौधरी यह भूल बैठे कि किसी भी विपक्षी पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष पार्टी प्रमुखों के परिवार से नहीं है। सपा के प्रवक्ता मनोज काका ने पंकज चौधरी का वीडियो X पर पोस्ट किया। लिखा- बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष या तो विवेकहीनता के शिकार हैं या फिर बीजेपी के आईटी सेल के वॉट्सऐप यूनिवर्सिटी से जो आ रहा है, वही पढ़ रहे हैं। पूरी खबर पढ़ें… 4. बिलावल भुट्टो ने कहा- मोदी मुनीर से डरते हैं, जरदारी बोले- युद्ध ‘बच्चों का खेल’ नहीं पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के चेयरमैन बिलावल भुट्टो ने फील्ड मार्शल आसिम मुनीर की तारीफ की। उन्होंने कहा- हमारे फील्ड मार्शल (आसिम मुनीर) का नाम सुनते ही मोदी छिप जाते हैं। अब विदेश में पाकिस्तान को लेकर कुछ नहीं कहते। जरदारी बोले- युद्ध ‘बच्चों का खेल’ नहीं: उधर पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने कहा कि मई में हुए युद्ध के दौरान पाकिस्तान ने भारत के आक्रमण का मजबूती से जवाब दिया। इसके बाद भारत सरकार को समझ आ गया कि युद्ध ‘बच्चों का खेल’ नहीं है। राष्ट्रपति बोले- पाकिस्तान दोबारा युद्ध को तैयार: जरदारी ने आगे कहा कि मोदी अब समझ चुके हैं कि पाकिस्तान अपनी रक्षा करना जानता है। अगर दोबारा युद्ध थोपा गया तो पाकिस्तान पूरी तरह तैयार है। दरअसल मई 2025 में भाारत-पाकिस्तान के बीच चार दिन जंग चली थी। भारत ने पाकिस्तान के कई एयरबेस तबाह किए थे।पूरी खबर पढ़ें… 5. लंदन में भारतीयों के प्रोटेस्ट में खालिस्तानियों का हुड़दंग: भारत विरोधी नारे लगाए लंदन स्थित बांग्लादेश हाई कमीशन के बाहर हिंदू समुदाय के एक प्रदर्शन में खालिस्तानी समर्थकों ने हुड़दंग मचाया। ‘सिख फॉर जस्टिस’ संगठन SFJ से जुड़े खालिस्तानी कार्यकर्ताओं ने भारत विरोधी नारे लगाए और खालिस्तानी झंडे लहराए। भारत से बॉर्डर खोलने की मांग: भारतीय और बांग्लादेशी हिंदू बांग्लादेश में बढ़ रहे हिंदुओं की मौत और हिंसा से जुड़े मामलों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की रक्षा की मांग की। भारत से बॉर्डर खोलने की अपील की ताकि बांग्लादेशी हिंदू हिंसा से बचकर भारत आ सकें। 7 दिन के भीतर दो हिंदुओं की हत्या: बांग्लादेश में भीड़ ने 18 दिसंबर को 25 साल के दीपू चंद्र दास की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। 6 दिन बाद एक और हिंदू युवक की लिंचिग हुई। पूरी खबर पढ़ें… 6. दावा- हादी के हत्यारे मेघालय बॉर्डर के रास्ते भारत भागे, भारत ने खंडन किया बांग्लादेशी नेता उस्मान हादी की हत्या को लेकर वहां की मीडिया ने बड़ा दावा किया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, हादी की हत्या के पीछे जिम्मेदार संदिग्ध भारत में छिपे हो सकते है। हत्यारे मेघालय बॉर्डर के रास्ते भारत भागे। BSF ने खबरों का खंडन किया: इन खबरों को BSF और मेघालय पुलिस ने पूरी तरह खारिज कर दिया है। BSF मेघालय फ्रंटियर के आईजी ओपी उपाध्याय ने कहा, हलुआघाट सेक्टर से अपराधियों के सीमा पार करने का कोई सबूत नहीं है। ये दावे आधारहीन और गुमराह करने वाले हैं। 12 दिसंबर को हुई थी हादी की हत्या: उस्मान हादी को राजधानी ढाका में 12 दिसंबर को गोली मारी गई थी। हादी को तुरंत ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, बाद में इलाज के लिए उन्हें सिंगापुर रेफर किया गया था। 18 दिसंबर को मौत हो गई थी। पूरी खबर पढ़ें… 🎭 आज का कार्टून ⚡ कुछ अहम खबरें हेडलाइन में… 1. नेशनल: बरेली में बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने मुस्लिम छात्रों को पीटा: लव जिहाद का आरोप लगाकर नर्सिंग स्टूडेंट की बर्थडे पार्टी में घुसे, VIDEO वायरल (पढ़ें पूरी खबर) 2. नेशनल: हुमायूं कबीर का बेटा मारपीट के आरोप में गिरफ्तार: विधायक बोले- TMC के इशारे पर सब हो रहा; PSO ने मारपीट के आरोप लगाए हैं (पढ़ें पूरी खबर) 3. नेशनल: मन की बात में PM ने 2025 की उपलब्धियां गिनाईं: कहा- ऑपरेशन सिंदूर देश का गर्व बना, अब हम नई उम्मीदों के साथ आगे बढ़ने को तैयार (पढ़ें पूरी खबर) 4. नेशनल: जम्मू-कश्मीर में कड़ाके की ठंड में भी सेना एक्शन में: बर्फीले और दुर्गम पहाड़ों में गश्त बढ़ाई; 30-35 पाकिस्तानी आतंकियों की तलाश (पढ़ें पूरी खबर) 5. नेशनल: मराठी नहीं बोलने पर मां ने बेटी का गला घोंटा: मुंबई में 6 साल की बेटी की हत्या करने वाली महिला बेटा चाहती थी (पढ़ें पूरी खबर) 6. इंटरनेशनल: पाकिस्तान बोला-नूरखान एयरबेस में भारत ने 80 ड्रोन दागे थे: इससे कई सैनिक घायल हुए; ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने 11 एयरबेस तबाह किए थे (पढ़ें पूरी खबर) 7. एंटरटेनमेंट: विक्रम भट्ट-पत्नी की दूसरी जमानत याचिका खारिज: 7 दिसंबर से हिरासत में हैं, इंदिरा IVF के फाउंडर ने लगाए 30 करोड़ की धोखाधड़ी के आरोप (पढ़ें पूरी खबर) 8. स्पोर्ट्स: कार्लसन ने गुस्से में कैमरामैन को धक्का दिया, VIDEO: 5 बार के चेस चैंपियन वर्ल्ड रैपिड में रूस के आर्टेमिएव से हारे (पढ़ें पूरी खबर) 🗣️ बयान जो चर्चा में है… 😲 खबर हटके… राजस्थान में युवक के पेट से निकले 9 टूथब्रश और औजार राजस्थान के जयपुर में एक युवक के पेट का ऑपरेशन कर 2 लोहे के पाने और 7 टूथब्रश निकाले गए। ये सर्जरी 2 घंटे से ज्यादा समय तक चली। डॉक्टर के मुताबिक युवक मानसिक रूप से बीमार है। जिसके चलते उसने इन वस्तुओं को निगल लिया था। पूरी खबर पढ़ें… 📸 फोटो जो खुद में खबर है 🌟 भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं… 1. आज का एक्सप्लेनर- 3 करोड़ के लिए पिता को सांप से कटवाया, मरे लोगों को जिंदा दिखाया; कैसे होता है लाइफ इंश्योरेंस का फ्रॉड 2. वेलकम 2026- अगले साल के 12 महीने में 15 लॉन्ग वीकेंड: कुल 50 दिन की छुटि्टयां; 2026 का पूरा हॉलीडे कैलेंडर देखिए 3. ग्राउंड रिपोर्ट- ‘प्रेग्नेंट पत्नी के पेट पर रॉड, सिर पर कुल्हाड़ी मारी’: शादी के 6 महीने बाद मर्डर, पति बोला- मैं दलित, इसलिए ससुर ने जान ली 4. संडे जज्बात-दोस्त की प्रेमिका प्रेग्नेंट हुई, रेप केस मुझपर चला: पंचायत ने 6 लाख में सौदा किया- 5 साल जेल रहा, अब बाइज्जत बरी 5. साइबर लिटरेसी- 2 साल में 3 गुना डिजिटल अरेस्ट केसेज: 1 साल में 2000 करोड़ की ठगी, कैसे बचें- जानकारी और बचाव के 10 कदम 6. वेलकम 2026- सोने में इस साल 1 लाख पर 80 हजार मुनाफा: 2026 में गोल्ड, शेयर, प्रॉपर्टी में 15% तक रिटर्न की उम्मीद; कहां करें निवेश 🌍 करेंट अफेयर्स ⏳आज के दिन का इतिहास 🌦️ मौसम का मिजाज तुला राशि वालों के ऑफिस में प्रोजेक्ट पूरे होंगे। सिंह राशि वालों को शेयर मार्केट से दोगुना फायदा मिल सकता है। जानिए आज का राशिफल… आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप… मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें…