मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:ट्रम्प बोले- मैं वेनेजुएला का एक्टिंग प्रेसिडेंट, इसरो का सैटेलाइट स्पेस में गुमा; UP के थाने में पत्नी की गोली मारकर हत्या

नमस्कार, कल की बड़ी खबर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से जुड़ी रही। उन्होंने खुद को वेनेजुएला का एक्टिंग प्रेसिडेंट घोषित कर दिया। वहीं, दूसरी खबर यूपी के हरदोई से है, जहां पति ने थाने में पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। ⏰ आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर… 1. सुप्रीम कोर्ट में चुनाव आयोग के SIR कराने के फैसले को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई। 2. सुप्रीम कोर्ट में आवारा कुत्तों के मामले पर सुनवाई होगी। 📰 कल की बड़ी खबरें… 1. ट्रम्प ने खुद को वेनेजुएला का एक्टिंग प्रेसिडेंट बताया, जनवरी 2026 से पद संभालने का जिक्र अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने खुद को वेनेजुएला का एक्टिंग प्रेसिडेंट बताया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर पोस्ट की है। इसमें ट्रम्प की तस्वीर के साथ एक्टिंग प्रेसिडेंट ऑफ वेनेजुएला ( वेनेजुएला का अंतरिम राष्ट्रपति) लिखा है। पोस्ट में जनवरी 2026 से पद संभालने का जिक्र है। पोस्ट पर ऑफिशियल बयान नहीं: पोस्ट को लेकर व्हाइट हाउस या अमेरिकी प्रशासन की ओर से कोई औपचारिक बयान नहीं आया है। इसके अलावा ट्रम्प ने खुद को अमेरिका के 45वें और 47वें राष्ट्रपति के तौर पर भी दिखाया है। वेनेजुएलाई राष्ट्रपति अमेरिका की कैद में: 3 जनवरी को अमेरिका ने वेनेजुएला के खिलाफ सैन्य कार्रवाई की थी। वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस को हिरासत में लेकर न्यूयॉर्क लाया गया। मादुरो के खिलाफ केस चल रहा है। पूरी खबर पढ़ें… 2. इसरो का PSLV-C62 रॉकेट रास्ते से भटका, मिशन फेल, तीसरी स्टेज में गड़बड़ी आई EOS-N1 (अन्वेषा) और 14 सैटेलाइट्स को 512 किलोमीटर की ऊंचाई पर सन-सिंक्रोनस ऑर्बिट (SSO) में स्थापित किया जाना था। ISRO का साल 2026 का पहला मिशन ‘PSLV-C62’ फेल हो गया है। रॉकेट 12 जनवरी को सुबह 10.18 बजे आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित अंतरिक्ष केंद्र से 16 सैटेलाइट लेकर उड़ा था। ISRO चीफ डॉ. वी नारायणन ने कहा कि रॉकेट लॉन्चिंग के तीसरे चरण में गड़बड़ी आ गई, जिसके कारण वह रास्ता भटक गया। अर्थ ऑब्जर्वेशन सैटेलाइट लेकर जा रहा था: इस मिशन में EOS-09 अर्थ ऑब्जर्वेशन सैटेलाइट को 524 किमी की सन-सिंक्रोनस पोलर ऑर्बिट में स्थापित किया जाना था। पिछले साल 18 मई को भी ISRO का PSLV-C61 मिशन तकनीकी खराबी के कारण तीसरी स्टेज में ही फेल हुआ था। पूरी खबर पढ़ें… 3. थाने में पत्नी की गोली मारकर हत्या की, हरदोई में पुलिसवाले देखते रह गए यूपी के हरदोई में पति ने थाने में पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। वह 5 दिन पहले अपने प्रेमी संग भाग गई थी। पुलिस रविवार को उसे प्रेमी के साथ पकड़कर थाने ले आई थी। सोमवार सुबह 10:45 बजे पत्नी सोनी (30) थाने की मेस से खाना खाकर बाहर निकली। तभी पति अनूप (38) वहां पहुंच गया। पति ने कमर से तमंचा निकाला और पत्नी सोनी के दाहिने कंधे में गोली मार दी। बुलेट सीने से आर-पार होते ही वह खून से लथपथ होकर गिर पड़ी। इसके बाद अनूप भागा तो पुलिसवालों ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। SP अशोक मीणा ने मामले में एक दरोगा समेत महिला सिपाही को सस्पेंड किया है। पति के दोस्त से था अफेयर: सोनी की शादी करीब 17 साल पहले हुई थी। उसका 12 साल का एक बेटा है। पति अनूप ने बताया- मैं करीब 4 साल पहले पत्नी सोनी को लेकर हरियाणा के गुरुग्राम गया था। वहां एक कंपनी में नौकरी करने लगा। वहीं, मेरी मुलाकात शाहजहांपुर के रहने वाले सुरजीत से हुई थी। हम दोनों की दोस्ती हो गई। धीरे-धीरे सुरजीत का हमारे घर आना-जाना बढ़ गया। इसी दौरान सोनी और सुरजीत के बीच अफेयर हो गया। पढ़ें पूरी खबर… 4. चांदी की कीमत एक दिन में ₹14 हजार बढ़ी, ये पहली बार ₹2.57 लाख किलो हुई चांदी के दाम एक दिन में करीब 14 हजार रुपए बढ़े। एक किलो चांदी सुबह 2,57,283 रुपए पर पहुंच गई थी। फिर कीमत में थोड़ी कमी आई और ये 13,968 रुपए बढ़कर 2,56,776 रुपए किलो पर बंद हुई। वहीं सोना 3,327 रुपए बढ़कर 1,40,449 रुपए पर बंद हुआ। चांदी में तेजी के 3 प्रमुख कारण पूरी खबर पढ़ें… 5. अमेरिकी राजदूत बोले- भारत से जरूरी कोई देश नहीं, आज ट्रेड डील पर बात हो सकती है भारत में अमेरिका के नए राजदूत सर्जियो गोर ने सोमवार को नई दिल्ली में पदभार संभाला। उन्होंने कहा कि अमेरिका के लिए भारत से ज्यादा जरूरी कोई देश नहीं है। ट्रेड डील को लेकर दोनों देशों के अधिकारियों के बीच मंगलवार को फोन पर बात होने वाली है। ट्रम्प और मोदी सच्चे दोस्त: अमेरिकी राजदूत ने राष्ट्रपति ट्रम्प और प्रधानमंत्री मोदी की दोस्ती को असली बताया। उन्होंने कहा कि सच्चे दोस्त असहमत हो सकते हैं, लेकिन अंत में हमेशा अपने मतभेदों को सुलझा लेते हैं। गोर ने उम्मीद जताई है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प अगले साल भारत का दौरा कर सकते हैं। पूरी खबर पढ़ें… 🎭 आज का कार्टून ⚡ कुछ अहम खबरें हेडलाइन में… 1. नेशनल: मध्यप्रदेश के सरकारी हॉस्टल में खाने में इल्लियां, पीने को गंदा पानी: शिकायत करने कलेक्ट्रेट पहुंची छात्राएं, बोलीं- अस्पताल से जबरन ले आती हैं वार्डन (पढ़ें पूरी खबर) 2. नेशनल: I-PAC छापेमारी विवाद; ED का ममता पर दखल का आरोप: सुप्रीम कोर्ट में कहा- हमसे सबूत छीनकर ले गईं, मामले की CBI जांच हो (पढ़ें पूरी खबर) 3. नेशनल: मोदी बोले-युवा रिस्क लेने से न डरें, सरकार आपके साथ: विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग में कहा- युवा पौराणिक कथाओं पर गेम तैयार करें (पढ़ें पूरी खबर) 4. नेशनल: रायसीना हिल्स के पास नया PM ऑफिस तैयार: यहीं पर नया आवास भी बन रहा; मोदी इस महीने शिफ्ट हो सकते हैं, दो मुहूर्त निकाले गए (पढ़ें पूरी खबर) 5. नेशनल: चुनाव आयुक्तों को कानूनी इम्युनिटी, SC का केंद्र को नोटिस: CJI बोले- हम इसकी जांच करना चाहेंगे,याचिका में दावा ऐसी इम्युनिटी जजों को भी नहीं (पढ़ें पूरी खबर) 6. इंटरनेशनल: बांग्लादेश में हिंदू सिंगर की इलाज न मिलने से मौत: जेल में बंद थे, अस्पताल में दम तोड़ा; परिवार ने लापरवाही का आरोप लगाया (पढ़ें पूरी खबर) 7. मौसम: राजस्थान में माइनस 2°, उत्तराखंड में -16°C तापमान: MP-UP में घना कोहरा, बिहार में कोल्ड-डे का अलर्ट: दिल्ली में 13 साल का रिकॉर्ड टूटा (पढ़ें पूरी खबर) 8. एंटरटेनमेंट: हॉलीवुड स्टार विल स्मिथ ने शाहरुख खान से काम मांगा: ऑस्कर विनर एक्टर ने कहा- मैं चाहता हूं कि SRK मुझे किसी फिल्म में लें (पढ़ें पूरी खबर) 9. क्रिकेट: कोहली क्रिकेट के दूसरे टॉप स्कोरर बने: सबसे तेज 28 हजार रन भी बनाए, भारत ने 20वीं बार 300+ का टारगेट चेज किया; रिकॉर्ड्स (पढ़ें पूरी खबर) 🗣️ बयान जो चर्चा में है… 😲 खबर हटके… शख्स ने मौत से पहले खोद दी थी अपनी कब्र, अब वहीं दफन तेलंगाना के लक्ष्मीपुरम गांव के रहने वाले नक्का इंद्रय्या की 80 साल की उम्र में 11 जनवरी को मौत हो गई। उनकी आखिरी इच्छा के अनुसार उन्हें उसी कब्र में दफनाया गया जिसे उन्होंने खुद बनाया था। दरअसल मौत से कुछ महीने पहले इंद्रय्या ने अपनी पत्नी की कब्र के बगल में गड्ढा खोदा था। जीवित रहते हुए उन्होंने कहा था कि कब्र बनाने का नाम सुनते ही कई लोगों को दुख होता है लेकिन मैं खुश था। पूरी खबर पढ़ें… 📸 फोटो जो खुद में खबर है 🌟 भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं… 1. आज का एक्सप्लेनर- तीसरे स्टेज में कैसे फेल हुआ ISRO का रॉकेट लॉन्च मिशन, 16 सैटेलाइट स्पेस में गुम; 8 महीने में दोबारा ऐसा फेलियर 2. मंडे मेगा स्टोरी- गजनवी ने सोमनाथ शिवलिंग के टुकड़े मस्जिद में लगवाए: 6 टन सोना लूटा; नेहरू मंदिर बनवाने के इतने खिलाफ क्यों थे 3. दलितों के साथ डिनर, हिंदुओं के खिलाफ हिंसा पर नजर: बंगाल में RSS का 5 पॉइंटर प्लान, हर हिंदू के घर तक पहुंचे BJP 4. फिजिकल हेल्थ- फास्टफूड खाने से लड़की की मौत: जंक फूड से ब्रेन, लिवर होता डैमेज, फाइबर वाले फल-सब्जी खाएं, हेल्दी रहें 5. जरूरत की खबर- सर्दियों में फटती हैं एड़ियां: डर्मेटोलॉजिस्ट से जानें कैसे करें ठीक, क्रैक्ड हील्स को मुलायम बनाने के 9 स्टेप्स 🌍 करेंट अफेयर्स ⏳आज के दिन का इतिहास 📊 बाजार का हाल 🌦️ मौसम का मिजाज कर्क राशि वालों को रुका पैसा मिल सकता है। बिजनेस के लिहाज से भी अनुकूल दिन है। जानिए आज का राशिफल… आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप… मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें…