मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:बांग्लादेश में हिंदू युवक को लटकाकर जलाया; सट्‌टेबाजी केस- युवराज-सोनू सूद की संपत्ति जब्त, यूपी में मंत्री ने दी इस्तीफे की धमकी

नमस्कार, कल की बड़ी खबर बांग्लादेश में जारी हिंसा को लेकर है। प्रदर्शनकारियों ने हिंदू युवक का शव टांगकर जला दिया। दूसरी खबर भारतीय राजनीति की है, प्रियंका गांधी और पीएम मोदी को साथ में चाय पीते देखा गया। यूपी विधान परिषद में मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और MLC ध्रुव कुमार त्रिपाठी के बीच बहस हो गई। बात इस्तीफे की धमकी तक पहुंच गई। ⏰ आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर… 📰 कल की बड़ी खबरें… 1. बांग्लादेश में फिर हिंसा- हिंदू युवक की पीटकर हत्या, शव पेड़ पर टांगकर जलाया बांग्लादेश में शेख हसीना के विरोधी नेता उस्मान हादी की मौत के बाद हिंसा भड़क गई है। इस दौरान ढाका के नजदीक भालुका में धर्म का अपमान करने के आरोप में एक हिंदू युवक को पीट-पीटकर मार डाला। युवक के शव को नग्न करके एक पेड़ से लटका कर आग लगा दी। कौन था उस्मान हादी: युवा नेता हादी, शेख हसीना के खिलाफ जुलाई 2024 में हुए छात्र आंदोलन के प्रमुख नेताओं में से एक थे। उन्हें 12 दिसंबर को चुनाव प्रचार के दौरान सिर में गोली मारी गई थी। सिंगापुर में इलाज चल रहा था। 6 दिन बाद गुरुवार रात उनकी मौत हो गई। दावा- नेता का हत्यारा भारत भागा: उस्मान हादी की हत्या का मुख्य आरोपी फैसल करीम के भारत भागने का दावा किया जा रहा है। बांग्लादेशी मीडिया के मुताबिक, हत्यारों को ट्रांसपोर्टेशन में सपोर्ट करने वाले आरोपी सिबियन डियू और संजय चिसिम ने अदालत में इसका खुलासा किया है। पूरी खबर पढ़ें… 2. मंत्री स्वतंत्र देव बोले- MLC ध्रुव को इस्तीफा देना पड़ेगा, मैं भी दूंगा; विधान परिषद में दोनों में नोकझोंक विधान परिषद में सिंचाई मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और नेता शिक्षक दल ध्रुव कुमार त्रिपाठी के बीच नोकझोंक हो गई। स्वतंत्र देव ने कहा, सिद्धार्थ नगर में 455 नलकूप चल रहे हैं। ध्रुव कुमार ने मंत्री स्वतंत्र देव सिंह की बातों का खंडन किया। स्वतंत्र देव भड़क उठे। कहा- कोई 5 बता दें, जो खराब है। आपको भी रिजाइन देना पड़ेगा, मैं भी दूंगा। कोडीन कांड में सपा का कनेक्शन: योगी ने कफ सिरप को लेकर सपा पर तंज कसा। कहा- शुरुआती जांच में पता चला है कि अब तक जो लोग पकड़े गए हैं। उनके संबंध सपा से हैं। अखिलेश ने सीएम के बयान पर पलटवार किया। कहा- जब खुद फंस जाओ, तो दूसरे पर इल्जाम लगाओ, ये खेल हुआ पुराना, हुक्मरान कोई नई बात बताओ। पढ़ें पूरी खबर… 3. संसद का शीतकालीन सत्र खत्म, कुल 8 बिल पास; चाय पे चर्चा में प्रियंका-मोदी साथ संसद का शीतकालीन सत्र शुक्रवार को खत्म हुआ। 1 दिसंबर से शुरू हुआ सत्र 19 दिसंबर तक चला। केंद्र सरकार ने 14 बिल लाने की बात कही थी। विपक्ष का आरोप है कि 12 बिल ही पेश किए गए। दोनों सदनों से 8 बिल पास किए गए। 2 बिल कमेटी को भेजे गए। राज्यसभा की प्रोडक्टिविटी 121% रही: शीतकालीन सत्र के दौरान राज्यसभा की प्रोडक्टिविटी 121% और लोकसभा की 111% रही। राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन ने समापन भाषण में कहा- सत्र में जीरो आवर नोटिस (जरूरी मुद्दे सदन में उठाने की परमिशन मांगने का तरीका) की संख्या अब तक की सबसे ज्यादा रही। हर दिन औसतन 84 नोटिस आए, जो पिछले सत्रों से 31% ज्यादा हैं। सत्र के आखिरी दिन किसने-क्या कहा… पूरी खबर पढ़ें… 4. नोएडा के थाने में महिला वकील से यौन उत्पीड़न, सुप्रीम कोर्ट ने पुलिस से CCTV मांगा नोएडा में एक महिला वकील को 14 घंटे पुलिस हिरासत में रखा गया। सुप्रीम कोर्ट ने मामले का संज्ञान लिया है। महिला वकील ने छेड़छाड़ के आरोप लगाए हैं। कहा- पुलिस ने 14 घंटे तक अपनी कस्टडी में रखा। एक पुलिस अधिकारी ने मेरा का कोट फाड़ दिया। मेरी तलाशी लेने लगा। बंदूक दिखाकर धमकाया और अश्लील बातें कहीं। सुप्रीम कोर्ट ने नोएडा पुलिस से सीसीटीवी फुटेज सील बंद लिफाफे में तलब किया है। साथ ही कोर्ट ने केंद्र सरकार, यूपी सरकार और नोएडा पुलिस को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। कोर्ट 7 जनवरी को इस मामले में अगली सुनवाई करेगा। हाथ लगाने की जुर्रत नहीं करेंगे: नोएडा पुलिस को नोटिस जारी होने के बाद सीनियर वकील सिंह ने याचिकाकर्ता की सुरक्षा का मुद्दा उठाया, तो पीठ ने स्पष्ट शब्दों में कहा- इस आदेश के पारित होने के बाद वे उन्हें हाथ लगाने की जुर्रत नहीं करेंगे। पढ़ें पूरी खबर… 5. सट्‌टेबाजी केस- युवराज-सोनू सूद की संपत्ति जब्त: मनी लॉन्ड्रिंग से पैसे लेने का आरोप प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सट्टेबाजी केस में पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह, रॉबिन उथप्पा, बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद, एक्ट्रेस नेहा शर्मा समेत कई सेलेब्स की संपत्तियां जब्त की हैं। ये कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग के तहत हुई है। किसकी कितनी संपत्ति जब्त हुई: सोनू सूद की लगभग 1 करोड़ रुपए, मिमी चक्रवर्ती की 59 लाख रुपए, युवराज सिंह की 2.5 करोड़ रुपए, नेहा शर्मा की 1.26 करोड़ रुपए, उथप्पा की 8.26 लाख रुपए, अंकुश हाजरा की 47 लाख और उर्वशी रौतेला की मां की 2.02 करोड़ रुपए की संपत्ति शामिल है। यह कार्रवाई क्यों की गई: इन सभी सेलेब्स पर आरोप है कि इन्होंने 1xbet नाम के सट्‌टेबाजी ऐप का प्रमोशन किया। प्रमोशन के बदले भुगतान सीधे भारत में नहीं बल्कि विदेशी रास्तों से घुमाकर भेजे गए ताकि असली सोर्स छुपाया जा सके। 1xBet प्लेटफॉर्म भारत में बैन: 1xBet साइप्रस की ऑनलाइन बेटिंग कंपनी (2007) है। यह दुनिया भर में खेल आयोजनों पर सट्टा लगाने की सुविधा देती है। कंपनी खुद को वैश्विक स्तर पर मान्यता प्राप्त बुकी बताती है। इसका एप और वेबसाइट 70 भाषाओं में उपलब्ध हैं। भारत में यह प्लेटफॉर्म प्रतिबंधित है। पूरी खबर पढ़ें… 6. हिजाब विवाद- कल नौकरी जॉइन करेंगी नुसरत: दोस्त बोली- किसी को जिस्म छूने का हक नहीं CM नीतीश कुमार ने जिस महिला डॉक्टर नुसरत परवीन का हिजाब खींचा था। वह मुख्यमंत्री से नाराज नहीं है और शनिवार को नौकरी जॉइन करेगी। दरअसल विवाद सामने आने के बाद चर्चा थी कि नुसरत नौकरी छोड़ देंगी। क्या किया था नीतीश ने: 15 दिसंबर को बिहार में एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नियुक्ति पत्र बांट रहे थे। इस दौरान एक महिला हिजाब पहनकर आई तो नीतीश कुमार ने पूछा कि यह क्या है और उसे अपने हाथ से हटा दिया। दोस्त बोली- हिजाब हटाना गलत: नुसरत की दोस्त बिल्किश परवीन ने कहा कि वो हमेशा ही पर्दे में रहती है, जैसे उस दिन थी। जो हुआ गलत हुआ। किसी को भी हक नहीं है कि किसी के जिस्म को इस तरह से छुए। पूरी खबर पढ़ें… 7. तमिलनाडु में SIR से 97 लाख वोटर के नाम कटे, गुजरात में 73 लाख नाम हटाए चुनाव आयोग ने शुक्रवार शाम तमिलनाडु, गुजरात में कराए गए स्पेशल इंटेसिव रिवीजन (SIR) की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी की। तमिलनाडु में 97 लाख से ज्यादा नाम काटे गए हैं। SIR से पहले राज्य में वोटर्स की संख्या 6.41 करोड़ थी। अब घटकर 5.43 करोड़ हो गई है। गुजरात में 4.34 करोड़ वोटर्स: गुजरात की जारी नई SIR लिस्ट में 73.73 लाख से ज्यादा वोटर्स के नाम कम हुए हैं। राज्य में पहले 5.08 करोड़ से ज्यादा वोटर्स रजिस्टर्ड थे। अब घटकर 4.34 करोड़ रह गए हैं। अगर यदि किसी मतदाता का नाम ड्राफ्ट लिस्ट में नहीं है तो वह 18 जनवरी ऑब्जेक्शन उठा सकता है। पश्चिम बंगाल में 58.20 लाख नाम कटे: पश्चिम बंगाल की नई मतदाता सूची में 58.20 लाख नाम काटे गए हैं। इससे पहले चुनाव आयोग ने 16 दिसंबर को पश्चिम बंगाल, राजस्थान, गोवा, लक्षद्वीप और पुडुचेरी की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी की थी। राजस्थान में भी 44 लाख नाम काटे गए हैं। पूरी खबर पढ़ें… 8. भारत ने लगातार 8वीं टी-20 सीरीज जीती: साउथ अफ्रीका को 5वें मैच में 30 रन से हराया भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 सीरीज 3-1 से जीत ली है। टीम ने शुक्रवार को खेले गए 5वें मैच में अफ्रीका को 30 रन से हराया। अहमदाबाद में 232 रन का टारगेट चेज रही साउथ अफ्रीका 20 ओवर में 8 विकेट पर 201 रन ही बना सकी। पंड्या ने 16 बॉल पर फिफ्टी लगाई: पंड्या ने 16 बॉल पर फिफ्टी पूरी की। यह भारत की ओर से टी-20 इंटरनेशनल में दूसरी सबसे तेज फिफ्टी है। टीम इंडिया की ओर से सबसे तेज फिफ्टी का रिकॉर्ड युवराज सिंह (12 बॉल) के नाम है। टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप, वनडे और टी-20 में जीत: आखिरी टी-20 के साथ साउथ अफ्रीका का 35 दिन का भारतीय दौरा समाप्त हो गया। इसकी शुरुआत 2 टेस्ट की सीरीज के साथ हुआ। इसमें साउथ अफ्रीका ने 2-0 से क्लीन स्वीप किया। फिर भारत ने वनडे सीरीज में 2-1 से और 5 मैचों की टी-20 सीरीज में 3-1 की जीत हासिल की। इस सीरीज का एक मैच कोहरे के कारण रद्द कर दिया गया। पूरी खबर पढ़ें… 🎭 आज का कार्टून ⚡ कुछ अहम खबरें हेडलाइन में… 1. नेशनल: महुआ मोइत्रा के खिलाफ CBI चार्जशीट दाखिल नहीं करेगी: दिल्ली हाईकोर्ट ने लोकपाल का आदेश रद्द किया; पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने का मामला (पढ़ें पूरी खबर) 2. नेशनल: सबसे ज्यादा लाइक किए 10 ट्वीट्स में 8 मोदी के: पुतिन को भगवद् गीता भेंट करने की पोस्ट की रीच 67 लाख रही, 2.31 लाख लाइक मिले (पढ़ें पूरी खबर) 3. नेशनल: प्रेमी के साथ गई बेटी तो घरवालों ने निकाली अर्थी: विदिशा में आटे से पुतला बनाया, चिता जलाई; पिता बोले- उसके फैसले से परिवार टूटा (पढ़ें पूरी खबर) 4. नेशनल: दिल्ली में लगातार छठे दिन हवा जहरीली, AQI 387: धुंध-कोहरे के कारण आज 152 फ्लाइट्स कैंसिल; कल 27 से ज्यादा उड़ानें रद्द हुईं (पढ़ें पूरी खबर) 5. नेशनल: लुधियाना नर्स हत्याकांड में मोबाइल ने खोले राज: बॉयफ्रेंड ने उसी के घर में रेप किया था; प्राइवेट पार्ट काटने पर होटल में मर्डर हुआ (पढ़ें पूरी खबर) 6. इंटरनेशनल: पुतिन बोले- यूक्रेन NATO में शामिल होने की जिद छोड़े: तभी शांति आएगी, संपत्ति जब्त करने पर कहा- यूरोपीय संघ चोरी नहीं, डकैती कर रहे (पढ़ें पूरी खबर) 7. बिजनेस: चांदी 2 लाख के ऊपर बरकरार, आज ₹1,053 सस्ती हुई: सोने की कीमत में 695 रुपए की गिरावट, ₹1,31,779/10g पहुंचा (पढ़ें पूरी खबर) 8. क्रिकेट: U-19 एशिया कप फाइनल में भारत-पाकिस्तान मुकाबला रविवार को: टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में श्रीलंका को हराया; आरोन जॉर्ज-विहान मल्होत्रा की फिफ्टी (पढ़ें पूरी खबर) 🗣️ बयान जो चर्चा में है… 😲 खबर हटके… हवा से उड़कर मुंह में घुसा पत्ता, थूकने पर जुर्माना इंग्लैंड में 86 साल के एक बुजुर्ग पर कचरा फैलाने के लिए करीब 30 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया। दरअसल बुजुर्ग व्यक्ति स्केगनेस शहर में एक पार्किंग लॉट से गुजर रहे थे। तभी हवा से उड़कर एक पत्ता उनके मुंह में घुस गया। उन्होंने जैसे ही पत्ते को थूका। वहां दो एनफोर्समेंट ऑफिसर आ गए और फाइन लगा दिया। इससे पहले अक्टूबर में एक महिला पर नाली में कॉफी गिराने पर जुर्माना लगा था। 📸 फोटो जो खुद में खबर है 🌟 भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं… 1. आज का एक्सप्लेनर- उस्मान हादी कौन, जिनकी हत्या से भड़का बांग्लादेश; हिंदू लड़के को मारकर निर्वस्त्र पेड़ पर लटकाया, भारत पर क्या आरोप लग रहे 2. ग्राउंड रिपोर्ट- राइफल लेकर आए, अगवा किया, पूछा- शाहरुख खान के रिश्तेदार हो:50 लोगों के साथ कंटेनर में ठूंसा, डेढ़ महीने कैद, कैसे सूडान से लौटे आदर्श 3. भास्कर इन्वेस्टिगेशन- किराये के सॉफ्टवेयर से 50 सेकेंड में तत्काल टिकट बुक: आप जितनी देर में IRCTC खोलते हैं, उतनी देर में एजेंट कैसे बुक कर रहे टिकट; पर्दाफाश 4. भास्कर एक्सप्लेनर- इजराइल ने ट्रम्प जैसे वर्ल्ड लीडर्स के सेक्स टेप बनवाए: जेफ्री ने आत्महत्या नहीं की, मरवाया गया; एपस्टीन सेक्स स्कैंडल की 5 कॉन्स्पिरेसी थ्योरीज 5. राजा का मर्डर प्री-प्लांड था…सोनम ने कहा- काम खत्म करो: हत्या के बाद बुर्का पहनकर शिलॉन्ग से इंदौर आई; चार्जशीट के दावे सबसे पहले भास्कर में 6. झोपड़पट्टी में बीता बचपन, पड़ोसी ने टीवी देखने से रोका: विपिन शर्मा ने ठाना एक दिन टीवी पर आऊंगा, ‘तारे जमीन पर’ से पहचान मिली 7. जरूरत की खबर- इलेक्ट्रिक ब्लैंकेट क्या है?: जानें यह कितना सेफ, ठंड में कैसे यूज करें, इस्तेमाल के दौरान न करें ये 7 गलतियां 8. ग्राउंड रिपोर्ट- अमीर फैला रहे प्रदूषण, CJI की बात में कितना दम: दिल्ली में 60% पॉल्यूशन कारों-कंस्ट्रक्शन-इंडस्ट्री से, गरीबों पर 9 गुना ज्यादा असर 9. यूट्यूबर से लैंबॉर्गिनी-मर्सिडीज समेत 10Cr की कारें जब्त: दुबई में शादी के बाद से ED की नजर थी; कभी साइकिल पर चलता था, अब करोड़ों की संपत्ति 🌍 करेंट अफेयर्स ⏳आज के दिन का इतिहास 📊 बाजार का हाल 🌦️ मौसम का मिजाज वृष राशि वालों की योजनाएं सफल होंगी। मिथुन राशि वालों को धन लाभ होगा। जानिए आज का राशिफल… आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप… मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें…