नमस्कार, कल की बड़ी खबर यूपी SIR से जुड़ी रही। राज्य में हर पांचवां वोटर लिस्ट से बाहर हो गया है। दूसरी बड़ी खबर बांग्लादेश में फिर एक और हिंदू की हत्या को लेकर रही। ⏰ आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर… 📰 कल की बड़ी खबरें… 1. यूपी SIR – हर पांचवां वोटर लिस्ट से बाहर, टोटल 2.89 करोड़ नाम कटे; 12.55 करोड़ वोटर बचे यूपी में SIR की ड्राफ्ट लिस्ट जारी हो गई है। इसमें 2.89 करोड़ (18 फीसदी) नाम कट गए हैं। इनमें 46.23 लाख मृत, 2.17 करोड़ लोग शिफ्टेड और 25.47 लाख डुप्लीकेट वोटर शामिल हैं। राज्य में पहले15.44 करोड़ वोटर थे, अब 12.55 करोड़ मतदाता बचे हैं। मतलब- हर पांचवां वोटर लिस्ट से बाहर हो गया है। लखनऊ सबसे ज्यादा नाम कटे: लखनऊ में सबसे ज्यादा 12 लाख, जबकि ललितपुर में सबसे कम 95 हजार लोगों के नाम कटे। जिन लोगों के नाम नहीं हैं, वे 6 फरवरी तक दावे-आपत्तियां कर सकते हैं। 6 मार्च को अंतिम सूची जारी होगी। 11 राज्यों में 3.67 करोड़ नाम कटे: यूपी से पहले 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की SIR ड्राफ्ट वोटर लिस्ट आ चुकी है। इनमें 3.67 करोड़ वोटर्स के नाम हटे हैं। पढ़ें पूरी खबर… 2. बांग्लादेश में 18 दिन में छठे हिंदू की हत्या, दुकानदार पर धारदार हथियार से हमला बांग्लादेश हिंदू दुकानदार शरत चक्रवर्ती मणि की हत्या कर दी गई। 40 साल के शरत किराना दुकान चला रहे थे। तभी रात को हमलावरों ने उन पर धारदार हथियार से हमला किया और फरार हो गए। अस्पताल जाते समय मणि की मौत हो गई। दरअसल, मणि ने 19 दिसंबर को फेसबुक पोस्ट में बांग्लादेश में बढ़ती हिंसा पर चिंता जताई थी। 18 दिनों में छठे हिंदू की हत्या का मामला: 5 जनवरी को ही एक हिंदू व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वहीं, 3 जनवरी को 44 साल की एक हिंदू विधवा महिला से गैंगरेप किया गया। आरोपियों ने रेप के बाद उसे पेड़ से बांधकर पीटा। आरोप है कि इस दौरान महिला के बाल काट दिए गए, उसके साथ मारपीट की गई और पूरी घटना का मोबाइल से वीडियो बनाया गया। पढ़ें पूरी खबर… 3. JNU में ‘मोदी-शाह तेरी कब्र खुदेगी’ के नारे, यूनिवर्सिटी बोली- आरोपी छात्र सस्पेंड होंगे दिल्ली के JNU में पीएम मोदी और अमित शाह के खिलाफ विवादित नारे लगाए गए। इसका 35 सेकेंड का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें छात्र ‘मोदी-शाह की कब्र खुदेगी, जेएनयू की धरती पर’ नारे लगाते और गाते दिखे। BJP प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने दावा किया है कि यह प्रदर्शन उमर खालिद और शरजील के समर्थन में हुआ। यह विरोध प्रदर्शन नहीं, बल्कि राष्ट्रविरोधी विचारधारा का प्रसार है। कांग्रेस बोली- यह गुस्सा जाहिर करने का तरीका है: वहीं JNU मैनेजमेंट ने कहा कि मामले में पहले ही FIR दर्ज की जा चुकी है। यूनिवर्सिटी को नफरत फैलाने वाली प्रयोगशाला नहीं बनने देंगे। दरअसल, एक दिन पहले 2020 दिल्ली दंगों की साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट ने उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से इनकार किया था। पढ़ें पूरी खबर… 4. चांदी एक दिन में ₹6087 बढ़कर ₹2.45 लाख पहुंची, सोना ₹1.37 लाख पर पहुंचा चांदी की कीमत अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई है। एक किलो चांदी की कीमत 7,725 रुपए बढ़कर 2,44,788 रुपए हो गई थी। वहीं, कारोबार बंद होने पर ये 6087 रुपए बढ़कर 2,43,150 रुपए पर आ गई। 2025 में चांदी की कीमत 1,44,403 रुपए (167%) बढ़ी है। सोना ₹492 महंगा हुआ: 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 492 रुपए बढ़कर 1,36,660 रुपए पर पहुंच गया है। सोना 29 दिसंबर 2025 को 1,38,161 रुपए के ऑल टाइम हाई पर पहुंचा था। 2025 में सोने की कीमत 57,033 रुपए (75%) बढ़ी है। पढ़ें पूरी खबर… 5. बच्ची का रेप कर हाथ तोड़ने वाले को फांसी की सजा, बांदा में जज बोले- दम टूटने तक फंदे पर लटकाओ बांदा में 5 साल की बच्ची से रेप और दरिंदगी करने वाले को कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई है। जज ने फैसला सुनाते हुए कहा- इसे तब तक फंदे पर लटकाया जाए, जब तक इसका दम न टूट जाए। फास्ट ट्रैक कोर्ट ने चार्जशीट दाखिल होने के महज 56 दिनों में ये फैसला सुनाया। टॉफी दिलाने के बहाने बच्ची को ले गया: 25 जुलाई, 2025 को आरोपी ने मासूम को टॉफी देकर अपने घर में ले गया। वहां बच्ची से दरिंदगी की। उसका बायां हाथ तोड़ दिया। उसकी जीभ और गाल में दांतों से काटा। मासूम का प्राइवेट पार्ट बुरी तरह से डैमेज हो गया था। पुलिस ने वारदात के 5 घंटे के भीतर आरोपी के पैर में गोली मारकर उसे पकड़ा था। पढ़ें पूरी खबर… 6. कांग्रेस ने मोदी-ट्रम्प का AI VIDEO पोस्ट किया, लिखा- मोदी के डर का खामियाजा देश भुगत रहा कांग्रेस ने कहा कि PM मोदी का खामियाजा पूरा देश भुगत रहा है। पार्टी ने X पर मोदी और ट्रम्प का AI जनरेटेड वीडियो पोस्ट किया है। इसमें मोदी, ट्रम्प से डरे हुए नजर आ रहे हैं और कह रहे हैं कि जैसा-जैसा आप बोलेंगे मैं वैसा-वैसा कंरूगा। कांग्रेस के वीडियो की पूरी स्क्रिप्ट वीडियो की शुरुआत में मोदी, ट्रम्प को कॉल लगाते हुए बोलते है- हैलो, ट्रम्प जी, कैसे हो आप जवाब में ट्रम्प बोलते है- मोदी मैं तुमसे नाराज हूं। मोदी- लेकिन ट्रम्प आप नाराज क्यों हैं? जैसा-जैसा आपने बोला मैंने वैसा ही किया… सीजफायर कराया, रूस से तेल लेना कम कर दिया। ट्रम्प- तुम जानते हो मुझे खुश करना तुम्हारे लिए कितना जरूरी है। अगर तुमने मेरी बात नहीं मानी, तो मैं टैरिफ बढ़ा दूंगा। मोदी- नहीं मालिक जैसा-जैसा बोलेंगे मैं वैसा-वैसा करूंगा। जनता पर बोझ लाद दूंगा। बस आप मुझसे खुश हो जाएं और कुछ नहीं चाहिए। खड़गे बोले- मोदी ट्रम्प के आगे क्यों झुक रहे: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा- मैं नहीं समझ पा रहा कि मोदी ट्रम्प के सामने क्यों झुक रहे हैं। यह देश के लिए ठीक नहीं है। आपको देश के लिए खड़ा होना चाहिए। देश ने आपको प्रधानमंत्री सिर हिलाने के लिए नहीं चुना। ट्रम्प बोले- मोदी मुझसे नाखुश: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने कहा कि अपाचे हेलिकॉप्टर की वजह से भारत कई सालों से मेरे पास आ रहा था। भारत ने 68 अपाचे हेलिकॉप्टरों का ऑर्डर दिया था। इसके बाद मोदी खुद मुझसे मिलने आए। वह मेरे पास आए और बोले- सर, क्या मैं आपसे मिल सकता हूं? और मैंने कहा- हां। ट्रम्प ने आगे कहा कि PM मोदी मेरे अच्छे दोस्त हैं, लेकिन भारत पर लगाए गए 50% टैरिफ से खुश नहीं हैं। यह बात PTI ने बताई है। पढ़ें पूरी खबर… 🎭 आज का कार्टून ⚡ कुछ अहम खबरें हेडलाइन में… 🗣️ बयान जो चर्चा में है… 😲 खबर हटके… राजस्थान के कोटा में चोरी करने घुसा चोर किचन के एग्जॉस्ट फैन के छेद में फंस गया। मकान मालिक खाटूश्याम दर्शन के लिए गए थे। जब वो लौटे तो चोर फंसा दिखा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मशक्कत कर चोर को बाहर निकाला और गिरफ्तार किया। 📸 फोटो जो खुद में खबर है 🌟 भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं… 🌍 करेंट अफेयर्स ⏳आज के दिन का इतिहास 📊 बाजार का हाल 🌦️ मौसम का मिजाज कर्क राशि के लोगों को रुका हुआ पैसा मिल सकता है। सिंह राशि वालों को पुरानी टेंशन से छुटकारा मिलेगा। जानिए आज का राशिफल… आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप… मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें…