मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:BLO की सोते-सोते मौत, मंत्री की जीभ खींचने पर 5.51 लाख इनाम; सरकार ने माना- एयरपोर्ट्स पर हुए साइबर हमले

नमस्कार, कल की बड़ी खबर संसद के शीतकालीन सत्र की रही। सरकार ने राज्यसभा में माना कि पिछले दिनों देश में कई एयरपोर्ट पर साइबर हमले हुए। वहीं, दूसरी खबर यूपी सरकार के मंत्री संजय निषाद से जुड़ी है। उनकी जीभ खींचने पर करणी सेना के जिलाध्यक्ष ने इनाम की घोषणा की। ⏰ आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर.. 📰 कल की बड़ी खबरें… 1. सरकार ने माना- देशभर के एयरपोर्ट्स पर साइबर अटैक हुए, विमानों को गलत सिग्नल मिले सरकार ने संसद में माना कि बीते दिनों देशभर के कई एयरपोर्ट पर GPS स्पूफिंग और सिग्नल से छेड़छाड़ की घटनाएं हुईं हैं। इसका असर 800 से ज्यादा डोमेस्टिक और इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर पड़ा। फ्लाइटस ऑपरेशन 12 घंटे से ज्यादा प्रभावित रहा। यह घटना 7 नवंबर को हुई थी। एडवांस साइबर सिक्योरिटी पर काम: केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू ने राज्यसभा में बताया कि वैश्विक स्तर पर रैनसमवेयर-मैलवेयर अटैक का खतरा बढ़ा है। एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) अपने IT और क्रिटिकल इंफ्रास्ट्रक्चर की सेफ्टी के लिए एडवांस साइबर सिक्योरिटी अपना रहा है। पूरी खबर पढ़ें… 2. अखिलेश ने कहा- BLO की मौतें क्या ड्रामा है, इमरान मसूद बोले- मोदी के पास जड़ी-बूटी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘विपक्ष के ड्रामा न करने’ वाले बयान पर अखिलेश यादव ने कहा- ड्रामा कौन कर रहा है, सब जानते हैं। ये जो बीएलओ की जानें जा रही हैं, ये भी ड्रामा है क्या? भाजपा पुलिस के साथ मिलकर ड्रामा करती है। मतदाताओं पर पिस्तौल लगा देती है। उसका मुकाबला कोई नहीं कर सकता। वहीं, कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा, PM मोदी देश के लोगों पर ऐसी कौन सी जड़ी-बूटी डालते हैं कि वे एंटी-इनकंबेंसी को हराकर चुनावों में और मजबूत होकर उभर रहे हैं। यह EVM और इलेक्शन कमीशन का चमत्कार है। संभल में सोते-सोते BLO की मौत संभल में SIR ड्यूटी में लगे सहायक बीएलओ अरविंद कुमार (40) की सोते-सोते मौत हो गई। सोमवार तड़के 4 बजे टीचर की पत्नी उन्हें जगाने कमरे में गईं। काफी देर कोशिश के बाद भी वह नहीं उठे तो परिवार वाले उन्हें अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रदेश में अब तक 8 बीएलओ की मौत हो चुकी है। इससे पहले 3 BLO ने सुसाइड किया, 3 की हार्ट अटैक से और एक की ब्रेन हेमरेज से मौत हुई थी। पूरी खबर पढ़ें… 3. मंत्री निषाद की जीभ खींचने पर 5.51 लाख इनाम, करणी सेना जिलाध्यक्ष बोले- सिर अलग कर दूंगा यूपी के मंत्री संजय निषाद की जुबान खींचकर लाने वाले को करणी सेना ने 5 लाख 51 हजार रुपए के इनाम का ऐलान किया है। बलिया के करणी सेना जिलाध्यक्ष कमलेश सिंह ने कहा- अगर मेरे सामने मंत्री संजय निषाद आ गए तो राख लगाकर उनकी जुबान खींच लूंगा। अगर नौजवान कोई उनकी जुबान खींचकर लाता है कि उसे 5 लाख 51 हजार का इनाम दूंगा। दरअसल, बलिया के बासडीह में मंत्री निषाद ने कार्यकर्ता सम्मेलन में 29 नवंबर को कहा था कि बलिया के लोग अंग्रेजों के दलाल थे। यहां दलाली सिस्टम अभी भी चल रहा है। इसलिए यह जिला बर्बाद है। ‘ संजय निषाद ने टिकट बेच कर दलाली की’ बलिया के करणी सेना जिलाध्यक्ष कमलेश सिंह ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा- जो व्यक्ति खुद टिकट बेचकर पैसे कमाता है और निषाद वंश को गुमराह कर दलाली करता है, वह बलिया जैसे ऐतिहासिक जनपद को ‘दलाल’ कह रहा। निषाद वंश को बेचकर संजय निषाद अपने परिवार को पाल रहा है। यह वही ‘बागी बलिया’ है, जिसने 1942 में ही खुद को आजाद घोषित कर दिया था। मंगल पांडे, चित्तू पांडे तथा स्वर्गीय चंद्रशेखर जैसे महान व्यक्तित्व इस धरती से जुड़े हैं। पूरी खबर पढ़ें… 4. अब हर मोबाइल में होगा साइबर सिक्योरिटी एप, चोरी हुए फोन का पता लगाएगा, फ्रॉड से बचाएगा अब हर नए स्मार्टफोन में साइबर सिक्योरिटी एप ‘संचार साथी’ पहले से डाउनलोड मिलेगा। सरकार ने सभी मोबाइल कंपनियों को 90 दिन का समय दिया गया है। इस एप को यूजर्स डिलीट या डिसेबल नहीं कर सकेंगे। पुराने फोन पर सॉफ्टवेयर अपडेट के जरिए यह एप इन्स्टॉल हो जाएगा। यूजर्स को क्या फायदा मिलेगा: चोरी का फोन होने पर IMEI चेक करके तुरंत ब्लॉक कर सकेंगे। फ्रॉड कॉल रिपोर्ट करने से स्कैम कम होंगे, लेकिन एप डिलीट न होने से प्राइवेसी ग्रुप्स सवाल उठा सकते हैं। भविष्य में एप और फीचर्स जुड़ सकते हैं, जैसे बेहतर ट्रैकिंग या AI बेस्ड फ्रॉड डिटेक्शन। पूरी खबर पढ़ें… 5. शीतकालीन सत्र शुरू: पीएम बोले- सदन में ड्रामा न हो, विपक्ष का SIR मुद्दे पर हंगामा संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो गया है। पीएम मोदी ने सत्र शुरू होने से पहले विपक्ष से संसद चलने देने की अपील की। पीएम ने कहा कि विपक्ष बिहार चुनावों में हार के कारण बेचैन नजर आ रहा है। ड्रामा करने के लिए बहुत जगह है, जिसे ड्रामा करना है करे। यहां ड्रामा नहीं, डिलीवरी होनी चाहिए। विपक्ष SIR पर चर्चा के लिए अड़ा: दोनों सदनों में SIR और वोट चोरी के आरोप के मुद्दे पर हंगामा हुआ। विपक्ष चर्चा के लिए अड़ा है। इस बीच संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने राज्यसभा को बताया कि सरकार SIR और चुनावी सुधारों पर चर्चा के लिए तैयार है। विपक्ष से अपील कि वह इस पर कोई समय सीमा न थोपें। लोकसभा में वंदे मातरम् पर 10 घंटे चर्चा संभव: वंदे मातरम के 150 साल पूरे होने पर सरकार सदन में वंदे मातरम् पर 10 घंटे चर्चा करा सकती है। यह बहस गुरुवार-शुक्रवार को हो सकती है। पीएम मोदी खुद इसमें हिस्सा ले सकते हैं। 30 सितंबर को राज्यसभा की बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में सत्तारूढ़ दल के कई सदस्यों ने इस चर्चा का प्रस्ताव रखा था। पूरी खबर पढ़ें… 6. चांदी एक दिन में ₹10,821 महंगी हुई, सोना ₹2,209 बढ़कर ₹1.29 लाख प्रति 10 ग्राम सोने-चांदी के दाम तेजी से बढ़ रहे हैं। 10 ग्राम सोना 2,209 रुपए महंगा होकर 1,28,800 रुपए पर पहुंच गया है। वहीं, चांदी 10,821 रुपए महंगी होकर 1,75,180 रुपए पर पहुंच गई। इससे पहले चांदी की कीमत 1,64,359 रुपए प्रति किलोग्राम थी। इस साल चांदी ₹89,163 महंगी हुई: इस साल अब तक सोने की कीमत 52,638 रुपए बढ़ी है। वहीं चांदी का भाव भी 89,163 रुपए बढ़ गया है। 31 दिसंबर 2024 को एक किलो चांदी की कीमत 86,017 रुपए थी, जो अब 1,75,180 रुपए प्रति किलो हो गई है। पूरी खबर पढ़ें… 🎭 आज का कार्टून ⚡ कुछ अहम खबरें हेडलाइन में… 🗣️ बयान जो चर्चा में है… 😲 खबर हटके… गोलगप्पा खाने को मुंह खोला, फिर बंद ही नहीं हुआ उत्तर प्रदेश के औरैया में गोलगप्पा खाते समय एक महिला का जबड़ा लॉक हो गया। उसने जैसे ही गोलगप्पा खाने के लिए मुंह खोला, मुंह खुला ही रह गया। महिला ने मुंह बंद करने का प्रयास किया। लेकिन बंद नहीं हुआ। इसके बाद महिला दर्द से छटपटाने लगी तो लोग उसे अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने इलाज के बाद जबड़े को बैठाया है। महिला की हालत अब स्थिर है। पूरी खबर पढ़ें… 📸 फोटो जो खुद में खबर है 🌟 भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं… 1. आज का एक्सप्लेनर- ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने 62 की उम्र में शादी की; बिन ब्याही मां के बेटे, 46 साल में पिता को खोज निकाला था 2. ‘रेप विक्टिम बेटी को कमरे में ले गए, छेड़छाड़ की‘: क्या जेल जाएंगे पूर्व CM येदियुरप्पा, सीक्रेट वीडियो-CCTV मिला; वकील बोले- सियासी साजिश 3. मंडे मेगा स्टोरी- पुतिन का मल-मूत्र भी उठा ले जाते हैं बॉडीगार्ड: किले जैसी सुरक्षित कार, खाने की जांच के लिए लैब; पुतिन का पूरा सिक्योरिटी प्रोटोकॉल 4. उदित नारायण @70, कुमार सानू से कड़ा मुकाबला: म्यूजिक इंडस्ट्री में अकेले राज करने का था इरादा; किसिंग की वजह महिला फैंस की दीवानगी बताई 5. स्पॉटलाइट-वाइफ को खिलौना बताने वाले गिरिधर,जगद्गुरु रामभद्राचार्य कैसे बने: उपाध्याय, चौबे को कहा था नीच ब्राह्मण, दक्षिणा में किससे मांगे PoK, देखें वीडियो 6. जरूरत की खबर- बाजार में मिल रहा मिलावटी भुना चना: खाने से बढ़ता कैंसर का रिस्क, कैसे पहचानें, एक्सपर्ट से जानें सभी सवालों के जवाब 7. फिजिकल हेल्थ- क्या मसल्स में रहता है दर्द: हो सकता है मायल्जिया, इन 8 संकेतों से पहचानें, डॉक्टर से जानें मैनेजमेंट के 9 टिप्स 8. PAN-आधार लिंक करने की डेडलाइन इस महीने खत्म हो रही: लोन सस्ते हो सकते हैं, कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम 10 रुपए घटे; 6 बदलाव 🌍 करेंट अफेयर्स ⏳आज के दिन का इतिहास 📊 बाजार का हाल 🌦️ मौसम का मिजाज तुला राशि वालों के रुके काम पूरे होंगे, किस्मत का साथ मिलेगा। कुंभ राशि वालों के इनकम सोर्स बढ़ेंगे। जानिए आज का राशिफल… आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप… मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें…