लखनऊ के बड़ा इमामबाड़ा में ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड का महाअधिवेशन हुआ। इसमें नेपाल-बांग्लादेश के अलावा देशभर से 2000 लोग पहुंचे। इस दौरान जम्मू-कश्मीर के मौलाना आगा सैय्यद अब्बास रिजवी ने कहा- हमारे जवानों को भारत माता की जय और वंदे मातरम् के नाम पर डराया जाता है। आप लोग आंख की रोशनी से हिंदुस्तान को देखते हो, हम दिल की रोशनी और मोहब्बत की आंखों से भारत को देखते हैं। पाकिस्तान में शिया मुस्लिमों के साथ जो सलूक किया जा रहा है, वही यहां भी हो रहा है। 7 करोड़ की हमारी आबादी है। इसके बाद भी हमारा प्रतिनिधित्व केंद्र और राज्य सरकारों में नहीं है। महाअधिवेशन की अध्यक्षता ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना सैय्यद मेहंदी ने की। इसमें शिया मुसलमानों की वर्तमान स्थिति, उनके अधिकारों और वक्फ संपत्तियों की सुरक्षा जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। महाअधिवेशन करीब 4 घंटे तक चला। बड़ा इमामबाड़ा पर्यटकों के लिए आज शाम 4.30 बजे तक बंद रहा। ‘यूपी में योगी बाबा हैं, मौलाना साहब यह न भूलें’
बलिया से भाजपा विधायक केतकी सिंह ने जम्मू-कश्मीर के मौलाना आगा सैयद अब्बास रिजवी के बयान पर पलटवार किया। दैनिक भास्कर से बातचीत में कहा- अगर भारत में रहना है तो राष्ट्रगान, राष्ट्रगीत और राष्ट्रध्वज का सम्मान करना ही पड़ेगा। आपके पास कोई विकल्प नहीं है। मौलाना साहब यह न भूलें कि उत्तर प्रदेश में फिलहाल योगी बाबा हैं। ज्यादा दूर न जाएं, बरेली में एक मौलाना साहब को बहुत ज्ञान आया था। उन्होंने ज्ञान बघारने का प्रयास किया, लेकिन योगी बाबा ने सारा ज्ञान ठंडा कर दिया। मुझे लगता है कि इस तरह का ज्ञान समाज में नहीं देना चाहिए। महाअधिवेशन की पल-पल की जानकारी के लिए लाइव ब्लॉग से गुजर जाइए…
बलिया से भाजपा विधायक केतकी सिंह ने जम्मू-कश्मीर के मौलाना आगा सैयद अब्बास रिजवी के बयान पर पलटवार किया। दैनिक भास्कर से बातचीत में कहा- अगर भारत में रहना है तो राष्ट्रगान, राष्ट्रगीत और राष्ट्रध्वज का सम्मान करना ही पड़ेगा। आपके पास कोई विकल्प नहीं है। मौलाना साहब यह न भूलें कि उत्तर प्रदेश में फिलहाल योगी बाबा हैं। ज्यादा दूर न जाएं, बरेली में एक मौलाना साहब को बहुत ज्ञान आया था। उन्होंने ज्ञान बघारने का प्रयास किया, लेकिन योगी बाबा ने सारा ज्ञान ठंडा कर दिया। मुझे लगता है कि इस तरह का ज्ञान समाज में नहीं देना चाहिए। महाअधिवेशन की पल-पल की जानकारी के लिए लाइव ब्लॉग से गुजर जाइए…